शुक्रवार, अगस्त 15, 2008

आजादी- एज यू लाइक इट।

तिरंगा झंडा  तिरंगा झंडा

आजाद है या पराधीन भारत ? : ये सवाल हर साल आता है पन्द्रह अगस्त के इम्तहान में।

क्या करेंगे 15 अगस्त की पैदाइशी विकलांगता का? : करेंगे क्या भाषण-वाषण होगा जी, झंडा फ़हरेगा, लड्डू बांटेगे।

आजादी की बधाई( मुक्त या मुफ़्त) : एज यू लाइक इट।

एक दिन/ रात आज़ाद : इसके बाद की कोई गारंटी नहीं।

बीती कहानी बंद करो........ : बोरियत हो रही है।

बंदूकों के साए में तिरंगा... टी वी के कैमरों के लिये अच्छा मसाला है।

आज़ादी के रंग उतर गए : ये रंगरेजवा बड़ा बदमाश है। कोई अच्छा रंगाई वाला पकड़ो।

श्री सादिक अली: आल इंडिया कमेटी की याद: क्या यादे हैं। शुक्रिया।

दिल पर हाथ रखकर कहिये देश क्या आजाद है: कोई दिलवाला मिले तो सही, किसके दिल पर रखे हाथ?

मेरे परिवार के छोटेसदस्य: बड़े होकर नाम करेंगे।

हमारा देश: आपका भी है भाई।

‘किताबी शिक्षा समय की बर्बादी है!’: हमने समय बर्बाद किया, आप भी करें।

इस देश में चौकते हैं लोग एक स्वाधीन व्यक्ति से: अजीब बीमारी है।

आज़ादी- एक नव इंटरप्रिटेशन.. : नया है फ़िर भी चलेगा।

छूने तक को न मिला असल झण्डा : अब जो मिला उसी से काम चलाओ।

मेरी पसंद


इंदिरा गांधी को मारने वाले शहीद हैं
1984 में सिखों को मारने वाले शहीद हैं

राजीव गांधी को मारने वाले शहीद हैं
तमिल टाइगरों को मारने वाले शहीद हैं
श्रीलंकाई सैनिकों को मारने वाले शहीद हैं

गांधी को मारने वाले शहीद हैं

यहूदियों और सोवियत रूसियों को मारने वाले जर्मन शहीद हैं

फ़लस्तीनियों को मारने वाले इस्त्राइली शहीद हैं
इस्त्राइलियों को मारने वाने फ़लस्तीनी शहीद हैं

अरबों को मारने वाले अमरीकी शहीद हैं
अमरीकियों को मारने वाले अरब शहीद हैं

विधर्मियों को मारने वाले हिंदू शहीद हैं
काफिरों को मारने वाले मोमिन शहीद हैं

दलितों को मारने वाले सवर्ण शहीद हैं
आदिवासियों को मारने वाले शहराती शहीद हैं

पाकिस्तानियों को मारने वाले हिंदुस्तानी शहीद हैं
हिंदुस्तानियों को मारने वाले पाकिस्तानी शहीद हैं

चीनियों को मारने वाले भारतीय शहीद हैं
भारतीयों को मारने वाले चीनी शहीद हैं

हिंदुस्तानियों को मारने वाले अंग्रेज शहीद हैं

कश्मीरियों को मारने वाले ग़ैरकश्मीरी शहीद हैं
ग़ैरकश्मीरियों को मारने वाले कश्मीरी शहीद हैं

हिंदीभाषी कामगारों को मारने वाले असमिया शहीद हैं

लोगों को मारने वाले पुलिसकर्मी शहीद हैं
पुलिसकर्मियों को मारने वाले लोग शहीद हैं

कालों को मारने वाले गोरे शहीद हैं
गोरों को मारने वाले काले शहीद हैं

शियों को मारने वाले सुन्नी शहीद हैं
सुन्नियो को मारने वाले शिया शहीद हैं

औरतों बच्चों को मारने वाले मर्द शहीद हैं

कम्यूनिस्टों को मारने वाले ग़ैरकम्यूनिस्ट शहीद हैं

सबको मारने वाले सभी शहीद हैं
सभी को मारने वाले सब शहीद हैं

विष्णु खरे

Post Comment

Post Comment

12 टिप्‍पणियां:

  1. वँदे मातरम्`
    सही लिखा है !
    अरे अनूप जी,
    आप हमारी पोस्ट के साथवाली फोटुवा यहाँ ले आये :) ..
    तब तनिक रुकते तो सही ..
    आपको स्वतँत्रता की बधाई दे देते ..
    ..चलिये यहीँ कहे देते हैँ और मिठाई तो वहीँ रह गई !..
    भारत माता की जय !
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  2. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    -इस पावन मौके पर आपका नियमित चिट्ठा चर्चा करते रहने का हार्दिक नागरिक अभिनन्दन समस्त चिट्ठाकारों की ओर से. इसे ऐसे ही नियमित जारी रखें. बधाई एवं शुभकामनाऐं. :)

    जवाब देंहटाएं
  3. स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  4. जय हरे!
    जय, जय विष्‍णु खरे!

    जवाब देंहटाएं
  5. पंद्रह अगस्त को भी चर्चा हो गयी... जमे रहिए.. सभी ब्लॉगर मित्रो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहतरीन रचना अनूप जी


    एक पंक्ति लगता है छूट गयी

    "ग़ैरकम्यूनिस्टों को मारने वाले कम्यूनिस्ट शहीद हैं"
    मस्लन नक्सली शहीदों को तो आप भूल ही गये :)


    सही कह रहे हैं आप
    सबको मारने वाले सभी शहीद हैं।
    सभी को मारने वाले सब शहीद हैं

    केवल यह देश मारा गया है।


    ***राजीव रंजन प्रसाद

    जवाब देंहटाएं
  7. .

    कविता का बेहतरीन चुनाव,
    मुझे भी लगा करता था कि..
    यह मुलुक हमारा शहीदों का मज़ार ही है,
    आज इसको बल मिला, विष्णु जी सटीक हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  8. आजाद है भारत,
    आजादी के पर्व की शुभकामनाएँ।
    पर आजाद नहीं
    जन भारत के,
    फिर से छेड़ें संग्राम
    जन की आजादी लाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  9. विष्णु जी ढेरो साधुवाद ..आपने इसे चुना ओर हम तक पहुंचाया इसके लिए आपका शुक्रिया......जोशिम जी की कविता भी मुझे अच्छी लगी...लाइने फ़िर कमाल की है.......

    जवाब देंहटाएं
  10. अद्भुत कविता विष्‍णु जी की.

    जवाब देंहटाएं
  11. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative