सोमवार, फ़रवरी 25, 2008

महीने भर की कोशिश

बहुत दिनों से सोच रहा था चिट्ठों की चर्चा की जाये


उड़नतश्तरी चली रेल में, इसकी कथा सुनाई जाये


कक्षामें से पंकज जी की कौन रहा अनुपस्थित दो दिन


कंचन पारुल के लेखन पर कुछ तो टिप्पणियां की जाये





फ़ुरसतिया, आलोक पुराणिक, जीतू भाई रवि रतलामी


शानू और मुसाफ़िर, बेजी, बासूती की नई कहानी


प्रत्यक्षा के तीखे तेवर, महावीरजी नये रूप में


क्या क्या गज़लें लेकर आये आज यहां नीरज गोस्वामी





देखूँ मीनाक्षी ने अपना कलम आज है कहां चलाई


क्या क्या लेकर आज टोकरे में, आये हैं पंकज भाई

और महक ने क्या महकाया ज्ञानदत्तजी क्या कहते हैं

ईस्वामी जी किस दुनिया में उड़ा रहे हैं दूध-मलाई



रंजू और सुजाता, पूनम, ममता, नोट्पैड, दीपकजी
क्या कतरन काकेश सजाये, और शास्त्रीजी क्या बोले
यूनुस भाई आज सुनाने को क्या लेकर आये, देखें
और अनिल रघुराज कौन सी गुत्थी आज यहाँ आ खोले

लेकिन घड़ी हाथ से मेरे कलम छुड़ा कर ले भागी है
जितना पढ़ कर लिखना चाहा,उतना संभव हो न पाया
नये वर्ष में और लिखूंगा, वादा खुद से किया हुआ था
दो महीने के बाद जरा सा काम आज देखो निपटाया

Post Comment

Post Comment

3 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छा लगा आपको वापस यहाँ देख कर...इसे जारी रखिये न!! आप की चर्चा का तो हमेशा इन्तजार रहता है.

    जवाब देंहटाएं
  2. लेख अच्छा लगा. हर चिट्ठे के साथ एकाध पंक्ति अधिक जोड देते तो और अच्छा होता, लेकिन इसके लिये समय बहुत अधिक लग जाता.

    आप्के लेखों का इंतजार रहेगा.

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative