रविवार, अक्तूबर 11, 2009

चिट्ठों की जुगल-बंदी

आप देख रहे हैं पिछले चौबीस घंटों में सर्वाधिक पढ़े गए चिट्ठे. दिन व समय है – 8 अक्तूबर, 09, गुरूवार सुबह 7 बजे. और सोने में सुहागा ये कि इनके शीर्षकों में क्या मस्त जुगल-बंदी है. (आपकी आश्वस्ति के लिए, कि जमावट में कोई छेड़-छाड़ नहीं की गई है, साथ में कुछ रीयल स्क्रीनशॉट दिए जा रहे हैं)

clip_image002

117.254.24.41

clip_image004

clip_image006

clip_image008

इन शीर्षकों को इस क्रम में जमाने में भी क्या ब्लॉगवाणी की साजिश है? या फिर, पाठकों ने साजिशन ऐसे क्रम में जमाने के लिए चटके लगाए हैं?

चलते चलते,

खत्री द किंग (ये वो अलबेले नहीं हैं,) के चंद घिसे-पिटे परंतु फ्रेश चुटकुले -

clip_image010

जेलर : तुम्हें कल सुबह 5 बजे फाँसी दी जायेगी !

सरदार : हा हा हा हा !

जेलर : क्यों हँस रहे हो ?

सरदार : मैं तो उठता ही सुबह 9 बजे हूँ !

************************************************************

Teacher: Translate - बाज़ार में गोलियां चल रही हैं !

संता : The Tablets are walking in the market..

************************************************************

Santa's girfriend: मेरी माँ आपको बहुत पसंद करती है !

Santa, after a deep thought: कुछ भी हो जाये , शादी तो मैं तुझसे ही करूँगा !

************************************************************

Shopkeeper: This sweater's made of pure virgin wool sir.

Santa: You see I am not interested in the morals of the sheep. Just tell me, will it keep me warm?

************************************************************

संता : Why has the Govt. fixed voting age 18yrs & marriage age 21yrs?

बंता : Govt. को पता है की देश संभालना आसान है , लेकिन बीवी को नहीं .

************************************************************

संता बड़ा दुखी था , किसी ने पूछा इतनी टेंशन में क्यों हो ?

संता : एक दोस्त को 3 लाख प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिए थे, अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूँ !

************************************************************

ड्राईवर : सर जी , पेट्रोल ख़तम हो गया , गाडी आगे नहीं जा सकती .

बंता :-चलो फिर , वापिस ले चलो ..

************************************************************

संता : वो देख तेरी बीवी को सांप काट रहा है !

बंता : अरे टेंशन मत ले , जहर भरवाने आया होगा ...

--

संताबंता के कुछ और (मूल स्रोत) कॉमिक्स यहाँ देखें

---.

यदि आप अपने पीसी पर रेडियो सुनने के शौकीन हैं तो आपके लिए खत्री द किंग द्वारा उपलब्ध करवाया गया एफएम रेडियो प्लेयर बहुत काम का है. प्रोग्राम को इंस्टाल इत्यादि करने का झंझट नहीं, सीधे चलाएँ (विंडोज मीडिया प्लेयर इंजिन का प्रयोग करता है, अत: वह आपके कम्प्यूटर पर होना आवश्यक है). बफरिंग बढ़िया, जिससे बिना अटके रेडियो चलता है – धीमी गति के नेट पर भी. स्क्रीमर रेडियो/विनएम्प से भी बढ़िया.

(कड़ियाँ साभार - ब्लॉगवाणी)

Post Comment

Post Comment

24 टिप्‍पणियां:

  1. हंसने और हँसाने के लिए आपका धन्यवाद !! एक से एक गज़ब के हैं !

    जवाब देंहटाएं
  2. सुबह-सुबह इतनी अनूठी चर्चा के साथ हँसी के इन फवारों के लिये शुक्रिया रवि जी...

    जवाब देंहटाएं
  3. मस्त चर्चा..मजेदार रही शीर्षकों की जुगलबन्दी.

    जवाब देंहटाएं
  4. आज की चुटकुला चर्चा के लिए धन्यवाद (अगर 'सर्वाधिक पढ़े गए चिट्ठों' को अलग न मानें).

    जवाब देंहटाएं
  5. सुबह सुबह मज़ा आ गया जुगलबंदी से

    एकाध चुटकुला भी अनसुना मिला

    बढ़िया रही चर्चा

    बी एस पाबला

    जवाब देंहटाएं
  6. ये है चर्चा-ए-शहंशाह...बधाई

    जय हिंद

    जवाब देंहटाएं
  7. आज सुबह चिट्ठों की चहचाह्ट से हुई,बधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. आपने तो जोरदार रंग भर दिया है.

    जवाब देंहटाएं
  9. जुगलबन्दी बढिया रही!!
    आपकी चर्चा का इस्टाइल सबसे जुदा है !

    जवाब देंहटाएं
  10. हंसने और हँसाने के लिए आपका धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  11. बेहद खूबसूरत चर्चा । हर जगह नजर रहती है आपकी । आभार ।

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative