शनिवार, अगस्त 18, 2007

फक्त तुझ्याचसाठी

लो जी ब्लागवाणी का नया संस्करण. मराठी में. और यह संदेश है कि कृपया आमचा व्यापर करा. मेरे लिए तो बहुत मजा हो गया. मराठी भूल रहा था अब रवां हो जाएगा. और चिट्ठाचर्चा में जल्द ही मैं मराठी चिट्ठों को भी शामिल करना शुरू कर दूंगा.

क्या सुझाव है आपका?

Post Comment

Post Comment

9 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छा प्रयास है। इसके लिए बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  2. हमारा तो सुझाव है कि इसे तुरन्त करना शुरू करें। अनुरोध है कि अविलम्ब करना शुरू कर दें।

    जवाब देंहटाएं
  3. हमारा तो सुझाव है कि इसे तुरन्त करना शुरू करें। अनुरोध है कि अविलम्ब करना शुरू कर दें।

    जवाब देंहटाएं
  4. बढ़िया विचार है पर ब्लॉगवानी के पहले से और उससे काफी समृद्ध मराठी एग्रीगेटर मराठी विश्व तो काफी वर्षों मौजूद है। चलिये कोई बात नहीं, शुभस्य शीघ्रम!

    जवाब देंहटाएं
  5. बढ़िया है. चालू हों, संजय भाई और उसी में कुछ हिन्दी चिट्ठों को शामिल करें ताकि मराठी चिट्ठाजगत के लोग भी इस ओर रुख करें. शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  6. बाकी तो सब सही है, लेकिन इसके लिए अलग डोमैन नैम की बजाय http://mr.blogvani.com रखा जाना चाहिए था।

    बधाई मैथिली जी एवं सिरिल जी को इस नए प्रोजैक्ट के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  7. आप लोगों का उत्साहवर्धन काम आयेगा. अभी चर्चा की भाषा हिन्दी ही रखते हैं लेकिन चर्चा में मराठी चिट्ठों को शामिल करते हैं. श्रीश जी का सुझाव मैं मैथिली जी तक पहुंचा दूंगा. वे क्या करेंगे यह तो वही जाने. देवाशीष ने जो जानकारी दी है वह काम की है. बहुत अच्छा मराठी एग्रीगेटर है. उन चिट्ठों का उल्लेख भी किया जा सकता है. मैं मैथिली जी से बात करता हूं कि चिट्ठाचर्चा को वे मराठी एग्रीगेटर पर भी डालें.

    जवाब देंहटाएं
  8. मराठी ब्लाग्स को शामिल कर पहली चर्चा सोमवार को.

    जवाब देंहटाएं
  9. "मैं मैथिली जी से बात करता हूं कि चिट्ठाचर्चा को वे मराठी एग्रीगेटर पर भी डालें."

    बहुत अच्छा सुझाव, इससे हिन्दी मराठी चिट्ठाकारों के बीच आपसी संपर्क बढ़ेगा।

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative