गुरुवार, अक्तूबर 18, 2007

वाशिंगटन में कवि सम्मेलन

चिट्ठों की चर्चा तो अक्सर करता हूँ पर आज नहीं है
आज सूचना भर देनी है सब मित्रों औ’ सुधी जनों को
इस महिने की सत्ताईस को कवि सम्मेलन का आयोजन
शिल्पित करने को कवियों की आंखों में बुनते सपनों को

आयेंगे अनूप, रजनीउड़नतश्तरी वाले लाला
आप अगर हैं वाशिंगटन के आस पास तो आप आइये
और अगर यदि लिखते भी हैं तो मुझको दें आप सूचना
मंच यहां पर हम देते हैं, अपनी रचना आन गाइये

Post Comment

Post Comment

4 टिप्‍पणियां:

  1. वाशिंगटन में कहाँ? कुछ और अता-पता दें.

    जवाब देंहटाएं
  2. अपन तो ब्लौग पर ही देखेंगे/ सुनेंगे यदि सम्भव हुआ तो.

    मेरा एक प्रश्न है और उत्तर की अपेक्षा है किसी से भी जो थोडा ज्ञान वर्धन कर सके.
    12 अक्टूबर को दिल्ली में हुआ एक कवि सम्मेलन. वीडिओ रिकोर्डिंग मेरे पास है. उसे ब्लोग पर कैसे डाला जाय?

    क्या विशॆश टूल्स की जरूरत होगी ?

    सुझाव का स्वागत है.

    जवाब देंहटाएं
  3. मान्यवर

    आप और अधिक जानकारी के लिये
    www.rajdhanimandir.org पर जा सकते हैं अथवा ई मेल करें: intl_hindi_samiti@yahoo.com

    जवाब देंहटाएं
  4. विनय भाई/ रमन भाई/ अतुल/कालीचरण जी

    आप लोग आयें तो आनन्द आयेगा. एड्रेस तो राकेश भाई ने दे ही दिया है बाकि आप मुझे ईमेल कर सकते हैं. sameer.lal@gmail.com

    अरविन्द जी

    आप यूट्यूब पर चढ़ा सकते हैं या मुझे जिप करके भेज दें मैं चढ़ाकर आपको लिंक भेज दूँगा जिसे आप अपने ब्लॉग पर चढ़ा सकते हैं.

    किसी भी मदद के लिये मुझे ईमेल करें.

    १२ नवम्बर से मैं और राकेश भाई दोनोम ही २-३ दिन दिल्ली में हैं, आप अपना संपर्क सूत्र दें. मुलाकात हो सकती है. आनन्द आयेगा.

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative