नमस्कार दोस्तो होली के शुभ अवसर पर आप सभी के लिए है.. होलिमय चर्चा.. इस चर्चा क़ी खास बात ये है क़ी इस चर्चा में हमने कल और आज तक के सारे ब्लॉग समेट लिए है.. हालाँकि इस काम में मेहनत बहुत लगी.. पर हमने सोचा क़ी होली के शुभ अवसर पर आप सभी के साथ ये अनूठी चर्चा क़ी जाए.. तो लीजिए प्रस्तुत है.. होलिमय चर्चा..
परंतु चर्चा आरंभ करने से पहले.. होली पर हमारे द्वारा क़ी गयी कुछ शरारते.. उम्मीद है आप हमे छोड़ने नही वाले॥ फोटोकोबड़ाकरकेदेखनेकेलिएफोटोपरक्लिककरे..
अनिल पुसदकर जी
शिवकुमारमिश्रा
लवलीकुमारी
डा अनुराग आर्य .
पीडी
अनूपशुक्ल 'फुरसतिया'
पूजा
रचनासिंह
मसिजीवी
ताऊ और भाटिया जी
रंजना भाटिया
तो दोस्तो ये थी कार्टूनात्मक चर्चा.. अब आप कहेंगे क़ी कार्टून तो मिल गये पर चर्चा नही मिली.. तो उसका भी इंतेज़ाम है.. कल और आज तक के ब्लॉग्स क़ी ताज़ा पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे..
तो दोस्तो ये थी आज क़ी चर्चा.. खूब होली खेलिए खूब मस्ती कीजिए.. फिर मिलेंगे.. आप सभी को होली क़ी शुभकामनाए..
बाहर निकल कर क्या करना है सिद्धार्थ जी ! बाकी सबको भी वहीं बुला लीजिए। नीशु और सूरज खन्ना जी, आप भी थोड़ा-थोड़ा गुलाल मल लीजिए मेरी तरफ से। लेकिन नाक-कान-आंख वगैरह सभी छेद बंद करके, हां। अर्चना जी गिनीज़ बुक क्यों, हम अपनी देसी बुक बनाने वाले हैं। वैसे पता नहीं आपने क्या पूछा है और मैं पता नहीं क्या जवाब दे रहा हूं ! ####@@@&&&~~~~~!?
शानदार! क्या स्वदेशी कुटीर उद्योग वाले सहज/सरल ,सस्ते पर टिकाऊ कार्टून बनायें हैं। जियो रजा। तुम्हारी शादी-उदी हो जाये फ़िर ब्लागर की पत्नी से सवाल पूछेंगे जायेंगे धक्काड़े से!
:) कुश कार्टून की कलम से :) बहुत बढ़िया ..यह बेहतरीन ढंग आपके सिवा किसी और दिमाग की उपज हो ही नहीं सकती ..जय हो कुश महाराज जी की :) होली की बहुत बहुत बधाई
पढ़ी तो थी पर कमेन्ट पोस्ट करने का टाइम नहीं मिल पाया था...ये डॉक्टर अनुराग वाला कार्टून बड़ा अच्छा लगा, तुम कैसे इतना टाइम निकल लेते हो? हम तो सोचते रह जाते हैं. मस्त कार्टून बनाये हैं सबरंगी होली के. बधाई हो...एक दिन देर से ही सही...अपन तो बासी होली भी खेलते हैं
पूजा जी इन्होंने एक घड़ी खराब कर रखी है, उसी में से रोज टाइम निकालते हैं और फिर दूसरों की घड़ी हर घड़ी खराब करने के प्रयत्न में जाते हैं जुट इसीलिए सफल हो जाते हैं।
चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।
नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.
बेहतरीन कार्टून बने भई इन्क्लूडिंग एक लाईना तो छा गये...:)
जवाब देंहटाएंहोली क़ी बधाई एवं शुभकामनाऐं..
होली मुबारक हो कार्टूनिष्ट महाराज....:)
जवाब देंहटाएंहोली मुबारक.. अच्छी चर्चा की..:)
जवाब देंहटाएंएक लाईना को एक सौ एक रुपए का ईनाम।
जवाब देंहटाएंकार्टून लज्जतदार! मजेदार! सात रंग में चर्चा, हो ली चर्चा।
बहुत अच्छे! होली की बहुत बहुत बधाइयाँ!
जवाब देंहटाएंरंग और गुलाल का पर्व होली पर आपको मेरी तरफ से रंगीन बधाई । मस्ती से मनाइये होली पर्व
जवाब देंहटाएंक्या कहूं कुछ कहा नई जाए !
जवाब देंहटाएंबिन कहे भी रहा नई जाए !
उड़न तश्तरी जी, अब पंछी बनो, उड़ते फिरो मस्त गगन मेंऽऽऽऽऽऽ
आपने कैफे आने की ज़हमत उठाई, बहुत-बहुत आभार, होली बहुत-बहुत मुबारक !
बाहर निकल कर क्या करना है सिद्धार्थ जी ! बाकी सबको भी वहीं बुला लीजिए। नीशु और सूरज खन्ना जी, आप भी थोड़ा-थोड़ा गुलाल मल लीजिए मेरी तरफ से। लेकिन नाक-कान-आंख वगैरह सभी छेद बंद करके, हां। अर्चना जी गिनीज़ बुक क्यों, हम अपनी देसी बुक बनाने वाले हैं। वैसे पता नहीं आपने क्या पूछा है और मैं पता नहीं क्या जवाब दे रहा हूं ! ####@@@&&&~~~~~!?
BUJHO TO JANEn !?
कुश तुम्हारी होली भी शुभ हो सारे कार्टून बढ़िया रहे , तुम्हारा अंदाज निराला हैं . खुश रहो
जवाब देंहटाएंसुन्दर कार्टून खासकर अनुराग जी की त्रिवेणी वाला...होली की ढेरों शुभकामनायें .
जवाब देंहटाएंहोली बधाई जी। यह मजेदार चीज है ब्लॉगिंग। अच्छे भले ब्लॉगर को कार्टूनिस्ट बना देती है और अच्छे भले कार्टूनिस्ट को ब्लॉगर!
जवाब देंहटाएंशानदार! क्या स्वदेशी कुटीर उद्योग वाले सहज/सरल ,सस्ते पर टिकाऊ कार्टून बनायें हैं। जियो रजा। तुम्हारी शादी-उदी हो जाये फ़िर ब्लागर की पत्नी से सवाल पूछेंगे जायेंगे धक्काड़े से!
जवाब देंहटाएं:) कुश कार्टून की कलम से :)
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया ..यह बेहतरीन ढंग आपके सिवा किसी और दिमाग की उपज हो ही नहीं सकती ..जय हो कुश महाराज जी की :) होली की बहुत बहुत बधाई
शुभ होली।
जवाब देंहटाएंसिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी की मेल से प्राप्त टिप्पणी
जवाब देंहटाएं______________________________________________
आज और कल के सभी चिठ्ठों पर जाकर हमारी ओर से होली की
हार्दिक शुभकामनाएं भी दे आइएगा। आप इतनी मेहनत जो पलक झपकाते में कर डालते हैं। हाँ ये लाइन मारने वाला काम आप होली बीत जाने के बाद भी जारी रख सकते हैं।
शुभ होली।
सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी
'sarvottam 'cartooni post of the day!
जवाब देंहटाएंholi ki shubhkamnayen!
बहुत सुंदर लगा ... होली की ढेरो शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंOH! WHAT A HOLY CARCHA:)
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर कार्टून-चर्चा । होली की शुभकामनायें ।
जवाब देंहटाएंबहुत जोरदार जी. पर फ़ुरसतिया जी सवाल पूछने हम जायेंगे.:)
जवाब देंहटाएंहमने ईण्टर्व्यु का कुटीर उद्दोय्ग खोल रखा है.
होली की सबको घणी रामराम.
Bahut bindaas,
जवाब देंहटाएंHappy holy to you all
वाह, कुश, मजा आ गया।
जवाब देंहटाएंसभी को होली की शुभकामनाएँ !
घुघूती बासूती
happy holi
जवाब देंहटाएंहोली पर नो तिलक,कुशियों ओफ़्फ़ो, खुशियों के रगो की बरसात हो आप पर्।
जवाब देंहटाएंशानदार!
जवाब देंहटाएंहोली की शुभकामनाएं.
भगवान् करे शादी हो जाए!!!
जवाब देंहटाएंहोली कैसी हो..ली , जैसी भी हो..ली - हैप्पी होली !!!
होली की शुभकामनाओं सहित!!!
प्राइमरी का मास्टर
फतेहपुर
हा हा हा
जवाब देंहटाएंज्योंतिषी ने हाथ देखकर बताया कि आज दमदार चर्चा देखने का योग था... अरे ये तो पूरा हो गया।
आपको होली की शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंपढ़ी तो थी पर कमेन्ट पोस्ट करने का टाइम नहीं मिल पाया था...ये डॉक्टर अनुराग वाला कार्टून बड़ा अच्छा लगा, तुम कैसे इतना टाइम निकल लेते हो? हम तो सोचते रह जाते हैं. मस्त कार्टून बनाये हैं सबरंगी होली के. बधाई हो...एक दिन देर से ही सही...अपन तो बासी होली भी खेलते हैं
जवाब देंहटाएंपूजा जी इन्होंने एक घड़ी
जवाब देंहटाएंखराब कर रखी है,
उसी में से रोज टाइम
निकालते हैं और फिर
दूसरों की घड़ी हर घड़ी
खराब करने के प्रयत्न में
जाते हैं जुट
इसीलिए सफल हो जाते हैं।
कार्टून सभी एक से घटकर एक।
शानदार!
जवाब देंहटाएंहोली की शुभकामनाएं.
regards
bahut khoob kuch, ek bar phir se six
जवाब देंहटाएंitne din baad dekhi ye mast charcha.. :)
जवाब देंहटाएं