लेखक इससे इतर नहीं है .कभी कभी वो भी अपने भीतर चहलकदमी करता है ....अपने आप को खंगालता है ....मनीषा कुलश्रेष्ठ ऐसे ही अपनी डायरी के कुछ पन्ने सबद पर खोलती है
खुद को औरों से अधिक बुद्धिमान दिखाने की इच्छा, चर्चित होने और मरने के बाद याद रखे जाने की चाह जैसी बहुत - सी वजहें होती हैं लिखने के पीछे. शब्दों से ही समाज बदल डालने और लोगों की जिन्दगियों पर असर डालने जैसे कई - कई मुगालते होते हैं लिखने वालों को. मैं इन सारे मुगालतों से थोडा - थोडा ग्रस्त जरूर हूं पर मुझे पता है कि ये गंभीर वजहें नहीं हैं मेरे लिखने की.
अपनी अनवरत, अंतहीन यायावरी के दौरान, जगह – जगह से बटोरे गए सूखे तनों-जड़ों की ही तरह जो भी अनुभव भीतर- बाहर सहेजा, उसी की अस्तव्यस्त पोटली में से हर बार कुछ नया निकाल कर, उन पर ‘प्राईमर’/‘टचवुड’ लगा कर नई कलाकृति में ढालने की प्रवृत्ति ही प्रमुख रही है.
ज़्यादातर लोग अपने आप से बाहर नहीं निकल पाते, केवल अपनी कहानियां लिखना अकसर लोगों को मज़ा देता है. मुझे वह आसान लगता है. खुद को तरह - तरह के आकर्षक रंग पोत कर, निर्दोष बना कर कहानी में बिठा देना आसान कवायद है. वहाँ चुनौती नहीं, असली चुनौती है, दूसरों के भीतर बैठकर लिखना. खास तौर पर दूसरे जेण्डर या बिलकुल दूसरे तबके या दूसरे समाज के व्यक्ति के भीतर घुस कर लिखना.
हम इतने समझदार है कहानी को कहानी की तरह ही पढ़ते है ..ओर यथार्थ को यथार्थ की तरह ही भोगते है ....ओर ये चीजे हमें कोई नहीं सिखाता ...अपने आप आ जाती है....बच्चे अपने बचपन के साल अब खुद तय करने लगे है......
. हथकड़ उसी समय पर अपने तरीके से कैमरा रखता है ......आओ शिनचैन लडकियों के शिकार पे चलो .....मुझे ये शीर्षक बड़ा अपील करता है .......वैसे इस एपिसोड से मेरी वाकिफियत भी है .ओर इस करेक्टर से भी
मुझे आज के दिनों की तुलना अपने बचपन से नहीं करनी चाहिए. समय के आरोहण ने हमें अलग मक़ाम पर लाकर खड़ा कर दिया है लेकिन जो नुकसान हो रहा है वह द्रुतगामी है और संवेदनशील है. मैं बाइक पर पीछे बैठे बेटे से पूछता हूँ, छोटे सरकार कभी खेत में हरे सिट्टों को छू कर देखा है ? वह प्रतिप्रश्न करता है, कैसा लगेगा ? मैं चुप कि एक अपराधबोध भीतर कुनमुनाता है. बच्चों को दिये गए लम्बे भाषण याद आते हैं. ये नहीं करना, वो नहीं करना मगर करना क्या ? इसका हमको भी नहीं पता... ऐसे ही सोच भागी चली जा रही थी और दूर तक काले - पीले सिट्टों से झूमते हुए खेत हमारे साथ भाग रहे थे.
प्रत्यक्षा जी का लिखा कोर्स की उस किताब को पढने जैसा है जो हर बार पढने में अपने नए अर्थ खोलती है मसलन.......
हमारे दायरे में जितने लोग आये हम उतने उतने भी हुये ,उनके देखे जितने हुये ,उनके देखे के बाहर भी हुये और उनके देखने में खुद को देखते , और भी हुये । तो ऐसे हम हुये कि एक न हुये , जाने कितने हुये
मसलन
होना कितनी तकलीफ को कँधों पर टिकाये घूमना है । सोते हुये सपने देखना है और उससे भी ज़्यादा जागे हुये देखना है ।या
उसका कुछ कहना लाजिमी नहीं था । सिर्फ सुनना लाजिमी था । शायद सुनना भी नहीं था । सिर्फ होना ज़रूरी था । ठंडी रात में किसी का होना सिर्फ ।
मोरे बचवा होना तो जाने क्या क्या चाहिये था ?
यक़ीनन!!!
इन तमाम ख्यालो ओर सोचो से अलग एक ओर बहस कही चल रही है ......बेमतलब की .....
उसकी आवश्यकता क्यों है .विनीत इस पर रौशनी डालते है ......
पर यकीन मानिए सिनेमा के कई एडिक्ट्स है.. जो इन सरफिरो की बात सुनना चाहते हैआप भी सोचेगें कि इन सिरफिरों को सिनेमा की अच्छी ठरक चढ़ी है। जहां पूरा देश राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मसले पर आनेवाले फैसले को लेकर सुलगने-बुझने की स्थिति में है, सब जगह चौक-चौबंद लगा दिए गए हैं, दूसरी तरफ दिल्ली का हर शख्स बाढ़ और कॉमनवेल्थ की खबरों के बीच डूब-उतर रहा है। ऐसा कैसे हो सकता है कि जब ये देश दो सबसे बड़े मुद्दों के बीच अटक सा गया है, ये लोग उससे मुक्ति सिनेमा में जाकर खोज रहे हैं। जिस सूरजकुंड के रिसॉर्टों के बीच लोग चिल्ल होने आते हैं, वो सिनेमा के पचड़ों को लेकर क्यों चले गए? मौजूदा हालातों से अगर ये पलायन है तो फिर ये योग और आध्यात्म की गोद में गिरने के बजाय सिनेमा के बीच जाकर क्यों गिरे? इसे आप खास तरीके का बनता समाज कहें, तारीखों का संयोग या फिर देश की राजनीति और खेल की तरह ही सिनेमा का भी उतना ही जरुरी करार दिया जाना, ये आप तय करें। फिलहाल…
जयदीप अपना दर्द ओर लिमिटेशन कुछ यूं ब्यान करते है
आगे वे इसे विस्तार देते हैलेकिन क्या, इस देश में सिर्फ पल्प फिक्शन बनकर रहेगा, क्या लिटरेचर पर कोई फिल्म नहीं बन पाएगी। जिनके पास पैसा है उनके पास स्पिरिट क्यों नहीं है कि कुछ अलग प्रोजेक्ट पर काम करें। रिलांयस के पास पैसा है, इतना बड़ा वेंचर है लेकिन वो चींटी को भी बुरी तरह पीस कर खा जाएंगे। ये बहुत बुरी चीज है इनके पास इतना पैसा है लेकिन सबको पीस डालने की जो प्रवृति हैवो चिंताजनक है।
फिर एक ओर "भ्रम 'से वो हमें बाहर निकालते हैहम कम्पीलिटली कॉलोनियलाइज हैं, पहले हम इतने नहीं थे। ये जो क्रिएटिविटी को लेकर आत्मविश्वास की कमी है, वो हमारे यहां साफ तौर पर दिखाई देती है। कॉलोनियलाइज हैं, हम खुद नहीं बना सकते हैं। एक कॉम्प्लेक्स है कि हम नहीं कर सकते, इसलिए हम कहानियां नहीं दे पाते। जिनके पास पैसे हैं वो हम पर हंसते हैं। जिस तरीके से वो पेश आते हैं बेसिकली वो आपको-हमें गदहे समझते हैं।
ये बहस बहुत से सवालों को उठाती है ओर वही जवाब ढूँढने की कोशिशे करती है ....सफल या असफल ये नहीं पता पर यकीन मानिए गर आप सिनेमा को जीने वाले इन्सान है आपसे गुजारिश है इस बहस को पूरा पढियेगा .....बहुत लोग समझते हैं कि नई फिल्म आ रही है लेकिन ये सिनेमा के दिखाए जाने के तरीके के हिसाब से अलग लग रहा है, कंटेंट के लिहाज से बहुत नया और अलग नहीं है। उस इन्टेक्चुअल कोलोनियलिज्म से पूरी तरह बाहर नहीं निकल पा रहे हैं
कुमार मुकुल के परिचय में कुछ यूँ लिखा है ....कुमार मुकुल ने एक आशातीत विकास किया है इन पांच-छ: वर्षों में-संघर्ष बहुत लोग करते हैं पर कवि नहीं हो पाते। रिल्के का केदार जी ने अनुवाद किया है-निश्चय ही मुकुल ने पढा होगा-तो उनके यहां जो भोलापन है उससे भी कविता लिखी जा सकती है। वे लिखते हैं - ईश्वर मैं तुम्हारा जलपात्र हूं, मैं टूटूंगा , तो तुम पानी कैसे पीओगे...। तो जो एक विस्मयबोध होता है कवियों में वह मुकुल में दिखता है - कुमार के साथ अच्छी बात यह है कि - वे किसी टाइप या उद्देश्य को लेकर नहीं चलते। उनके यहां ऐसी सहज और लोकतांत्रिक विविधता है-जैसे एक सहज नन्हा बच्चा। वे इतने सेंसुअस हैं-मसृण। एक डेमोक्रेटिक डाइवर्सिटी है इनमें।
उनकी कविताओ का संग्रह इस ब्लॉग पर है ....
मनोविनोदिनी
कवि महोदय ने
सतरह नदियों के पार से
आता है एक स्वर
चैट बाक्स पर
छलकता सा
हां
खा लिया...
आपने खाया
हां ... खाया
और क्या किया दिन भर आज
आज...
सोया और पढा ... पढा और सोया
खूब..
फिर हंसने का चिन्ह आता ह
तैरता सा
और क्या किया
और..
माने सीखे तुम के
मतलब...
मतलब ... तू और मैं तुम
हा हा
पागल...
यह क्या हुआ
यह दूसरा माने हुआ
तू और मैं का
दूसरा माने
वाह
खूब
हा हा
हा हा हा
चलते चलते : जिंदगी के बहुत सारे ऐसे दिन है जिन्हें स्पेम करने की इच्छा होती है .....
we salute you, BOY...! Rest in peace...!!
इस प्लेटफार्म की तलाश थी चाहता था कि चर्चा हो, सबद पर इसलिए कुछ नहीं लिखा क्योंकि जहाँ ज्ञान मिल रहा हो वहां ज्ञान देना उचित नहीं ... पहले तो उपर्युक्त चित्र ने ही रोके रखा फिर पहले दो पैरे कि ईमानदार बयान ने, हर वक्त इतनी महीन स्वीकारोक्ति संभव नहीं हो पाती ऐसे लम्हें तो देर रात एकांत में होते हैं. लिखने कि सबकी अपनी वजहें होती हैं, कोई कुंआं होता है जहाँ से अगर रात भी बोरिंग के मार्फ़त पानी निकला जाये तो २४ घंटे में फिर घटा हुआ जलस्तर सामान्य हो जाता है.... तो कोई तबियत से गुबार का इंतज़ार करता है, कोई हरेक लम्हा दर्ज करते रहना चाहता है तो कोई यादगार इतिहास उरेकना चाहता है. ... मसला कोई भी साहित्य हिंदुस्तान में समृद्ध हो रहा है ...
जवाब देंहटाएंहथकढ़ शेर जी का भोगा हुआ मुकम्मल बयान होता है.... स्पष्ट बयानी, बेबाक और इमानदारी अपील तो करती ही है, शुक्र है अभी भी सच का जवाब चुप्पी ही है, कुछ अपने खाल मोटे कर लेते हैं तो कुछ कतराकर निकलना चाहते हैं, कुछ को यह सब वाहियात और गैरजरूरी भी लगता है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन का कुछ साल कहीं और इन्वेस्ट कर दिया है... कुछ प्रायश्चित कर अपने को पापमुक्त भी मानते हैं लेकिन थोडा दूर खिसकाकर अंतिम वक्त के लिए....
जयदीप साहनी का एक लेख अभी कुछ दिनों पहले कुश को दिया था ... कहिये वो उनका लिंक दें मुझे मिल नहीं रहा... तहलका में आया था ... अच्छी चर्चा, छोटी चर्चा पर यह दिल मांगे मोर साहिब...
बहुत शानदार चर्चा. बढिया लिंक्स भी.
जवाब देंहटाएंआपने यहाँ जितने भी लिंक दिए है वे मेरे लिए अधिकतर नए थे। पता नहीं इतने अच्छे ब्लाग कहाँ छूट जाते हैं? आपका आभार।
जवाब देंहटाएंhummm....ate hain thori der baad....
जवाब देंहटाएंबिल्कुल नये लिंक्स के साथ सार्थक चर्चा…………आभार्।
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया प्रस्तुति .......
जवाब देंहटाएंकृपया इसे भी पढ़े :-
क्या आप के बेटे के पास भी है सच्चे दोस्त ????
बहुत बढ़िया लिंक लगाये है.
जवाब देंहटाएंस्तरीय चर्चा, उपयोगी लिंक।
जवाब देंहटाएं..आभार।
मेरा यहाँ लंबे अंतराल के बाद आना हो पाया। आपको यहाँ चर्चारत देखकर बहुत अच्छा लगा। बहुत अच्छे ब्लॉग्स तक ले गये आप। शुक्रिया।
जवाब देंहटाएंवंस अगेन शानदार !
जवाब देंहटाएंचर्चा की आपकी गंभीरता देखते ही बनती है...
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर चर्चा और बहुत अच्छी लिंक्स ! आभार !
जवाब देंहटाएंसुंदर चर्चा ,आभार
जवाब देंहटाएं.दरअसल हम हिन्दुस्तानी अपने आप में विरोधात्मक चरित्र होते है .....गुप्त दान भी करते है पर चाहते है उसकी प्रशंसा सार्वजनिक की जाये ...कमरे के भीतर बैठकर समाजवाद की बौद्धिक उल्टिया करेगे ओर बाहर रिक्शे वाले से पञ्च रुपये पर लड़ेगे ......
जवाब देंहटाएंहम इतने समझदार है कहानी को कहानी की तरह ही पढ़ते है ..ओर यथार्थ को यथार्थ की तरह ही भोगते है ....ओर ये चीजे हमें कोई नहीं सिखाता ...अपने आप आ जाती है....बच्चे अपने बचपन के साल अब खुद तय करने लगे है......
हमारे दायरे में जितने लोग आये हम उतने उतने भी हुये ,उनके देखे जितने हुये ,उनके देखे के बाहर भी हुये और उनके देखने में खुद को देखते , और भी हुये । तो ऐसे हम हुये कि एक न हुये , जाने कितने हुये.......
हम कम्पीलिटली कॉलोनियलाइज हैं, पहले हम इतने नहीं थे। ये जो क्रिएटिविटी को लेकर आत्मविश्वास की कमी है, वो हमारे यहां साफ तौर पर दिखाई देती है। कॉलोनियलाइज हैं, हम खुद नहीं बना सकते हैं। एक कॉम्प्लेक्स है कि हम नहीं कर सकते, इसलिए हम कहानियां नहीं दे पाते। जिनके पास पैसे हैं वो हम पर हंसते हैं। जिस तरीके से वो पेश आते हैं बेसिकली वो आपको-हमें गदहे समझते हैं......
aapke likhe moti se jo nagina mujhe bhaya..oopar
cut-pest kar sajaya hai......
aap jindgi ke jis din ko spam karne ki iksha rakte hain.....oose hum apne memory me frame
karne ki iksha rakhte hain...
aur ant me...major ko hardik namam...(sallute)
sadar pranam.
डा. अनुराग के कमेंट्स में कुछ तो ऐसा है जो मथता है ....!
...... कब तक हम शहादत पर फूल मालाएं ही चढाते रहेंगे ? कब तक ?
`यकीन मानिए सिनेमा के कई एडिक्ट्स है'
जवाब देंहटाएं....और थ्री इडिएट्स भी:)
Second Day
जवाब देंहटाएंhttp://picturehaal.blogspot.com/2010/09/2.html
उल्लेखनीय सामग्री के साथ यह चर्चा है ।
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएंएक पेटी बरोबर का बात लिखा तुम,
" हम अपने- अपने समय की खिडकियों से झांकते चेहरे है"
पर मैं इसमें एक अन्य चरित्र भी देखता हूँ, " मौकों के हिसाब से हम अपने वज़ूद के रँग बदलते बहुरूपिये हैं ।"
मनीषा कुलश्रेष्ठ और प्रत्यक्षा सिन्हा को मैं पढ़ता रहा हूँ । बहुत से मौकों पर मुझे प्रत्यक्षा का लेखन स्वप्न-अनुवर्ती सा लगता है, जिससे मैं सहज ही सहमत नहीं हो पाता, पर वहाँ त्वरित सँवाद का कोई विकल्प न होने से मुझे ऎसे लेखन की परवाह करने की बाध्यता भी नहीं दिखती । एक ख्यातिलब्ध पत्रिका में अभी हाल में प्रकाशित उनकी कहानी निराश करती है ।
मनीषा का लेखन तुलनात्मक रूप से अपने अधिक नजदीक और निर्दोष लगता है । हथकढ़ के आलेख आपको बिलबिला कर पाठक को अपने हाल पर छोड़ देते हैं, वह इसे कहीं दर्ज़ भी नहीं करा सकता ।
डॉक्टर अनुराग के कीबोर्ड से एक क्लास-चर्चा की अपेक्षा रहती आयी है, और यह चर्चा उसे भली तरह से जस्टीफ़ाई कर रही है ।
जवाब देंहटाएंयही तो, कमेन्टेटर इज़ कॉट अन-अवेयर ?
visible after approval ?
बड़े लोचे हैं इस बाक्स में !
आइन्दे ध्यान रखूँगा ।