सोमवार, नवंबर 13, 2006

कारे कजरारे नयनों का वार करारा है...



व्यंज़लमय चिट्ठाचर्चा...





क्यूं इलेक्ट्रॉनिकी कम बेशरम के फूल ज्यादा है

क्या यही कश्मीर के डल झील का वो नजारा है


पता है जिसकी है लाठी भैंस उसी की, फिर भी

क्या किसी का अब भी दिल्ली जाने का इरादा है


पृथ्वी के विषुव अयन को समझे नहीं भले मगर

मुक्तकों को जीवन में विप्लव करने का वादा है


दुनिया देख ली हो अंखियों के झरोखों से बहुत

रसखान के सवैये पढ़े बगैर ज्ञान अधूरा आधा है


निकारागुआ का हो या हो पंचमढ़ी का पहला दिन

राग दरबारियों ने आपेक्षिक घनत्व से तो बांधा है


एक रात से बात तो कर लिया पर क्या पता था

कजरारे-कजरारे कारे कारे आँखों का वार करारा है

Post Comment

Post Comment

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खुब. शीर्षकों के साथ शब्दो को बहुत अच्छी तरह से गुंथा है. सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं
  2. रवि जी,

    बहुत ही creative और सफल प्रयास है, प्रविष्टियों को काव्य में बाँधने का।

    जवाब देंहटाएं
  3. बढ़ियां शब्दों का ताना बाना व्यंजल पेश कर रहा है, बधाई.

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative