बुधवार, सितंबर 09, 2009

ख्वाबों की दुनिया में जीना कितना अच्छा लगता है ...





नमस्कार ! आज चर्चा करने से पहले सोचा कि बचपन में नानी के कहने पर जब कभी भागवत गीता पढ़ने को दी जाती तो ग्र्ंथ बन्द करके फिर अचानक खोल कर जो भी पन्ना सामने आता उसे ही पढ दिया जाता....वैसे ही यहाँ करने की सोची.....
ब्लॉगवाणी और चिट्ठाजगत के लिंक पर कुछ छोटे बड़े शब्द साइड में दिखाई देते रहते हैं.... सोचा क्यों न उनमें किसी भी शब्द को क्लिक करके उसी पोस्ट को पढ़ा जाए ...एक दो ब्लॉग पढ़ने के बाद फिर चंचल मन इधर उधर दौड़ने लगा.... अपने रीडर में से भी कुछ पोस्ट पढ कर चिट्टाचर्चा करने बैठ गए.....

सपनों की दुनिया में महफूज़ अली....


ख़्वाबों की दुनिया में जीना कितना अच्छा लगता है,
होता है वहाँ बिल्कुल
वैसा जैसा कि
हम सोचते हैं।


सपनों की दुनिया से निकल आएँ तो कुछ ऐसा अनुभव होता है ........


अमिताभ श्रीवास्तव के सुप्त ज्वालामुखी जैसे जीवन हो जैसे .....



समय ओर
समाज की परतो में
दबा
प्रेम
मज़बूरी
की कार्बनयुक्त
काली
चट्टानों के बीच
कराहता
है।


राजतंत्र में रामराज्य की बात हो रही है जो सच में हैरानी की बात है....



क्या आप अपने देश में एक ऐसे गांव की कल्पना कर सकते हैं जहां पर अपराध न होता हों, न कोई शराब पीता हो, और जहां कभी पुलिस के पांव भी न पड़े हों। आपको कल्पना करने की जरूरत नहीं है हम आपको हकीकत में एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं जो अपराध से अब तक अछूता है।


द्विवेदीजी कुछ और ही बयान कर रहे हैं , उनकी बात को भी नकारा नहीं जा सकता....
आज के युग ने व्यक्ति को कितना आत्मकेन्द्रित और स्वार्थी बना दिया
है।


बेटियां आदमी को इंसान बनाती हैं...और मकान को घर ....

यह बात तो सोलह आने सच है... प्यारी सी बुलबुल को देखकर और उसकी मम्मी की बात पढ़कर वह दिन याद आ गया जब हमें लड़कों के स्कूल से तबादला करके लड़कियों के स्कूल में भेजा जा रहा था तो कारण दिया गया था कि अभी तक आप इंसान बनाने में लगी थीं, आज से आप एक परिवार को मज़बूत नींव रखने जा रही हैं...लड़की को पढ़ाने का मतलब हुआ कि आप एक आदर्श परिवार को सही दिशा दे रही हैं....आप बुलबुल की प्यारी मुस्कान देखना चाहते हैं तो उसके पापा के ब्लॉग पर ही जाकर देखिए....


बेटियों की यही प्यारी मुस्कान अपने कितने ही स्नेहिल रूपों के माध्यम से समाज को प्रेम और विश्वास के आनन्द से भर देती है.....


अर्श की लेखनी के हाशिए में मीठी मुस्कान बिखेरती बहन के रूप में कंचन.... साँवली सलोनी घटा में खिलखिलाती दामिनी सी गज़ब का बल लिए हुए उस रूप को हम भी देख चुके हैं...

मैं खुश हूँ के तुने मुझे हाशिये में रक्खा है
कम-से-कम वो जगह तो पूरी की पूरी मेरी है ...

डॉ महेश परिमल के हाशिए पर झुर्रियाँ देखकर मन विचलित हो गया....

श्राद्ध पक्ष चल रहा है। हमें वे बुजुर्ग याद आ रहे हैं, जिनकी ऊंगली थामकर हम जीवन
की राहों में आगे बढ़े। उनकी प्रेरणा से आज हम बहुत आगे बढ़ गए हैं, लेकिन हमारी इस
प्रगति को देखने के लिए आज वे हमारे बीच नहीं हैं।

इस विषय पर एक गम्भीर और लम्बी चर्चा हो सकती है॥ लेकिन उससे पहले एक वृद्धाश्रम में जाकर कुछ बुर्ज़ुगों से बात करने की इच्छा है.... तभी किसी ठोस नतीजे पर पहुँच कर ही चर्चा की जा सकती है...


इस कविता के भाव अंर्तमन को भा गए.....





आकुल-अन्तर



आज है बेचैन मन कुछ बात करने को प्रिये !

एकरस इतनी विलम्बित मौनता अब हो रही है भार,

जब सतत लहरा रहा शीतल रुपहला स्निग्ध पारावार

है बेचैन मन उन्मुक्त मिलने को प्रिये !

शुष्क नीरस सृष्टि में जब छा गये चारों तरफ़ नव बौर

भाग्य में मेरे अरे ! केवल लिखा है क्या अकेला ठौर ?

हो रहा बेचैन मन कुछ भेद कहने को प्रिये !


डॉ. मेराज अहमद

आज की चर्चा में कुछ तकनीकी खराबी दिख रही है लेकिन फिर भी आज की ही तिथि में पब्लिश कर ही दी :)
सबका दिन मंगलमय हो.... !

Post Comment

Post Comment

13 टिप्‍पणियां:


  1. आज है बेचैन मन कुछ और.. कुछ और पढ़ने के लिये

    तकनीकी खराबी तो बहाना है,
    लगता आपको कहीं और भी जाना है !

    अच्छे लिंक.. पर प्यास नहीं बुझी..
    पाठको को चर्चा पर डाइटिंग करवाये जाने का आभास हो सकता है ।
    उनको न हो, मुझे तो हुआ !

    जवाब देंहटाएं
  2. चर्चा अच्छी है
    अमर जी सही कह रहे है:)

    जवाब देंहटाएं
  3. चलिये, जितनी भी की, कर तो दी और वो भी बढ़िया. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  4. "बचपन में नानी के कहने पर जब कभी भागवत गीता पढ़ने को दी जाती..."

    नानी की कहानी खत्म होती तो बच्चे कहते... आगे क्या हुआ... तब नानी कहती- रात बहुत हो गई अब सो जाओ...

    चर्चा पढ़कर कुछ वैसा ही अनुभव हुआ:)

    जवाब देंहटाएं
  5. सब कुछ ठीक ठाक नहीं है ...क्योंकि आज 9 सित होने बावजूद चिट्ठाचर्चा की फीड 16 अगस्त की पोस्ट दिखा रही है ये तो भारत की गति को भी मात दिये दे रही है...

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी चर्चा पढ़कर एक विचित्र आत्मीय भाव जागता है । ऐसा लगता है कि प्रत्येक प्रविष्टि स्नेहाभिभूत होकर पढ़ती हैं आप फिर उसे दुलराने के लिये यहाँ चर्चा में उनका उल्लेख कर दिया करती हैं ।

    आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  7. चिट्ठा चर्चा का एक और वस्तुनिष्ठ तरीका !

    जवाब देंहटाएं
  8. अच्‍छा तरीका है चर्चा करने का
    अब कोई अपनेपन का आरोप
    नहीं लगा पाएगा
    लगाएगा तो लिंक में अपना
    नाम न आने का ही आरोप
    लगा पाएगा।

    जवाब देंहटाएं
  9. ना रही नानी , ना रही कहानी
    अब तो सब कम्प्यूटर ही सुने सुनाये कहानी

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative