महाराष्ट्र में विधायक द्वारा हिन्दी में शपथ लेने पर उसकी पिटाई पर अलग-अलग प्रतिक्रियायें देखने को मिलीं। धीरू सिंह मानते हैं कि वन्देमातरम ,मराठी हिन्दी जैसे विवाद प्रायोजित है क्योकि महंगाई पर ध्यान ना जाए वहीं अर्कजेश कहते हैं कि हिन्दी बोलने पीट दिया किसी ने तो इसमें नया क्या है भाई ये तो बहुत दिन से होता आ रहा है।
लवली ने अपने लेख आदिमानव और ईश्वर की खोज में बताया है कि मानव का समाजीकरण प्रकृति की जैविक व्यवस्था के विरुद्ध था. अंतर्विरोधों से संघर्ष करते हुए मनुष्य समाजिकता और सभ्यता की सीढियाँ चढ़ता गया, जटिल होता गया...ईश्वर की अवधारण को कई रूपों में (जैसे चित्रों, गीतों, कहावतों, कहानिओं और लिखित दस्तावेजों द्वारा) अगली पीढी को हस्तान्तरित करता गया..और इसके साथ कई पिढि़ओं से संग्रहित भय (जो उसे अपने बनैले पूर्वजों से विरासत मिला था)भी जटिल होता गया. ईश्वर की अवधारण भी देशकाल समाज के अनुसार बदलती रही...जो आज आपके सामने कई नवीनतम रूपों में उपस्थित है.
इस आलेख को बेहतरीन बताते हुये प्रवीण शाह ने टिप्पणी व्यक्त की परन्तु इस चर्चा के मूल भाव को तभी समझा जा सकता है जब पाठक ईश्वर और धर्म संबंधी माँ के दूध के साथ मिले अपने पूर्वाग्रहों से मुक्त होने का साहस दिखा सके...
समीरलाल आजकल घणे आध्यात्मिक होते जा रहे हैं। उनके लेखन का स्तर ऊंचा हो गया है और वे अब इशारों में बात करने लगे हैं। आज देखिये उन्होंने क्या पता-कल हो न हो!!-एक लघु कथा के माध्यम से सीख दी कि -जब मिले, जैसे मिले, खुशियाँ मनाओ! क्या पता-कल हो न हो!!
इस समीर संदेश को पकड़ा खुशदीप सहगल ने और कहा
कल क्या होगा, किसको पता
अभी ज़िंदगी का ले ले मज़ा...
गुरुदेव, बड़ा गूढ़ दर्शन दे दिया....क्या ये पेड़ उन मां-बाप के बिम्ब नहीं है जिनके बच्चे दूर कहीं बसेरा बना लेते हैं....साल-दो साल में एक बार घर लौटते हैं तो मां-बाप उन पलों को भरपूर जी लेना चाहते हैं,,,,
समीरलालजी ने खुशदीप की बात को सही करार दिया और कहा- बहुत सही पकड़ा खुशदीप...यही तो वजह है कि तुम... :) अब इस पकड़म-पकड़ाई में हम यह समझ नहीं पा रहे हैं कि तुम और इस्माइली के बीच क्या है? इसे कौन पकड़ेगा? क्या यह अबूझा ही रह जायेगा?
जगदीश भाटिया लिखते हैं -हिंदी ब्लॉग खोज रहे हैं? आपके बगल में ही है अगला हिंदी ब्लॉग
इस ज़िद को बचाये रखना अल्पना जी में कहानीकार अल्पना मिश्र द्वारा एक पुरस्कार को लेने से मना कर देने की कहानी पढ़िये और अल्पना मिश्र की बड़ाई कीजिये।
कर ली है नौकरी,तोड़ दी बंदूक,फ़िर छोड़ेंगे नौकरी,फ़िर खरीद लेंगे बंदूक। में अनिल पुसदकर अपनी नयी नौकरी पकड़ने की बात बताते हैं और कहते हैं:
नई नौकरी कोई नई बात नही है लेकिन इस बार मेरे साथ एक नया परिवार भी है ब्लाग परिवार सो इस बार की खुशी आप सभी से बांट रहा हूं।ये थोड़ा लम्बी चली ऐसी दुआ करना।मुझे नौकरी की ज़रुरत नही है फ़िर भी मै भी नौकरी करके नौकरी छोड़ू की ईमेज भी तोड़ना चाहता हूं।आप लोगों का स्नेह,आशीर्वाद निश्चित ही मेरा मनोबल बढायेगा।
वर्ष-2009 : हिन्दी ब्लॉग विश्लेषण श्रृंखला (क्रम-9) में जानिये हिन्दी ब्लागिंग के सफ़र के बारे में।
एक लाईना:
१.कर ली है नौकरी,तोड़ दी बंदूक,फ़िर छोड़ेंगे नौकरी,फ़िर खरीद लेंगे बंदूक।: अब ये मत पूछियो की कारतूस कहां से आयेंगे।
२. कैटी भाभी से चुपके चुपके शादी करली? दगाबाज कहीं के!: पत्तल उठवाने तक न पहुंचे।
३."सजा मौत की दे दो" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"): मिलेगी शास्त्रीजी सब मिलेगी लेकिन सीनियारिटी से।
४.कुछ यादें इक गृह विरही की ....: घर में बैठकर लिखी जा रही हैं।
५. वो कोन था??: जो जान बचाकर निकल लिया।
६.आदमी को पकाने की विधि !!!!: सबको पता है यहां वही तो चल रहा है।
७.गलत समझने का आनंद !: ही कुछ और होता है।
८.तुम्हारा सौन्दर्य और मेरा पागलपन.: अक्सर ब्लाग पर मिलते हैं।
९. चिट्ठाचर्चा: ये दुरूह आत्मपीडक कर्म कर कैसे लेते हैं आप?: परपीड़ा का भाव जोड़ लेते हैं बस हो जाता है।
१०.हम भैंस को माता क्यों नहीं कहते...खुशदीप:चलो तुम शुरू कहना।
११.खामोश रात में तुम्हारी यादें--------------(मिथिलेश दुबे ): बहुत हल्ला मचाती हैं।
मेरी पसंद
"ऐसा नही है कि ये धुंध नया है !!"धुंध होते आए हैं | सपने में आई एक लड़की |
और अंत में: फ़िलहाल इतना ही। कल ई-स्वामी की पोस्ट देखी जो उन्होंने चर्चा के बारे में लिखी। इसमें मेरी एक पुरानी पोस्ट की लिंक भी थी। उसमें मैंने लिखा था:
किसी चीज को पटरा करने के दो ही तरीके होते हैं:-
1.उसको चीज को टपका दो(जो कि संभव नहीं है यहां)
2.बेहतर विकल्प पेश करो ताकि उस चीज के कदरदान कम हो जायें.
झटकों में ऊर्जा होती है.उसका सदुपयोग किया जाना चाहिये.बात बोलेगी हम नहीं.ऐसे अवसर बार-बार नहीं आते.पता नहीं अगली मिर्ची कब लगाये कोई.
आपको अगर इस चर्चा से कोई झटका लगा हो तो उसका सदुपयोग करिये। पता नहीं अगला अवसर कब आये! मनपछितैहै अवसर बीते।
देखिये मिशिर सी बाकी सब छीलने के बाद गन्ना छीलते कित्ते क्यूट लग रहे हैं। बाकी क्या छील चुके हैं ये आपको उनसे खुद पूछना चाहिये वे बता भी रहे हैं आपको जानना है तो उनके ब्लाग पर जाइये और देखिये क्या शानदार रचनायें दे रहे हैं वे आजकल।
अंदाज पे तो कुर्बान हूँ मै..
जवाब देंहटाएंAti Sundar !
जवाब देंहटाएंवाह शुक्ल जी!
जवाब देंहटाएंएक लाइना के सवाल तो बढ़िया थे ही,
जवाब उनसे भी बढ़िया है।
सान्त्वना देने के लिए आभार!
कारतूस तो अनूप जी ही दिलायेंगे .
जवाब देंहटाएंलगता है अब बमचक को किनारे करके सबकुछ वापस नॉर्मल होने की राह पर है। बड़ा ही कूल-कूल है जी...!
जवाब देंहटाएं‘छीलने’ और ‘तराशने’ में कितना फर्क है सर जी? जवाब देना जरूरी नहीं है। ऐंवेई पूछ रहा था। :)
Badhaiyan
जवाब देंहटाएंफ़ुरसतिया भैया कारतूस दिलवा देना।धीरू भैया ने बताया है कि आप ही देंगे।हमेशा की तरह मस्त रही चर्चा।
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया........
जवाब देंहटाएं@गुरुदेव
जवाब देंहटाएं१९ चिट्ठों की चर्चा जिनमे शामिल हैं
३ कविता वाले, १ गन्ना भक्षण वाला, १ आदमी को पकाने वाला
आज दो खास चिट्ठे थे - साईंस ब्लागर्स असोसिएशन ने हिन्दी चिट्ठाकारों के लिये दो पुरुस्कारों की घोषणा की थी. दूसरा एक मुस्लिम भारतीय की इमानदार अभिव्यक्ति थी - "एक भी भारतीय मुस्लमान देशभक्त नही है" इस्लाम और कुरान नाम चिट्ठे पर. काफ़ी हिट्स पडी हैं दोनो पर और वे सचमुच उल्लेखनीय थे.
आज इन दोनो समेत अन्य कई उल्लेखनीय चिट्ठों की कडियां यहां नही मिलीं. जब की इस विषय में आपके चिट्ठे पर भी किसी ने निवेदन किया है. निवेदन की भाषा अनसुनी क्यों की जाती है जब तक वो साण्डिया लेखन में तब्दील ना हो?
पुन: मेरा निवेदन है की मेरे किसी गैर-तकनीकी लेख से पहले किसी विज्ञान वाले उल्लेखनीय लेख की कडी को यहां प्राथमिकता दी जाए.
एक लाईना हमेशा की तरह मस्त...
जवाब देंहटाएं@ई-स्वामी, सांइस ब्लाग की चर्चा का अनुरोध जिस क्षण मिला था उसके अगले ही क्षण क्षण साइंस ब्लाग चर्चा के लिये चर्चाकार का नाम तय हो गया था। चर्चाकार का नाम देख सकते हो। एकाध दिन में नियमित चर्चा शुरु होगी।
जवाब देंहटाएंजो बलाग पोस्ट तुमने बताये उनके लिंक भी देते तो लोग आनन्दित होते।
कविता वाले चिट्ठे मुझ अच्छे लगे। गन्ने चूसने का सौन्दर्य भी अद्भुत होता है। देखो तो सही। मिसिरजी इतने क्यूट और कभी नहीं लगे मुझे तो।
प्रतिक्रिया मजेदार है।
जवाब देंहटाएंचर्चा से कोई झटका लगा हो तो उसका सदुपयोग करिये ।
स्माइली लई जा रे .... टीप कैसे दूँ मैं बेदर्दी
झटकाभिव्यक्तियों से परीशानी होगी ,( स्माइलियाँ लूट दनादन )
मसलन अभी अभी ई-स्वामी ने एक प्रासँगिक झटके का जिक्र किया ।
इसका निराकरण पोस्ट में न सही, पर यदि चर्चाकार टिप्पणी बक्से में ही कर दे, तो स्वतः एक स्वस्थ माहौल बनने लगेगा ।
इन झटकों को सिरे से ही इन्सुलेट करने के प्रयास से मिर्ची लगने जैसी चिंगारियों का सिलसिला निकल पड़ता है ।
समय से प्रकट होने के धन्यवाद, हे ई-स्वामी !
बकिया चर्चा असँतुलित नहीं कही जा सकती ।
जवाब देंहटाएंउपरोक्त टीप देते समय भान न था कि चर्चाकार की त्वरित निराकरण रस्ते है ।
इति अस्य टीप ठोकन्ते !
जवाब देंहटाएंउपरोक्त टीप देते समय भान न था कि चर्चाकार की त्वरित निराकरण रस्ते में है ।
इति अस्य टीप ठोकन्ते !
आज की दो बेस्ट लाइना ...
जवाब देंहटाएंखामोश रात में तुम्हारी यादे -बहुत हल्ला मचाती है
केट भाभी से चुपके चुपके शादी कर ली ?दगाबाज कही के - पत्तल उठवाने तक न पहुंचे।
गन्ने वाला फोटू भी मस्त है
बढिया चर्चा....एकलाईना तो एकदम कमाल्!
जवाब देंहटाएंअभी अभी हज़ारवीं पोस्ट का जश्न मना है तो मिर्ची लगने की बात कुछ दिन के लिए पोस्टपोन कर दो। अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा आता है तो गन्ना थमा दो:) स्टाक है ना!
जवाब देंहटाएंMan hara bhara kar dene wali charcha...Waah !!
जवाब देंहटाएंचर्चा बेहतर रही । एक लाइना भी जबरदस्त ।
जवाब देंहटाएंबढिया रही चिट्रठा चर्चा .
जवाब देंहटाएंझक्कास जी आप की चिट्ठा चर्चा
जवाब देंहटाएं"चिट्ठाचर्चा: ये दुरूह आत्मपीडक कर्म कर कैसे लेते हैं आप?: परपीड़ा का भाव जोड़ लेते हैं बस हो जाता है।"
जवाब देंहटाएं"सजा मौत की दे दो" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"): मिलेगी शास्त्रीजी सब मिलेगी लेकिन सीनियारिटी से।"
"तुम्हारा सौन्दर्य और मेरा पागलपन.: अक्सर ब्लाग पर मिलते हैं।"
विनोद-व्यंग की ऊंचाई है यह ।
साधुवाद ।
दिलचस्प विवरण
जवाब देंहटाएंबढिया रहा ये भी :)
जवाब देंहटाएंहा हा!! बहुत सही टिप्पणी पकड़ लाये यही तो वजह है कि आप...:)
जवाब देंहटाएंबेहतरीन चर्चा.
nice
जवाब देंहटाएं