मंगलवार, जून 09, 2009

चमत्कार हो गया प्रभू!एक लाईना सच में पोस्ट हो गई

एक लाईना


आस्ट्रेलिया
  1. ये तो चमत्कार हो गया प्रभू! :एक लाईना सच में पोस्ट हो गई

  2. अब श्रीलंकाईयों की खैर नहीं ऑस्ट्रेलिया में! : उनको भी प्रदर्शन करना पड़ेगा वहां

  3. इस ख़बर की मंशा क्या है? : इस बारे में पार्टी की संसदीय बैठक में विचार-विमर्श होगा।

  4. बात दुःख या खुश होने की नही:बात बेवजह रोने की भी नहीं है

  5. दुनिया के सभी संजय तिवारी एक हो जाएं : इसके बाद अलगाव की बात की जाये

  6. वायरस परोस रहे हिन्दी ब्लॉगों से सावधान! : ये आपसे हैवी टिप लेंगे

  7. सरदार ने दिखाई मेहतर की एक्टिंग: आस्कर मिलते-मिलते रह गया

  8. जानकारी के विक्रमादित्य है ब्लॉग: अपना-अपना सिंहासन तलाश रहे हैं

  9. आस्ट्रेलिया

  10. मिट्टी और जंगल : डेटिंग पर हैं आजकल

  11. जुगाड़ स्कूल -बस और शादी से वापसी : होते ही सीधे ही ब्लागदरबार में हाजिर हुये

  12. तुम्हारा सुर्ख रंग मेरा भी रंग....: चलो बना लें गठबंधन संग-संग

  13. वाकई बहुत संजीदा हो गए हैं हम! : इतना दिखावा ठीक नहीं

  14. उड़न तश्तरी वाले समीर लाल, शादी का विज्ञापन क्यों दे रहे : अपने पैरों कुल्हाड़ी मारने के मौलिक अधिकार के तहत

  15. मैं वहीं का वहीं हूं : मैने विकसित होने से विनम्रतापूर्वक नकार दिया है

  16. दो बातें : अमलतास से : इसके बाद बात- नियोजन अभियान के तहत बातबंदी हो जायेगी

  17. जहाँ फुल कप मिले न चाय: वहां हाफ़ कप से काम चलाय

  18. ये हिन्दी की जीत है : कहां है हिंदी? बुलाओ उसको कांग्रेट्स कह दें

  19. कितना अच्‍छा दिन : बीता बेटे की सफ़लता से

  20. तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ? : झूठ बोलने पर कौवा बहुत जोर से काटता है

  21. गाय एक चौपाया जानवर है :रवीश कुमार का सनसनीखेज खुलासा


  22. कोई सवाल मेरे बारे में , ख़ुद से उठाते तो होगे:एक सवाल का औसत वजन क्या होगा



और अंत में

सुबह वायदा किये थे एकलाईना प्रेमी टहलते रहें, कुछ देर में शायद नया मिल जाये पूजा बोली -टहल रहे हैं।
बकौल पीडी कल सुबह पूजा का जन्मदिन है सो उनको मोबाइलिये सोने तो नहिऐं देंगे इसलिये पूजा के लिये खासतौर पर एकलाईना पेश किये गये। शुभकामनायें लपेटकर।

उधर वीनस केसरी बोले-दिन तो टनाटन बीत गया रात के लिए क्या आदेश है :) अब भैया दिन टनाटन बिता के रात में का करना है ई भी हमसे कहलवाओगे? न कुछ समझ में आये मुंह ढंक के ( किसी का भी) सो जाइये। नींद न आये तो उठिये और बैठ के टिपियाइये।

बहरहाल अब आप जो मन आये सो कीजिये। हम तो गुडनाइटियाते हुये सूतने जा रहे हैं। उसके पहले के सब काम करके। आप भी अपने जरूरी काम निपटाइये। जो होगा देखा जायेगा।

जय हो!

Post Comment

Post Comment

18 टिप्‍पणियां:

  1. हमारा तो ब्लॉग्गिंग का समय ही रात ११ से २.३0 बजे का है
    आपने कुछ गलत तो नहीं समझा था :)
    वीनस केसरी

    जवाब देंहटाएं
  2. भैया वीनस, हम तो गुडनैट मुद्रा में आ गये हैं। आप तो भैया वही करो जो आप रोज डेली करते हैं। उसके बाद बेफ़ालतू का समय बचे तो टिपियाइये चिट्ठों में। सबको खुश कर आइये। जय हो!

    जवाब देंहटाएं
  3. हमारा तो काम ही है लोगों को पढना और टिपियाना
    पोस्ट तो हम कभी कभार भूलवश लगा देते है

    वीनस केसरी

    जवाब देंहटाएं
  4. टनाटन एक लाइना, पूजा जी को हमारी तरफ़ से भी जन्म दिन की शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  5. ये तो वाकई चमत्कार हो गया.

    जवाब देंहटाएं
  6. # गाय एक चौपाया जानवर है :रवीश कुमार का सनसनीखेज खुलासा
    वाह, ऐसी सनसनी फैलाने से ही तो लोग नियन्त्रण लगाना चाहते हैं!
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  7. आज सुबह ही नहीं.. पूरे दिन भर पूजा का हैप्पी बड्डे है.. :)

    जवाब देंहटाएं
  8. पीडी सुबह पूजा का बड्डे इस वाली पोस्ट पर था क्योंकि यह कल लिखी गयी। दिन भर वाला बड्डे तो आज वाली चर्चा में है।

    जवाब देंहटाएं
  9. एकलाईना-प्रेमियों के लिये परोसे गये इस स्वादिष्ठ भोजन के लिये शुक्रिया

    सस्नेह -- शास्त्री

    पुनश्च: -- वाह, एकलाईना टिप्पणी पोस्ट हो गई!!

    जवाब देंहटाएं
  10. पी. डी का बहन पूजा के प्रति स्नेह देखकर ह्रदय भर आया .काश हर भाई अपनी बहन के प्रति ऐसा स्नेह रखे .अनूप जी के पुत्र की भी उम्र लगभग दो चार साल कम होगी पूजा से .पिता तुल्य उनका आर्शीवाद ब्लॉग जगत सचमुच कितना स्नेहमयी है.हमारी ओर से भी पूजा दीदी को जन्म दिन की शुभकामनाये .

    जवाब देंहटाएं
  11. अच्छा, क्या चमत्कार हुआ?!
    रुपये के पांच बने या अठन्नी!
    (ये लीजिये, एक राउण्ड तो टिप्पणी रिजेक्ट ही हो गई - आपके अनुरोध पर कार्यवाही नहीं हो सकी. कृपया फिर प्रयास करें.)

    जवाब देंहटाएं
  12. सिर्फ एक लाईना ही नहीं

    एक फोटू भी पोस्टिड है
    आस्‍ट्रेलियावासियों की हाकी

    उठाए हुए

    यह खेल प्रेम है

    या बिगड़े अनपढ़ नवाब ...

    जवाब देंहटाएं
  13. anoop ji, dhanyavaad...aapki kripa se isbar itna badhiya beeta janmdin ki kya batayein. aapka aashirvaad bana rahe.

    जवाब देंहटाएं
  14. रविश कुमार जी का धन्यवाद , इतनी शोधपूर्ण , खुलासे के लिए ,लगे रहें ,किसी भैसिया अनवरसीटी से , डाक्टरेट मिल जयेगी , नियमित नहीं तो मान+द ( +आम = ???) ही सही |

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative