जो भी मिला सामने उसको लेकर हरि का नाम लिखा
ढूँढ़ धूँढ़ कर जो कि अभी तक कहीं रहा गुमनाम लिखा
चिट्ठाकारों की प्रतिभा को करते हुए सलाम लिखा
इस नये वर्ष में आप जो भी लिखें वह चमकता रहे बन स्यमंतक मणी
आपके कॄत्य में शब्द के द्वार पर, व्याकरण हो खड़ी बन रहे चारणी
आपके शब्द गहराई ले अर्थ की द्वाअर खोलें सॄजन और साहित्य के
कामना- इस नये वर्ष में आपको पोस्ट को नित मिलं डेढ़ सौ टिप्पणी
आप इक चाहे शत शत नमन कीजिये, आप पायें वरद हस्त गुरुदेव का
जोगलिक्खी हुई बात मंतव्य की और आशीष बिखरा हुआ देव का
मेरा पनना, जुगाड़ी हो चमका करे साथ रवि के गगन में सितारा बना
अंतरिक्षों में उड़ती रहे कल्पना, और फ़ुरसत को हो साथ शोएब का
जो कलम गीतकारों की लिख कर गई, उससे नारद रहा है अछूता अभी
फूल लाये झरोखों में अक्सर तरुण, हाथ से जाने मौका दिया न कभी
और कुछ भी नहीं शेष जब रह गया तो किया बैठ चिन्तन निठल्ला यहां
आये लेकर कहानी हैं बिगबास की इस नये साल की ज्योतिषानी सभी
अब महाशक्ति का आकलन-स्वाकलन एक आयाम लगता नया खोलने
ओर फिर से तरुण गीत गढ़वाल के सैलफोनों की धुन में लगे घोलने
आओ अब इस नये वर्ष की वीथिका में नये दीप ज्योतित करें आस के
बात अंतर की गहराई से भावना का छलकता हुआ घट लगा बोलने
आज का चित्र:- कहा जाता है कि इन्द्रधनुष के अंतिम सिरे पर एक स्वर्ण कलश होता है.
सुंदर चर्चा रही, बधाई, नये साल की शुरुवात की. बहुत सही. वाह वाह.... :roll:ftdoy
जवाब देंहटाएंकविता रूप मे अच्छा बर्णन किया है।
जवाब देंहटाएं