बिहार में सत्ता परिवर्तन पर लोग मुखर हो उठे।
आशीष गर्ग ,
प्रिय रंजन झा तथा
प्रतीक ने इस पर अपने चिट्ठे लिखे।
आशीष गर्ग तथा
नितिन बागला ने बताया की वे फिल्में किस लिये देखते हैं। सन्यास योग के स्वामी आशीष श्रीवास्तव का दिल किसी कन्या ने
तोड़ दिया तो बांके बिहारी लाल सुपुत्र अतुल अरोरा कन्या को देख के
बोले वाऊ...अनुनाद सिंह कुछ
जानकारी दे रहे हैं नेट पर उपलब्ध हिंदी कड़ियों की। बधाई देते हुये शशि सिंह के सीएनबीसी द्वारा लिये
इन्टरव्यू की जानकारी लें तथा फुरसतिया की कवितायें फिर से पढ़ें
रचनाकार में।
बदला राज
कुछ नया होगा या
कोढ़ में खाज!
सिनेमा हम
काहे को देखते हैं
हमें का पता!
शशि देते हैं
साक्षात्कार चौकस
टनाटन है!
लड़की देखी
वाया बांकेबिहारी
क्या अदाये हैं!
शादी कर ले
फिर न जाने क्या हो
आशीष भाई!
--
Posted by अनूप शुक्ला at 11/25/2005 12:36:00 AM
Post Comment
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।
नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.