संजय : महाराज आज कविगण मोर्चा सम्भाले हुए है.
धृतराष्ट्र : बहुत खुब, सुनाओ.
संजय : मैं देख रहा हूँ, राकेशजी कविता रचने के चक्कर में व्याकरण के नियमो को क्रुद्ध कर बैठे हैं. इधर कविता सागर से भगवतीचरण वर्मा की रचना “आज मानव का सुनहला प्रात है” के रूप में अनमोती लाए हैं मुनिशजी. निनाद गाथा से अभिनवजी जो सामायिक कवि की कथा सुनते हुए बताते हैं कि कैसे वे चार शब्द भी कसौटी पर कसने के बाद ही बोलते हैं.
धृतराष्ट्र : बहुत खुब.
धृतराष्ट्र ने कोफि की चुस्की ली तथा आगे जानने के लिए संजय कि ओर देखा.
संजय : आगे महाराज सुखसागर से चन्द्रमा की चाल पर नजर रखी जा रही है. वहीं जुगाड़ू जितूजी बीना थके नए-नए जुगाड़ ला रहे हैं. काम की वस्तुएं है ले लो भाई.
धृतराष्ट्र : और यह मुसाफिर कौन आ रहा है.
संजय : महाराज ये नदियों के देश से सुनिलजी आ रहे हैं, तथा जो न कह सके वे गुयाना की सारी बाते बता रहे हैं. इससे ज्यादा जानने की उत्सुक्ता हो तो उसका इंतजाम भी किया गया है.
धृतराष्ट्र ने कोफि की अंतिम चुस्की भरी.
संजय : साथ ही महाराज, भारत के दूर दराज के इलाके से साँप-नेवले के सम्बन्धो पर मौज ले रहे हैं मनोजजी.
अब महाराज आपकी कोफि के साथ-साथ मेरी चर्चा भी समाप्त होती है, लोग-आउट होने की अनुमति चाहता हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।
नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.