बुधवार, अगस्त 05, 2009

रविजी हिंदी ब्लागिंग के सेंटा क्लाज हैं


रविरतलामी
आज रविरतलामीजी का जन्मदिन है। रविरतलामीं को गुगलियाने पर 0.48 सेकेन्ड में 39000 लिंक फ़ड़फ़ड़ाने लगते हैं। रविरतलामी के चलते ही मुझे ब्लागिंग की जानकारी हुई। इस बारें में एक लिंक में ज्ञानजी लिखते हैं-
और यह कहने वाले निकले श्री रविशंकर श्रीवास्तव (रविरतलामी)। यही वे सज्जन हैं जिन्होने मुझे हिन्दी ब्लॉगरी के कीट का दंश कराया था। और वह ऐसा दंश था कि अबतक पोस्टें लिखे जा रहे हैं हम "मानसिक हलचल" पर!
इसी लेख पर टिपियाते हुये आलोक पुराणिक लिखते हैं:
वैसे रविजी हिंदी ब्लागिंग के सेंटा क्लाज हैं, सबकी मदद को तत्पर रहते हैं। हिदी ब्लागिंग का इतिहास जब भी लिखा जायेगा, रवि रतलामीजी का नाम सौ पाइट बोल्ड में विट फोटू लिखा जायेगा। जय हो।


आज से तीन साल पहले हमने जो रविरतलामी के बारे में लेख लिखा था उसके बाद न जाने कितने और किस्से जुड़ गये उनके साथ। उनका जो इंटरव्यू छापा था हमने उसके माध्यम से हमारे यहां सबसे ज्यादा स्पैम आते हैं। इससे उनकी लोकप्रियता का अन्दाजा लगाया जा सकता है।

रविरतलामी चुपचाप करने वाले और करते रहने वाले लोगों में हैं। बिना अपना गाना गाये न जाने कितने काम उनके की बोर्ड से फ़ड़फ़ड़ाते हुये निकले और नेट पर छाये हुये हैं।

आज के मौके पर रविरतलामीजी को मैं अपनी तरफ़ से और ब्लागर साथियों की तरफ़ से मुबारकबाद देता हूं। उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। वे सपरिवार टिचन्न रहें ताकि हिन्दी ब्लाग जगत को और न जाने कितनी नियामतें देते रहें।

आज रक्षाबंधन है। कई साथियों ने इस मौके पर पोस्टें लिखीं हैं। सबको रक्षाबंधन मुबारक। आप लोग मौज करें। हम फ़िर हाजिर होंगे या फ़िर शिवकुमार मिसिरजी कल हाजिर होंगे आपकी सेवा में।

Post Comment

Post Comment

51 टिप्‍पणियां:

  1. रवि रतलामी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकानाएं.

    जवाब देंहटाएं
  2. रवि जी को हमारी तरफ़ से जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. रवि जी को हमारी तरफ़ से जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  4. रवि रतलामी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकानाएं.सबको रक्षाबंधन मुबारक.

    जवाब देंहटाएं
  5. ठीक कहा,
    'रविजी हिंदी ब्लागिंग के सेंटा क्लाज हैं।'

    जवाब देंहटाएं
  6. हिंदी ब्लगिंग के संटा क्लाज़ रवि जी को जन्मदिन की बधाई। संटा तो सब को गिफ़्ट देता है और संटा के जन्म दिन पर हम क्या गिफ़्ट दें...यही सोच कर हम बाज़ार गए तो बहाँ आज एक ही चीज़ की भरमार थी और हम उन्हें यही गिफ़्ट दे देते है- हैपी रक्षा बंधन की राखी। आशा है इस राखी के साथ आपके जीवन में राखी सावंत भी आए:)

    जवाब देंहटाएं
  7. इस बात से पूरी तरह सहमत कि-‍

    रविरतलामी चुपचाप करने वाले और करते रहने वाले लोगों में हैं। बिना अपना गाना गाये न जाने कितने काम उनके की बोर्ड से फ़ड़फ़ड़ाते हुये निकले और नेट पर छाये हुये हैं।
    उन्‍हें जन्‍मदि‍न की ढेरों शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  8. जन्म -दिवस की बहुत बहुत शुभ-कामनाएं ! ईश्वर आपको दीर्घायु बनायें !

    जवाब देंहटाएं
  9. रवि भाई ने हमें भी ये कीड़ा लगाया था । इस तरह ज्ञान जी हमारे गुरूभैया हुए ।
    रवि भाई को मुबारक हो ।

    जवाब देंहटाएं
  10. रवि जी को हमारी तरफ़ से जन्मदिन की बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  11. RAVI RATLAAMI JI KO JANMDIN KI
    LAKH LAKH BADHAAI !
    _________________HINDI BLOG JAGAT ME
    BAHUT BADA KAAM HAI AAPKA
    MAIN IS KAAM KA ABHIVAADAN KARTAA HOON !

    जवाब देंहटाएं
  12. जब भी चिट्ठाकारी के दौरान तकनीकी समस्‍या सामने आईं, रविजी को मेल भेजकर उनको अवगत करा देता था, मिनटों में समाधान हो जाता था। मेरी ओर से भी हिंदी चिट्ठाकारिता के आधारस्‍तंभ श्री रवि रतलामी को उनके जन्‍मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  13. रवि रतलामी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  14. रवि रतलामी हो गये अपने सेन्टा क्लॉज।
    हिन्दी ब्लॉगिंग का किया इन्होंने आगाज॥

    इन्होंने आग़ाज किया, बहु शिष्य बनाये।
    फुरसतिया, श्री ज्ञानदत्त के ब्लॉग सुहाए॥

    जन्मदिवस शुभ हो चर्चारत ब्लॉगर नामी।
    तकनीकी शिक्षा अविरल दें रवि रतलामी॥

    जवाब देंहटाएं
  15. पहले तो रवि रतलामी जी को जन्मदिवस की बधाई पहुंचे,

    तत्पश्चात सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी जी की कुण्डली के लिये एक ठहाका पढ़ा जाय,

    अब टिप्पणी : चर्चा बहुत छोटी है, और चाहिये,

    पब्लिक से विनम्र निवेदन है कि रवि रतलामी जी के पद चिन्हों पर भारी से भारी संख्या में चलकर रैली को सफ़ल बनायें :)

    जवाब देंहटाएं
  16. रवि रतलामी जी को जन्मदिन के अवसर पर बहुत बहुत बधाई शुभकामना

    जवाब देंहटाएं
  17. अरे! सौ प्वॉइण्ट बोल्ड में बधाई रवि रतलामी जी को।
    बाकी, रवि-ज्ञान ज्वाइण्ट वेंचर यदा कदा ही देखने को मिलता है! :-)

    जवाब देंहटाएं
  18. थोड़ी बधाइयां हमारी ओर से भी..

    जवाब देंहटाएं
  19. एकदम सही चर्चा, इस सांता क्लाज़ से कुछ टाफ़ियाँ हमने भी ग्रहण की हैं कभीकभार… :) जन्मदिन की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं

  20. भाई अनूप जी.. पाठक खींचो, मुझको खींचो, टिप्पणी छीन लो..
    जो भी सितम करो, सब मँज़ूर है.. पर मुँह की बात तो मत छीनो !
    भाई रवि रतभोपाली वाक़ई साँताक्लाज़ ही हैं !
    हम सब तो ब्लागर की स्लेज़ को खींचने वाले रेनडियर मात्र हैं,


    बिस्मिल जी की आत्मकथा’ प्रकाशित करने में मेरा प्रयास उनके सुझाये उपाय से ही सँभव हो पाया !
    उन्हें सक्रिय शत वर्ष प्राप्त हो, आख़िर साँताक्लाज़ जैसी सफ़ेद दाढ़ी उन्हें यूँ थोड़े मिलेगी !

    जवाब देंहटाएं
  21. रवि जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  22. बेशक
    जन्म दिन की हार्दिक बधाइयां

    जवाब देंहटाएं
  23. सांता से मिलने का सौभाग्य मिल चुका है।सच मे चुपचाप काम करते रहने वाले है रवि भैया।जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाईयां।

    जवाब देंहटाएं
  24. भाई, थोड़ी-थोड़ी बधाई हमरी ओरो से..

    जवाब देंहटाएं
  25. रवि जी को हमारी ओर से जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!!!

    जवाब देंहटाएं
  26. रवि रतलामी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकानाएं

    venus kesari

    जवाब देंहटाएं
  27. रतलामी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनका नाम ही हिंदी ब्लागिंग का पर्याय है.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  28. Happy Birthday & Happy Rakhi !!

    पाखी की दुनिया में देखें-मेरी बोटिंग-ट्रिप !!

    जवाब देंहटाएं
  29. रवि रतलामी जी को शुभकामना,बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  30. रवि जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  31. रवि रतलामी जी को मेरी तरफ से भी जन्मदिन की दिली मुबारकबाद......

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    जवाब देंहटाएं
  32. रक्षाबन्धन पर बढ़िया प्रस्तुति है।
    रविरतलामी चुपचाप करने वाले और करते रहने वाले लोगों में हैं।
    रवि रतलामी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकानाएं.

    जवाब देंहटाएं
  33. रवि रतलामी जी को जन्मदिन की घणी सारी शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  34. थोडा विलम्बित ही सही ,मेरी शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  35. रवि भाई की सेन्टा क्लाज से उपमा अत्यन्त सटीक है!

    रवि भाई को जन्मदिन की शत्-शत् शुभकामनाएँ !!

    जवाब देंहटाएं
  36. रवि रतलामी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.. हैपी ब्लॉगिंग.

    जवाब देंहटाएं
  37. रविरतलामी चुपचाप करने वाले और करते रहने वाले लोगों में हैं। बिल्‍कुल सही कहा आपने रवि रतलामी जी को जन्‍मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  38. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  39. मित्रों, आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया. आभारी हूं, गद्गगद् भी!

    जवाब देंहटाएं
  40. हमारी और से भी रवि जी को बधाईया ट्रांसफर करे..

    जवाब देंहटाएं
  41. Ravu ji ko dheron badhayee aur shubhkamnayen!

    http://shamasansmaran.blogspot.com

    http://kavitasbyshama.blogspot.com

    http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    http://shama-kahanee.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  42. रवि भाई, सचमुच हिन्दी ब्लॉगजगत के सैंटाक्लाज है।
    हिन्दी पर किसी भी प्रकार की समस्या हो, एक इमेल रवि भाई की तरफ उछालो, तुरन्त जवाब आएगा। अलबत्ता दूसरे ब्लॉगरों पर चैट पर नही लगे रहते। रविभाई ने आजतक कभी भी अपनी पोस्ट का कौनो लिंक नही टिकाया, कोई दूसरा ब्लॉगर ऐसा करता है कभी? रवि भाई अपनी धुन मे दस, पचास, सौ, हजार पोस्ट का आंकड़ा पार कर चुके है, लेकिन कभी भी उन्होने कोई डंका नही पीटा।इसी से रवि भाई की महानता का पता चलता है।

    रवि भाई को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। ईश्वर करे उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे और रवि भाई हिन्दी ब्लॉगजगत का इसी तरह से मार्गदर्शन करते रहें।

    जवाब देंहटाएं
  43. रवि रतलामी उन तीन लोगों में से एक हैं जिनके काराण आज मैं हिन्दी चिट्ठाकारी में जमा हुआ हूँ. मेरे चिट्ठाकारी के शैशवकाल में हिमालय जैसे उन्नत उस महान व्यक्ति ने मुझ शिशु को समय दिया और जो कुछ मैं ने पूछा उसका जवाब दिया, मदद किया.

    इसके अलावा संगणक एवं जालजगत के लिये उनका योगदान स्वर्णाक्षरों में लिखा जायगा. प्रभु उनको शतायू करें.

    प्रभु करे कि रवि जैसे एक हजार लोग जालगगत पर अवतीर्ण हो जायें. ऐसा हो जाये तो कल जालगत में हिन्दी महारानी बन जायगी.

    सस्नेह -- शास्त्री

    हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
    http://www.Sarathi.info

    जवाब देंहटाएं
  44. sahee hai . Ravi ji ko bahut-bahut shubhakaamanaaen !

    जवाब देंहटाएं
  45. बहुत बढ़िया आलेख। हम ग्वालियर में थे सो इसे पढ़ नहीं पाए। आज तड़फड़ाते हुए जब इधर आए तो इस फड़फड़ाती पोस्ट पर नज़र पड़ी।
    रविजी को विलंबित बधाई और आपका शुक्रिया....

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative