चंद्र मौलेश्वर प्रसाद : 7/4/1942 - 12/9/2012
अत्यंत दु:ख के साथ यह हृदय विदारक समाचार सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे अतीव आत्मीय मित्र व हैदराबाद के प्रमुख कलमकार ( कलम ) श्री चंद्रमौलेश्वर प्रसाद जी [जन्म- 7/4/1942] अब हमारे मध्य नहीं रहे।
वे काफी समय से अस्वस्थ थे व उनका कैंसर का उपचार चल रहा था।
भारत में 12/9/2012 को रात के 10-50 बजे चंद्रमौलेश्वर जी का स्वर्गवास हो गया।
इस हृदय विदारक समाचार से पाँवों के नीचे से जैसे धरती खिसक गई है.... व्यक्तिगत रूप से जैसे ठगा हुआ-सा अनुभव कर रही हूँ .... जीवन की कितनी ढेर यादें उनसे जुड़ी हैं। बहुत विवश-सा अनुभव है... कुछ लिखने की स्थिति भी नहीं बन रही।
उनके स्नेह के ऋण से उऋण नहीं हो सकती ....
बस....
उन्हें प्रणाम !
उनका अभाव सदा सालता रहेगा !
उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएँ। ....
बेहद दु:खद व पीड़ादायक घड़ियाँ हैं.......
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे..... ओम् शम् !!!
!!!ओम् शांति !!!