मंगलवार, मार्च 31, 2009

कैसे करते टिप्पणी ?

नमस्कार !
मंगलमय चिट्ठाचर्चा में आपका हार्दिक स्वागत है !

धीरू सिंह जी के दरवार में पहुँचे तो देखा बडी़ जबरदस्त बहस चल रही है . बहस का मुद्दा है कि यह वरुण गाँधी हिंदू कब से हो गए ? बहस की शुरुआत करते हुए धीरू सिंह कहते हैं :
एक सवाल यह वरुण गाँधी हिंदू कब से हो गए ? स्वर्गीय फिरोज गाँधी के वंशज हिंदू कैसे हो सकते है , स्व० फिरोजगाँधी ने तो कभी हिंदू धर्म स्वीकार ही नही किया इसका कोई प्रमाण भी नही ।एक बेतुका प्रश्न खाली बैठे दिमाग मे आ गया । भारत मे पुरूष का धर्म ही स्त्री का धर्म माना जाता है । और स्व० फिरोज पारसी समुदाय से थे इसलिए उनके पुत्र और पौत्र भी पारसी ही होंगे न की हिंदू । यह तो रही दिमागी हलचल इसका उत्तर आप ही लोग सुझायेंगे ।या भाजपा का सदस्य होना ही हिंदू होना मान लिया जाता है ? विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल का प्रमाण पत्र ही हिंदूहोने का एकमात्र साधन है या मुसलमानों को गाली देना या मार काट की बात करना ही हिंदू होना मान लिया जाए ?
यूँ तो हमने बहस में हिस्सा नहीं लिया , पर अपनी राय आपके कान में बताए देते हैं कि पहले तो धीरू जी ने वरुण को हिन्दू मान ही लिया है सिर्फ़ यही पूछा है कि कब से हुए ? दूसरे जब धीरू सिंह जी ने फ़िरोज गाँधी को स्वर्गीय मान ही लिया तो बहस की गुंजाइश खत्म ! क्योंकि स्वर्ग पर तो हिन्दुओं का एकाधिकार है उसमें गैर हिन्दू कैसे जा सकता है ? हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि जब गैर मुसलमान अल्लाह नहीं कह सकते तो गैर हिन्दू स्वर्ग कैसे जा सकता है ?


फ़िर भी बहस जारी है देखिए आँखों देखा हाल :


PN Subramanian
:धीरू जी आपने तो हमारा पारसियों के ऊपर लेख पढ़ा ही है. यदि कोई पारसी किसी अन्य धर्म की स्त्री से शादी कर ले तब भी वह स्त्री या उसके बच्चे पारसी नहीं बन सकते. अब आप अपना गणित लगा लो.

dhiru singh {धीरू सिंह} : और हिन्दुओं मे यह है जिस धर्म मे लड़की शादी करती है वह उसी धर्म की हो जाती है

बेनामी-१ :अगर हिन्दू से आपका मतलब सनातन धर्म है, तो वरुण और हर वो कोई भारतीय जो अलग से कोई पंथ नहीं स्वीकारता या उसका जन्म किसी अलग पंथ मानने वाले घर में नहीं हुआ है तो वो हिन्दू ही होगा . चूँकि पारसी से शादी करके भी कोई पारसी में कनवर्ट नहीं हो सकता इसलिए इन्दिरा गाँधी हिन्दू ही मानी जाएँगी .

बेनामी-२ : फिरोज को गांधी सरनेम गांधी ने अपना पुत्र घोषित करके दिया था . क्या गांधी हिन्दू नहीं थे? इन्दिरा, राजीव, संजय को दफनाया गया था या जलाया गया था?वैसे आपने खुद ही स्वीकार कर लिया है कि आपका प्रश्न बेतुका है खाली दिमाग की उपज है

बेनामी-३ : खाली दिमाग शैतान का घर होता है .

बेनामी-४ : वरुण कतई हिन्दू नहीं हैं, हमलावरों का विरोध करना हिन्दू होना कतई नहीं है, सिर्फ वही हिन्दू है जो हमलावरों का विरोध न करें, हमारे यहां गौरी, गजनवी, अंग्रेज आये, हमने कहां विरोध किया, इसी लिये तो हम हिन्दू है, अभी भी कितने सेकूलरिये फटफटाते रहते हैं क्या हम हिन्दू लोग किसी को कुछ कहते हैं, हिन्दू वह है जो एक गाल पर चांटा खाकर दूसरा गाल आगे कर दे, वरुण तो चांटा मारने वाले के हाथों को तोड़ने की बात करता है फिर वो हिन्दू कहां से हुआ?अपसे पूर्ण सहमति। वरुण कहता है कि हमलावर हाथों को काट लिया जायेगा, इसलिये वह कतई हिन्दू नहीं है। हमलावरों का विरोध करना तो नकारात्मक ऊर्जा है, हिन्दू तो बेचारात्मक ऊर्जा से लबालब है

Smart Indian - स्मार्ट इंडियन : मज़ा आ गया, साधारण से सवाल पर असाधारण टिप्पणियाँ देखकर. अब मेरे दो शब्द - कम से कम भारत जैसे उदारवादी देश में तो हर व्यक्ति को अपनी विचारधारा, जीवन शैली और धर्म खुद चुनने की आज़ादी होनी ही चाहिए. वरुण गांधी भी इस दायरे से बाहर नहीं हैं. वैसे आपकी यह धारणा भी १००% सही नहीं है कि भारत भर में पितृ सत्तात्मक अवधारणा है और तीसरे - जैसा कि पहले कई लूगों ने कहा है, इंदिरा गांधी का कभी भी पारसी धर्म में परिवर्तन नहीं हुआ और न ही उनकी संतति का.

राज भाटिय़ा : अरे नेहरू भी कहां पंडित थे ? यह लेख आप सुरेश जी के ब्लांग पर पढ सकते है, नेहरु के दादा एक मुस्लिम थे.... ओर सोनिया भी क्या हिन्दु है ??? बहुत ही सुंदर सवाल ??

sameer : धर्म एक तरह की संस्कृति और विचार धारा है , यदि कोई व्यक्ति हिन्दू से मुसलमान बनना चाहे तो बन सकता है , यदि वरुण अपने को हिन्दू मानते हैं और उनके क्रियाकलाप हिन्दुओं की तरह हैं तो वह हिन्दू ही हैं, और आप जानते हैं कि भारत, पाकिस्तान, बंग्लादेश के ९०% मुसलमान हिन्दू से मुस्लिम बने हैं तो क्या आप उन्हें भी हिन्दू कहेंगे, जबकि ये सवाल उनसे ही पूछिए तो अच्छा है .

वरुण के विषय में और ज्यादा पढने के लिए आप N. S. विनोद का लेख पढ़ सकते हैं : राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वरुण खतरा कैसे!


मुलायम सिंह ने भी कहा है कि वरुण देशद्रोही नहीं है :
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वरुण गांधी पर एनएसए लगाये जाने के बाद पहली बार किसी बड़े नेता खुलकर उनके पक्ष में बयान दिया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने वरुण गांधी पर एनएसए लगाये जाने को गलत बताते हुए कहा है कि वरुण गांधी कोई देशद्रोही नहीं है कि उनके ऊपर एनएसए लगाया जाए.



इस अवसर को वीरेन्द्र शर्मा जी ने अफज़ल गुरु और वरुण फिरोज़ गाँधी के बीच समानताएँ और असमानताएँ तलाशने हेतु उचित पाया !


आप अगर देश के अतिशुभचिन्तक हैं तो भी यह सब पढकर आपका चिन्ता करना अनिवार्य नहीं है क्योंकि यह सब तो चुनावों के मौसम की रौनकें हैं जी . अन्यथा पब्लिक को पता कैसे चलेगा कि चुनाव आगया है . यहाँ पहले ही मतदान का रोना रहता है . वैसे चुनाव की रौनकें अब हाईटेक हो चली हैं . पता चला है कि आडवाणी के प्रचार के लिए बीजेपी ने ८५० की वर्ड गूगल सेठ से बैशाख के उधार खरीदे हैं ! आडवाणी का बिलाग तो खैर पहले से ही है ! पर संजीत त्रिपाठी की मानें तो और भी नेता बिलागिंग के सहारे अपनी नैया पार लगाने के जुगाड़ में हैं !



अब पेश हैं कुछ दोहे :



कैसे करते टिप्पणी, राज देउ बतलाय
हमको भी कुछ मिल सकें ऐसा करें उपाय

गौरमिन्ट ने गौर कर, वेतन दिया बढा़य
पर अचार की संहिता दूर खडी मुसकाय

ताऊ जी कविता लिखें, नारी का गुणगान
जो पूजेंगे नारियाँ होंगे वही महान

नारद मुनि जी सीख का किस्सा रहे सुनाय

पर हम कुछ समझे नहीं रहे किधर ये जाय


जब दो ब्लागर मिल गए, बीच मरीना बीच

लहरें भी खुश हो रहीं, रहीं मित्रता सींच




चलते-चलते :


फ़िर फ़टा पजामा डबलपुरी, दिख गया नहीं जो दिखना था
फ़िर एक बार कोई ब्लागर, लिख गया नहीं जो लिखना था
अति रौनक शहर डबलपुर में यह मौसम चूँकि चुनावों का
पहले हो मारकाट जमकर तब ही इलाज हो घावों का
जब संकट में इज्जत देखी तो शहर प्रेम फ़िर जाग गया
जब नाव डूबती देखी तो मल्लाह कूदकर भाग गया

शनिवार को चेन्नई के मरीना बीच पर प्रशान्त प्रियदर्शी से मुलाकात हुई तो पहली बार किसी ब्लागर को साक्षात देखने का सुअवसर था ! उनके बारे में कम शब्दों में कहा जाय तो वे यथा नाम तथा गुण हैं . इतनी विनम्रता मैंने शायद ही किसी में देखी होगी ! पर कल जानकर अफ़सोस हुआ कि प्रशान्त के पैर में फ़िर से चोट लग गयी ! उनकी चोट जल्दी ठीक हो जाय यही कामना है !

Post Comment

Post Comment

30 टिप्‍पणियां:

  1. चर्चा अच्छी है पर कह रहा हूँ अभी कहाँ भाग गए थे भैय्या जी हा हा . बहुत दिनों में आये स्वागत है . भागते वो है जो गलत होते है . डबलपुर लगता है आपके शहर के आसपास ही है या आपका मोहल्ला ही है . आपको बहुत याद आता है .

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह भतीजे वाह , बडी शानदार चर्चा की सूबह सूबह आज तो. बस ऐसे ही मस्त लिखना भी शुरु कर दो भाई.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  3. छुटकी/छटंकी चर्चा। वरुण परिक्रमा करके सब निपटा दिये। दोहे कुछ और होने चाहिये थे। ये मन मांगे और!

    जबलपुर/डबलपुर पढ़कर हम इंतजार कर रहे थे कि अब बबुआ फ़िर हड़काये जाओगे लेकिन महेन्द्र मिश्रजी आत्मीय टिप्पणी ने हमारी आशाओं पर तुषारापात कर दिया। बहुत अच्छा लगा।

    पीडी से हमारी भी बातें होती रहती हैं अक्सर। अनिल पुसदकरजी ने एक लेख भी लिखा था पीडी के बारे में-http://anilpusadkar.blogspot.com/2009/03/blog-post_24.html

    पीडी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और विवेक सिंह की सारी पोल पट्टी खोल दी। http://prashant7aug.blogspot.com/2009/03/blog-post_30.html

    बहरहाल मजा आया चर्चा बांचने में। बोल बजरंग बली की जय!

    जवाब देंहटाएं
  4. अनूप जी
    आपकी टीप पढ़कर अच्छा लगा . हमारी फितरत में हड़काना नहीं लिखा है .. यदि स्नेह का वातावरण बना रहे तो ब्लागिंग का आनंद ही कुछ और होता है . आभार अनूप जी आपका .

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. आजकी चलते चलते और दोहे बहुत बेहतरीन रहे

    जवाब देंहटाएं
  7. आवा आवा टंकीरूढ़ बिलॉगर..

    बड़ी सुंदर चर्चा किए हो.. दो चार ब्लॉग क़ी तफ़री करके आते है..

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह विवेक जी मज़ा आ गया चर्चा पढकर।पीडी से मिलने का असर भी दिखने लगा है।ईश्वर उसे पैर की चोट से जल्द छुट्कारा दिलाये।

    जवाब देंहटाएं

  9. मुझे लग रहा था, कि आज कुछ होने वाला है,
    औत्र लो, हो भी गया ।
    चि० विवेक सिंह प्रगट होय रैले है, भाई !
    महेन्द्र ने शामिल होकर आनन्द ला दिया..
    चलो, सूर्य के उत्तरायण रहते ही यह सब हो गया ।
    आज तो मैं एक पोस्ट भी लिखूँगा ! चि० विवेक जी, आपकी वज़ह से लोगों को मेरी पोस्ट झेलनी पड़ेगी, यह मेरा डिस्क्लेमर है !

    फ़िरोज़ गाँधी के गाँव रायबरेली में रहता हूँ, इसलिये वरूण पर कुछ न कह पाऊँगा, वैसे भी बहस बेमानी है..
    वरूण ने जो भी कहा, एक वक्ता के रूप में नहीं बल्कि प्रवक्ता के रूप में ही कहा है । यहाँ धर्म उनका ठहरा.. चाणक्य सूत्र !
    शत्रु का शत्रु.. हमारा मित्र 'यह उनका धर्म है !
    धर्म तो जनता का होता है, ताकि लकड़बग्घे उनकी छँटाई करके अलग अलग बाड़ों में अपनी सुविधानुसार रख सकें ।

    पर, सेक्यूलर चरित्र के एक परिवार के लड़के का पकिस्तानी छात्र से मुठभेड़ का परिणाम.. इतने वर्षों तक इतनी शिद्दत से देश को चाटेगा ?
    ठीक कहा.. इन्क्रेडिबल इण्डिया !



    चि० = चिरंजीव.. चिट्ठाकार इत्यादि,
    पर चिकना कदापि नहीं, ब्लागर को हमेशा खुरदुरा होना माँगता !

    जवाब देंहटाएं
  10. वरुण न हिन्दु है न कोई और धर्म के.. कवि इकबाल की बात वो भूल गये..

    "महजब नहीं सिखता आपस में बैर रखना......’

    जवाब देंहटाएं
  11. हमने तो ऐसा सोचा था, के अबके तुम स्थिर आए
    उसको ही कुदा भगाय रहे, जिसके कहने पर फिर आए
    पर खैर चलो आ ही गए हो, तो बातें मीठी ही करना
    इस डबलपूर की खाई में, तुम प्यारे अब ना ही गिरना
    जब नाव डूबती हो भाई, तो कूद ही जाना लाज़िम है
    बावक्त चेत जाता है जो, वो ही कहलाता आलिम है

    आपका बहुत बहुत स्वागत है विवेक भाई। अनूपजी को आपसे बहुत सहारा मिलता है। हमें इस बात की बेहद ख़ूशी है कि आपने हमारा मान रखा और हमारे एक बार कहने पर ही ब्ला॓गजगत की शोभा बढ़ा दी।

    जवाब देंहटाएं
  12. फ़िर फ़टा पजामा डबलपुरी, दिख गया नहीं जो दिखना था
    फ़िर एक बार कोई ब्लागर, लिख गया नहीं जो लिखना था
    अति रौनक शहर डबलपुर में यह मौसम चूँकि चुनावों का
    पहले हो मारकाट जमकर तब ही इलाज हो घावों का
    जब संकट में इज्जत देखी तो शहर प्रेम फ़िर जाग गया
    जब नाव डूबती देखी तो मल्लाह कूदकर भाग गया
    कविता की दृष्टि में सब श्रेष्ठ कविता
    पुनरागमन पर हार्दिक बधाइयां
    नाव / नाविक/ दंगा फसाद /जबलपुर डबलपुर/खटराग/कुंठा कीर्तन
    सब कुछ भूल जाएंगे लोग अब-जब "अपनका भाई" आ चुका है
    बिना आपके सूना पन तो दिख रहा था महसूस भी हुआ
    वैसे अपन जे बात जानते रए हैं कि:-"जहाज़ का पंछी ....जहाज पे ही आता है "
    पर आप बहुत देर बाद लौटे खटराग के लाभ में इस "वापसी"को शामिल करता हूँ
    स्वागत ह्रदय से मन से शब्दं से चिंतन से अब न जाने के स्नेहिल "आदेश के साथ "
    गिरीश

    जवाब देंहटाएं
  13. प्रशान्त के पैर में फ़िर से चोट लग गयी .........
    ....यह खबर मेरे लिए भी पीडाजन्य है .
    और इसी निश्छल मुदिता का कारण बने "ब्लागिंग"

    जवाब देंहटाएं
  14. चर्चा और दोहे दोनों ही बहुत बेहतरीन है

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत शानदार चर्चा .
    चर्चा और दोहे दोनों ही बहुत बेहतरीन है

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत अच्‍छे लगे रहो मुन्‍ना भाई

    जवाब देंहटाएं
  17. आपको वापस देख अच्छा लगा , शानदार चर्चा ।

    जवाब देंहटाएं
  18. सस्ते में निपटा दिया आपने तो ...चलिए आप बहुत दिन बाद आये इसलिए कोई बात नही, दूसरी बार ऐसा नही होना चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  19. ama vivek bhai kahan ee beech veech ke chakkar mein pad kar hamare beech se gaayab ho jaate ho yahin rah ke charchiyaate raho na yaar.

    जवाब देंहटाएं
  20. भाई विवेकजी, आप आये तो चर्चा मंगलमय हो गई। आशा है अब आप अपनी अकादमिक कार्य से निवृत्त हो गए हैं और ब्लाग की दुनिया से पुनः जुड रहे हैं।

    " नेता बिलागिंग के सहारे अपनी नैया पार लगाने के जुगाड़ में हैं ! " लगता है कि हमारे नेता समझ रहे हैं कि वे अमेरिका में चुनाव लड रहे हैं और ब्लागर से जुड कर जीत हासिल करेंगे। भाई मेरे, ये हिंदुस्तान के ब्लागर है, बेग्गर नहीं:)

    जवाब देंहटाएं
  21. आहा क्या चर्चा है...दोहे कमाल के हैं उसपर चलते चलते डबलपुर प्रकरण पढ़ कर तो मज़ा ही आ गया. पीडी की टांग की तफ्तीश चल रही है.

    जवाब देंहटाएं
  22. करत करत अभ्यास के
    टिपण्णी होत सुजान

    जवाब देंहटाएं
  23. Bda maza aya
    aap ne vivek ji kee
    vidvata ko keval ek vishay se jana
    ha ha ha

    जवाब देंहटाएं
  24. फ़िर फ़टा पजामा डबलपुरी, दिख गया नहीं जो दिखना था
    फ़िर एक बार कोई ब्लागर, लिख गया नहीं जो लिखना था
    अति रौनक शहर डबलपुर में यह मौसम चूँकि चुनावों का
    पहले हो मारकाट जमकर तब ही इलाज हो घावों का
    जब संकट में इज्जत देखी तो शहर प्रेम फ़िर जाग गया
    जब नाव डूबती देखी तो मल्लाह कूदकर भाग गया


    ---------क्या कहने !!!

    जवाब देंहटाएं
  25. जबरदस्ती ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जैसे हम कहीं काले पानी से लौटे हों ! सब आईएसआई की साजिश लग रही है !

    हमने किसी की इज्जत बचाई थी जब उन्होनें ही कुछ नहीं कहा तो सब बेकार है :)

    जवाब देंहटाएं
  26. आईएसआई जी कौन है भाई संकेत किधर है भाई
    कोई खुद थोड़े जाता है काले पानी की सज़ा के लिए
    आप तो एकांत वास में गए थे रहा माहौल का सो
    एक न एक शम्म अँधेरे में जलाए रखिए
    सुबह होने.............माहौल...........बनाए रखिए

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative