शनिवार, अप्रैल 20, 2013

प्रेम का गणित , फ़िजिक्स और केमेस्ट्री याने सीधा कनेक्शन दिल से


मेरा परिचयलड़का प्रेम में था
उस महुए के फूल जैसी लडकी के.
वो उसे पी जाना चाहता था शराब की तरह
लडकी को इनकार था  खुद के सड़ जाने से....

लड़का उसे चुन कर
हथेली में समेट लेना चाहता था
हुंह.....वो छुअन !
लड़की सहेजना चाहती थी
अपने चम्पई रंग को.

लड़का मुस्कुराता उसकी हर बात पर,
लड़की खोजती रही
एक वजह-
उसके यूँ बेवजह मुस्कुराने की....-प्रेम का रसायन......

यह कविता अनु लता राज नायर की  है।   दो बेटों की मां, केमिस्ट्री में  एम.एस.सी. हैं सो प्रेम की केमेस्ट्री के बारे में अक्सर लिखती रहती हैं। केमेस्ट्री में एम.एस.सी. हैं तो काफ़ी दिन तक गणित का भी साथ रहा होगा। सो प्रेम का गणित भी मौजूद है उनकी कविताओं में देखिये:
यदि प्रेम एक संख्या है
तो निश्चित ही
विषम संख्या होगी....

इसे बांटा नहीं जा सकता कभी
दो बराबर हिस्सों में.
अब जब प्रेम का गणित है तो भौतिकी भी जरूर होगी। प्रेम में डूबता/उतराना सबसे ज्यादा सुना जाता है सो वही देखिये:
तुम्हारे प्रेम में डूब गयी....


नहीं चाहती थी डूबना
डूब कर अपना अस्तित्व खोना मुझे नापसंद था

उत्प्लवन के सिद्धांत तय करते हैं शर्तें - तैरते रहने की.
डूब जाने की कोई शर्त नहीं!!!!
 प्रेम कवितायें लिखने वाला प्रेम पत्र लिखने से कैसे चूक सकता है। सो अनुलता  ने भी लिखा। लिखकर कलम तोड़ दी (माउस क्यों नहीं तोड़ा? :)
पत्र लिखूं / न लिखूं
तुमसे  कहूँ/ न कहूँ
प्रेम तो रहेगा ......
तुम खत पढो/ न पढ़ो..
सहेजो/ फाड़ दो.....
प्रेम तो रहेगा ही......
मानो या न मानो....
 भोपाल और  रायपुर में  पढाई करने वाली अनु को पढ़ना बहुत पसंद है। विद्यार्थी जीवन में पढ़ाकू रहीं सो कविता सूझी नहीं। अब जब सुकून मिला तो कवितायें लिखीं। मतलब कविता लेखन फ़ुर्सत का काम है। :) लिखने की प्रेरणा देने वाले अपने पिताजी के बारे में लिखते हुये अनु ने कविता लिखी:
बचपन से सुनती आयी थी
वो अटपटी सी कविता
न अर्थ जानती थी
न सुर समझती....
कविता थी या गीत ???
मचलती आवाज़ से लेकर
खरखराती ,कांपती आवाज़ तक
जाने कितनी बार सुना
लफ्ज़ रटे हुए थे...
जब जब कहती
तब तब वो बेहिचक सुनाने लगते
और मैं खूब हंसती...
बस अपने बाबा की बच्ची बन जाती....
जो कविता  बाबा सुनाते थे और जिसे बाबा की बच्ची सुनती थी  बाद में गूगलबाबा की मदद से पता चला अनु को कि वो एक लोरी थी जिसे उनके पापा उनके लिये गाया करते थे। अनु लिखती हैं: 

ये मेरी पापा के साथ आख़री तस्वीर है....उनके जन्मदिन की.उनके जाने के बस  17 दिन पहले.
जिस गीत का ज़िक्र किया है मैंने वो एक लोरी है जो मलयालम में पापा गाया करते थे.....उनके जाने के बाद गूगल पर देखा तो जाना कि वो एक लोरी है जिसे केरल के राजा "स्वाति थिरूनल" को सुलाने के लिए गाया जाता था .इसको प्रसिद्द कवि "इरवि वर्मन थम्पी" 1783-1856 A.D. ने लिखा था....एक और संयोग है कि पापा भी स्वाति नक्षत्र में जन्में थे....और हमारे लिए किसी राजा से कम न थे.
 अपने पापा से गहरे प्रभावित अनु उनको याद करते हुये लिखती हैं:
उस खालीपन में...
निर्वात में
जीवन संभव न था....
जीने की वजह खोजी
तो पाया एक तारा....
रात के सूने आकाश में टिमटिमाता
सबसे चमकीला तारा...
जो मुस्कुराता है मुझे देख कर !!
 छोटी,छोटी कविताओं के माध्यम से अपनी बात कहने वाली अनु की कविताओं में प्रेम है, प्रेमपत्र हैं तो यादें और यादों के पदचिन्ह भी हैं। सीली रात की बाद की एक सुबह का दृश्य देखिये:
सुनो न ! किरणों की पाजेब
कैसे खनक रही है
तुम्हारे आँगन में.
मानों मना रही हो कमल को
खिल जाने के लिए
सिर्फ तुम्हारे लिए.....

चहक  रहा है गुलमोहर
बिखेर कर सुर्ख फूल
तुम्हारे क़दमों के लिए....

नज्म से प्रेम तक का रास्ता देखिये कैसे तय किया उन्होंने :

कुछ छंद लिखे
मेरी बातों पर
मैं कविता हुई....

वो मौन हुआ 
बस छू कर गुज़रा
मैं प्रेम हुई......

अनु मूलत: केरल की रहने वाली हैं। मलयालम उनकी मातृभाषा है। भोपाल और रायपुर में रहने/पढ़ने के चलते हिन्दी सीखी। ब्लॉग पर कवितायें उनके ब्लॉग के नाम (my dreams 'n' expressions.....याने मेरे दिल से सीधा कनेक्शन.....) के अनुरूप सीधा दिल से निकलती हैं। दैनिक भास्कर और अहा जिदगी में रचनायें प्रकाशित। कविता संग्रह- "ह्रदय तारों का स्पंदन " और रश्मि प्रभा जी द्वारा सम्पादित पुस्तक  "शब्दों के अरण्य"में रचनायें शामिल।

संयोग से  अनु लता राज नायर का आज जन्मदिन है। उनको जन्मदिन का मंगलकामनायें।  उनका दिल से सीधा कनेक्शन बना रहे। नियमित लिखती रहें। प्रेम की गणित, भौतिकी और केमेस्ट्री मजबूत रहे। उनके पिताजी की गायी लोरी तो मैने नहीं सुनी लेकिन उनके लिये उनके जन्मदिन के मौके पर  मेरी माताजी द्वारा गायी एक लोरी जो किसी राजकुमारी के लिये उसकी मां गाती होती होंगी।






मेरी पसंद

कल फ़ेसबुक मित्र sudhir tiwari की के यहां यह चित्र देखा:
चित्र: An anthropologist proposed a game to the kids in an African tribe. He put a basket full of fruit near a tree and told the kids that who ever got there first won the sweet fruits. When he told them to run they all took each others hands and ran together, then sat together enjoying their treats. When he asked them why they had run like that as one could have had all the fruits for himself they said: ''UBUNTU, how can one of us be happy if all the other ones are sad?''

'UBUNTU' in the Xhosa culture means: "I am because we are."

https://www.facebook.com/ThePlatznerPost
For more "Like" our page...Thanks!!! : )

 इस चित्र के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया था An anthropologist proposed a game to the kids in an African tribe. He put a basket full of fruit near a tree and told the kids that who ever got there first won the sweet fruits. When he told them to run they all took each others hands and ran together, then sat together enjoying their treats. When he asked them why they had run like that as one could have had all the fruits for himself they said: ''UBUNTU, how can one of us be happy if all the other ones are sad?''

'UBUNTU' in the Xhosa culture means: "I am because we are."

 हम हैं इसलिये मैं हूं। मतलब जब हम सब नहीं रहेंगे तो मैं कहां बचेगा?
मैंने उनकी वाल पर इस पोस्ट को पसन्द किया तो उन्होंने सवाल लिखा:
भाई अनूप, आपको धन्यवाद thanx कह कर एक पल nice अनुभव करने का प्रयास रहेगा जिसे संभवतः आप और आप सरीखे कुछ अन्य भी पसन्द करेंगे. उसके पश्चात हम सभी फिर उसी धक्का मुक्की में शामिल होने की कवायद में अपने को स्वस्थ एवम और बेहतर सिद्ध करने की evening walk की प्रक्रिया में निकल पड़ेंगे!
 इस पर मेरा जबाब था:
Sudhir Tewari हां शायद ऐसा ही हो लेकिन इस तरह के उदाहरण मन पर प्रभाव डालते हैं, बदलते हैं। भले ही थोड़ा-थोड़ा!
आपका क्या कहना है इसपर आप भी बताइयेगा।


 और अंत में

आज के लिये फ़िलहाल इतना ही। बाकी फ़िर कभी।  नीचे का कार्टून भी सुधीर तिवारी की फ़ेसबुक वाल से:
चित्र: Aadhar Card.. :P

Post Comment

Post Comment

32 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा हा आधार कार्ड का प्रयोग बहुत भाया :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तब क्या? जब कार्ड स्वीकार हैं तो आधार कार्ड क्यों नही? :)

      हटाएं
  2. यही दुआ प्रेम की गणित, भौतिकी और केमेस्ट्री हर युग में मजबूत रहे...

    अनु लता राज नायर जी और उनकी लेखनी से परिचय कराने के लिए आपका शुक्रिया...अनु जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई...

    अनूप जी. एक बार ब्लॉगरगण का भी ऐसा ही सामूहिक फोटो कराने का प्रयास कीजिए...UBUNTU STYLE...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. खुशदीप,

      ब्लॉगर गण के सामूहिक फोटो अक्सर ही टुकड़ों-टुकड़ों में होते रहे हैं। आगे भी होते रहेंगे। लेकिन अक्सर ही उनका मुकम्मल कोलाज नहीं बन पाता। नंदलाल पाठक जी की यह कविता शायद हम लोगों पर भी लागू होती है:

      1. आपत्ति फ़ूल को है माला में गुथने में,
      भारत मां तेरा वंदन कैसे होगा?
      सम्मिलित स्वरों में हमें नहीं आता गाना,
      बिखरे स्वर में ध्वज का वंदन कैसे होगा?

      2.एकता किसे कहते हैं यह भी याद नहीं,
      सागर का बंटवारा हो लहरों का मन है,
      फ़ैली है एक जलन सी सागर के तल में,
      ऐसा लगता है गोट-गोट में अनबन है।


      यहां जब एक ही ब्लॉग के लोग दूसरे का नाम छिपाकर अपना इनाम झटकने की सहज मानवीय पृवत्ति के झांसे में आ गये तो UBUNTU भावना तो काफ़ी काल्पनिक कयास है। लेकिन आशा तो रखनी ही चाहिये।

      हटाएं
  3. अनु की कविताएँ प्रभावित करती हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  4. अनु लता राज नायर अच्छा लिखती हैं -उनकी मूल रूचि कविता और कविताकारों में है !
    इन दिनों शक्ति आराधना का पर्व है एक ओर सनातन कालजयी और इधर आप शक्ति आराधना -पूजा -अर्चना में लगे हैं,सो बढियां है!
    लगता है अब चिट्ठाचर्चा चिट्ठाकार चर्चा के रूप कायांतरित हो रही है -याद रहे यह शीर्षक कापीराईट मेरा है!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. 2005 से जारी चिट्ठाचर्चा के न जाने कितने रूप बदलते रहे हैं। आज की चर्चा भी केवल चिट्ठाकार चर्चा नहीं है इस पोस्ट में और भी मसले हैं उनको बिसराकर के सिर्फ़ "याद रहे यह शीर्षक कापीराईट मेरा है!" बताने के लिये उत्साहित होना अच्छा है लेकिन इसी पोस्ट में मेरे-तेरे की भावना से ऊपर उठकर सबके लिये सोचने के लिये प्रोत्साहित करने वाला चित्र लगा है और उसकी विस्तार से चर्चा है।

      जहां तक चिट्ठाकारों की चर्चा की बात है तो यह काम फ़ुरसतिया पर नवम्बर’2004 से शुरु हुआ। जब जीतेंद्र चौधरी के बारे में लिखा गया था -मेरा पन्ना मतलब सबका पन्ना उसके बाद निरन्तर में नियमित चर्चा होती रही चिट्ठाकारों की। उसकी सूचना भी आपकी पहली चिट्ठाकार चर्चा की तारीफ़ करते हुये दी गयी थी।

      चिट्ठाचर्चा में चिट्ठाकारों की चर्चा तो होती रहेगी लेकिन इसका ’चिट्ठाकार चर्चा’ के रूप कायांतरण नहीं होगा।

      हटाएं
  5. गर्म चुभन में मन को ठंडक देती हुई चर्चा

    जवाब देंहटाएं
  6. anu prem ki kaviyatri hai.... dher saari shubhkamnaye

    जवाब देंहटाएं
  7. विस्तृत खोजबीन से लिखी गई है आज की चर्चा। अभी पता चला कि बेहद खूबसूरत कवितायेँ लिखने वाली अनु जी की मातृभाषा मलयालम है। आपकी पसंद का फोटो हमें भी बहुत पसंद आया। कार्टून कमाल का है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद कि आपने चिट्ठाचर्चा पढी और पसंद की।

      हटाएं
  8. anulata jee ka janmadin bahut achchhe dhang se pesh kiya aapane . unako bahut bahut badhai aur apako bhi isa prastuti ke liye.

    जवाब देंहटाएं
  9. अनुलता राज नायर की खूबसूरत रचनायें पढ़ता रहता हूँ। उनको जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाऐं। सुधीर तिवारी जी की पोस्ट और उनके द्वारा उठाये गये सवाल पर अपनी राय रखना चाहुँगा : अवचेतन में जन्म-जन्मान्तरों से सहेजे संस्कार जो शायद कभी हमारे सर्वाइवल के लिए ज़रूरी रहे होंगे, बदलने मे समय तो लगेगा लेकिन ऐसे सद्-विचार हमारी चेतना पर कहीं न कहीं एक डेंट तो डालते ही हैं । विचार रूपी बीज कभी नष्ट नहीं होता और अनुकूल अवसर पर अंकुरित होता ज़रूर है। सुधीर तिवारी जी के अपनी वाल पर इस पोस्ट को डालने और फेसबुक मिञों से शेयर करने के पीछे भी कुछ ऐसी ही भावना रही होगी ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपका कहना सही है -विचार रूपी बीज कभी नष्ट नहीं होता और अनुकूल अवसर पर अंकुरित होता ज़रूर है। :)

      हटाएं
  10. वाह! सुन्दर अभिव्यक्ति है!
    एक नज़र इस ख्याल पर भी डालें॥.
    "सम्बन्धों का गणित"
    http://sachmein.blogspot.in/2009/06/blog-post_16.html.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हां देखा आपके ब्लॉग पर संबंधों का गणित। बहुत रोचक गणित।

      हटाएं
  11. ह्रदय से आभारी हूँ अनूप जी....
    मेरे जन्मदिन पर इससे प्यारा तोहफा मुझे क्या मिल सकता था....
    शुक्रिया तहे दिल से....बहुत खुश हूँ...

    अनु

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. माँ की लोरी से प्यारा बेटी को और क्या लग सकता है..
      आभार.

      हटाएं
    2. आपको चर्चा अच्छी लगी यह मेरी लिये खुशी की बात है। शुभकामनायें। :)

      हटाएं
  12. बढ़िया चर्चा ...अनु जी की कवितायेँ पढ़ते रहते हैं

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत अच्छी है चर्चा .. अनु की कविताए सीधे दिल को छू जाते है..

    जवाब देंहटाएं
  14. अरे ! हम तो पूरा-पूरी मिस कर गए। बहुते सॉरी अनु, और हैपी हैपी बड्डे ....लेटेड, बिलेटेड वाला ही सही। अनु की कवितायें तो वैसे भी हमरे दिल पर सीधा कनेक्शन मारतीं हैं।

    आपका बहुत धन्यवाद अनूप जी इस चर्चा के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  15. बढ़िया चर्चा ...अनु जी बहुत अच्छा लिखती हैं. चर्चा के लिए आपका बहुत -बहुत शुक्रिया अनूप जी...

    जवाब देंहटाएं
  16. खूबसूरत पोस्ट के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  17. आज की चर्चा बहुत बढ़िया रही। एक उत्तम चिट्ठाकार के विषय में पढ़ने को तो मिला ही, बच्चों का चित्र और उसकी चर्चा भी उत्कृष्ट है।

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत सुन्दर कवितायेँ | बहुत खूब | अब से बार में आधार ही चलेगा | एक बार फिर से जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | बधाई

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative