रविवार, फ़रवरी 28, 2010

जै प्रसाद संग भूरी बाई विवाहोत्सव की झलकियाँ, किस्से, गारी…

जै प्रकास संग भूरी बाई की सादी की बारात का फोटू देखिए:

amitraghaat - vivaaha (Small)

( पक्का सुझाव : चित्र का पूरा आनंद लेने के लिए इसे पूरे आकार में, कम से कम आधा घंटा देखें – इसके लिए चित्र पर या यहाँ क्लिक करें.)

जै प्रकास की सादी के लिए विज्ञापन कुछ यूँ निकला था :

विज्ञापन :- आभश्‍यकता है एक पांचवी फैल होनहार लड़के के लिये चौथी फैल सुंदर युवती की । लड़का गांव से पांचवी की परीक्षा को पांच बार सफलता पूर्वक फैल करके शहर आ चुका है । तथा जब भी किसी बरात को निकलते देखता है तो उसके हाथ पैर में सलबलाहट होने लगती है । लड़का एक बड़ी मल्‍टी नेशनल कम्‍पनी के बड़े से मालिक की बड़ी सी गाड़ी को चलता है, नहीं नहीं चलाता नहीं है साफ करता है । लड़का शराब नहीं पीता( ड्रग्‍स लेता है ), लड़का सिगरेट नहीं पीता ( गांजे की चिलम पीता है ) लड़का पांच अंकों में कमाता है ( 100 रुपये 50 पैसे मासिक ), लड़का लिखा पढ़ा है ( अंग्रजी के ए से डी तक सुना देता है और हिंदी बोल लेता है पढ़ नहीं पाता ) लड़का लम्‍बा है ( चार फुट दस इंच) खिलते रंग का है ( खिलती अमावस के रंग का ) अपना बैंक बैलेंस है ( तीन रुपये पचहत्‍तर नये पैसे ) लड़के का पुलिस रिकार्ड बहुत अच्‍छा है ( पूरा रिकार्ड इसी के नाम से भरा है ) लडके के पास अपना खुद का चार पहिया वाहन है ( हाथ ठेला ) । शादी की बहुत जल्‍दी है इसलिये किसी भी प्रकार की लड़की चलेगी बस शर्त ये है कि साठ से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिये । विशेष : लड़के की एक बहन है जो लखनऊ में रहती है कविता उविता करती है, जो भी लड़की लड़के से शादी करेगी उसे अपनी इस ननद की चटर पटर झेलनी होगी । शीघ्र संपर्क करें 04204204200

----

जै प्रकास की सादी का विवाह गान (गारी, महिला संगीत.. इत्यादि,) :

हेन्डसम हस्बेन्ड खोज सम्हाल

सुघड नार केशर की क्याल,
गोरोचन कस्तूरी थाल,
माखन मिश्री लोंदेवाल,
हेन्डसम हस्बेन्ड खोज सम्हाल,
फ़ंस गई मेरीज ब्यूरो जाल,


करर केंकडा,बिच्छू जाल,
शो होरर का जिन्दा जाल,
केक्टस थापा थूर डगाल,
जैसा खसम मिला खजराल।
बेचारी के भाग फ़ुटाल।


रोज होय झगडा टंटाल,
तू तू मैं मैं गुप्ता गाल,
माथा फ़ोडी भट्ट भटाल,
आप क्लेश नहीं सके सम्हाल,
डायवर्स से ही लगे निकाल,
गये अदालत डेट बिठाल।


बच्चा दोनो की टकसाल,
लगा जिसे अब छे का साल,
बगर पढे किताबें लाल,
कर जोडे डर करे हवाल।


विटनेस बाक्स की नई मिसाल,
मजिस्ट्रेट को भेद बताल,
दण्ड प्रक्रिया नई सुझाल,
ऊंट कटारा रेशम जाल,
कास्टिक फ़ोरफ़िट मक्खन माल,

कोल्ड क्रीम के संग डेटाल,

किसने जोडी अस बेठाल?


रस्म अदा करी वरमाल,
उन लुच्चों का सिर दीवाल,
पटक पटक करदे फ़ुटबाल।
यह क्या है भई...अग्गडताल?

----.

जै प्रकास की सादी के समय रोमांटिक चुटकुले खूब सुने सुनाए गए :

खुशी के आँसू !
नीना (टीना से) - पता है मेरे पति के अलावा आज तक किसी गैरपुरुष ने मुझे किस नहीं किया।
टीना (नीना से) - तुम खुद पर गर्व कर रही हो या अफसोस?

***
चीनी किशन कन्हैया
एक दोस्त दूसरे दोस्त से, 'बिना शादी जुड़वाँ बच्चे पैदा करने पर चीनी प्रेमी-प्रेमिका उनके क्या नाम रखेंगे?
दूसरा दोस्त, 'जो हुआ, सो हुआ?

***
क्योंकि सास भी कभी बहू थी!
एक दोस्त दूसरे दोस्त से - बता दुनिया के सबसे सुखी और भाग्यशाली पति-पत्नी कौन थे?
दूसरा दोस्त पहले से- आदम और हौवा क्योंकि उनकी कोई सास नहीं थी। (आगे और भी हैं...)

*******

Post Comment

Post Comment

5 टिप्‍पणियां:

  1. जयप्रकाश की शादी में शामिल होने के लिए आपको मुबारक बाद !!

    जवाब देंहटाएं
  2. यह अंदाज़ अनोखा भी खूब रहा...

    जवाब देंहटाएं
  3. जै प्रसाद या जै प्रकास ..जिसके नाम मे ही ग ड़ ब ड़ हो उसके गड-बड- होने मे किसे शक है .. जै जै जै जै ...।

    जवाब देंहटाएं
  4. मान्यवरों,

    चार दिन हो गए... नयी चर्चा कहाँ है ?

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative