रविवार, मई 31, 2009

वीडियो चर्चा

वीडियो चर्चा का आइडिया निम्न ईमेल से आया -

 

रवि भाई

एक मज़ेदार चीज़ भेज रहा हूँ. अँगरेजी में है पर आप के पाठकों को हैरानी  भरा मज़ा आएगा.

मुझे यह मेरे मित्र ऐड थाम्पसन ने   भेजा है. वह मेरे ज़माने में रीडर्स डाइजेस्ट के प्रधान संपादक थे.

अरविंद

 

अब आप भले ही इसे ईमेल फारवर्ड जैसा अपराध मान लें, मगर ऐड थाम्पसन द्वारा भेजा गया यह वीडियो वाकई हैरानी भरा मजा देता है -

अब जब बात वीडियो की हो रही हो तो देखते हैं कि हिन्दी चिट्ठों के संसार में पिछले दिनों कहां कहां वीडियो दिखाए गए.

नीरज रोहिल्ला अपने धावक क्लब के चुनाव का वीडियो दिखा रहे हैं कि कैथी का चुनावी अभियान कैसा रहा -

मीनाक्षी अपनी दम्मम यात्रा का वीडियो दिखा रही हैं, मगर ये क्या? यात्रा तो सिर्फ दो मिनट में खतम भी हो गई!

 

अमित जैन फरमाओ जान की अदा के जलवे दिखा रहे हैं

अपराजिताये क्या दिखा रही हैं कि पिपरा के पतवा सरीखे डोले मनवा...

सीमा सचदेव वैसे तो नन्हे मुन्नों के लिए दादी मां की कहानियाँ दिखा रही हैं, मगर हमारा मन इसे देख कर नन्हा बन गया -

आम के आम और गुठलियों के दाम? आदित्य के अलावा कोई और इस बात को ज्यादा अच्छे से सिद्ध कर सकता है भला? खेलो भी और खाओ भी!

अंकुर गुप्ताएक नई चीज के बारे में बता रहे है, पर पहले वे पूछते हैं कि यदि ईमेल अभी, इक्कीसवीं सदी में ईजाद किया जाता तो क्या होता? क्या होता? वीडियो में देखें, और खुश हों...

अच्छा चलिए, अब जरा ये बताइए, कि चूहा, बिल्ली को मार सकता है क्या? अपराजिता तो यही दिखा रही हैं -

मानसून की पहली पहली फुहार कहीं कहीं आने लगी है. न भी आई हो तो जरा इंतजार कर लें और इस वीडियो का पारायण कर लें. गरमी तनिक दूर हो जाएगी -

और, अंत में, सप्ताह का चित्र -

clip_image002

(चित्र साभार - आलोक तोमर के ब्लॉग से)

Post Comment

Post Comment

15 टिप्‍पणियां:

  1. यह चर्चा भी अनोखी है और सुंदर भी।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छा कन्से्प्ट.. आदित्य को शामिल करने के लिये शुक्रिया रवि भाई

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह बिल्कुल नूतन चर्चा.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  4. मैंणूँ ते केड़ी विडियो वेख्यी ई ना, जी !
    कित्थों सी विडियो सटरीम ?

    जवाब देंहटाएं
  5. हमेशा कुछ नया करुँगा वरना कुछ नहीं करुँगा टाईप मोटो है क्या रवि भाई?

    बेहतरीन नयापना!!

    जवाब देंहटाएं
  6. अरविंदजी द्वारा थाम्प्सन का वीडियो पुरानी फिल्म ‘BORN FREE' की याद दिला दी। अंतिम चित्र कि देख कर नेत्रोदामस की एक भविष्यवाणी याद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि नीली टर्बन पहना व्यक्ति विश्व पर विजय पायेगा- शायद शाँति दूत बन कर यह भविष्यवाणी सही निकले...आखिर दिल ही तो जीतने हैं।

    जवाब देंहटाएं
  7. आप का हमेशा चर्चे में नयापन लाना अच्छा लगता है...

    जवाब देंहटाएं
  8. अन्त वाला भी वीडियो होता तो अच्छा रहता! हाथ स्थिर हो गया है। :-)

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही बेहतरीन.....

    जवाब देंहटाएं
  10. आपका यह नया अन्दाज़ भी बहुत बढिया लगा...रेगिस्तान का सफ़र तो कई घंटों का था लेकिन 2 मिनट भी कोई साथ हो ले..बस इसी कारण यहाँ सफ़र कम कर दिया...
    @आदित्य और आम दोनों ही राजा है....:)

    जवाब देंहटाएं
  11. धाँसू ! joy admson ने अपने क्लासिक वर्क्स बोर्न फ्री ,लिविंग फ्री एयर फोरेवर फ्री के जरिये शेरों को मनुष्य के काफी नजदीक ला दिया !

    जवाब देंहटाएं
  12. बेनामीमई 31, 2009 2:06 pm

    ...अच्छा कॉन्सेप्ट

    जवाब देंहटाएं
  13. गजब की चर्चा । शानदार नयापन । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative