मिस्र वालों ने .मिस्र - लेकिन अरबी में - .مصر - नाम के लिए आवेदन कर दिया है। वैसे मिस्र के डोमेन नाम .eg वाले हैं - जैसे भारत के .in हैं। ये भी खूब रहा - रोमन तो छोड़ा ही, दाएँ से बाएँ भी, यानी एक तो परवल की मिठाई, और ऊपर से आँवले का मुरब्बा भी! अब हम होते हैं नौ दो ग्यारह।
खबर देने के लिए सागर नाहर को धन्यवाद। वैसे मिस्र की अरबी मैंने गूगल अनुवादक से उठाई है, अगर कोई गलती हो तो ठीक कर दें, यूँ अपना इस मामले में अलिफ़ के आगे भूरा अक्षर ऊँट बराबर ही है।
यह तो नयी खबर हुयी !!!!!
जवाब देंहटाएंहो गई शुरुआत ।
जवाब देंहटाएंचलो शुरुआत तो हुई
जवाब देंहटाएंबड़ी स्पीड से नौ दो ग्यारह होते हो भाई!
जवाब देंहटाएंदांए से बांए.... बाएं से दाएं के चक्कर में आर्यपुत्र हुए ९ २ ११ :)
जवाब देंहटाएंअहा - ये लेख नौ दो ग्यारह के लिए था गलती से यहाँ छप गया। पर कोई बात नहीं बढ़िया है!
जवाब देंहटाएं9-2-11 के बाद 12-13-14 करने के लिये आये और एक पैरा और ठोंका! इसी को कहते हैं कि ब्लॉगर कहीं नहीं जाता - अपनी पोस्ट पर मंडराता है!
जवाब देंहटाएंمصر आपने सही लिखा है. 'मीम', 'स्वाद', और 'रे' से मिलकर बना है.
जवाब देंहटाएं