शुक्रवार, फ़रवरी 20, 2009

एक चोखेरचैट चर्चा: समरथ हमदरदी बांचें, बेचारे चरित्‍तरनाशी

शुक्रवार सुबह की शुरूआत ही ऐसे होती है कि नीलिमा से कहते हैं कि छोड़ो आज चाय मैं बनाता हूँ तुम  निश्चिंत होकर चर्चा करो पर न जी वे किसी झांसे में नहीं आतीं फिर फोन करके दूसरी चोखेरबाली सुजाता पर अपने बड़े होने का रौब गांठते हैं पर जो आराम से चर्चाशोषण सह जाए वो काहे की चोखेरबाली, प्रमाण स्‍वरूप पेश है आज सुबह की चैटचर्चा, दूसरी ओर सुजाता हैं तथा चर्चा चैटमई है अत: अनौपचारिक है इसलिए कई नामों के आगे संघी किस्म का 'जी' नही लगा है अत: सर्वश्री की तर्ज पर सर्वजी पहले ही स्‍वीकार करें।

chokher bali is online.
मसिजीवी: अरे वाह तुम कितनी अच्‍छी हो सुबह सुबह चिट्ठा चर्चा करने बैठ गईं
चोखेरबाली: नहीईईईईईईईईईईईईई
                   मै जा रही हूँ
                    ..बाय
                  मै आपको जानती तक नही
                   कौन मसिजीवी?
मसिजीवी: मसिजीवी इज ब्‍लॉक्‍ड
चोखेरबाली: आपके तो बड़े चर्चे हो रहे हैं बाबाओं के बीच
 मसिजीवी जी,अभी अभी आपके प्रोफाईल के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.जिसमे आपने अपने बारे में लिख रखा है कि ठेठ हिंदीवाला पढ़ने पढ़ाने लिखने और सोचने के अलावा कुछ सोचता तक नहीं बन्धुवर नवचिन्तक महोदय्! लगता है कि सोचने का काम आपके लिए नया-नया है, इसलिए आप बहुत जोर लगा कर सोच रहे है और लगातार सोचते ही चले जा रहे है. आप खुद भी नहीं जानते है कि इतना सोच कर आप करेंगे क्या और अपने इन ओजस्वी विचारों को रखेंगे कहां?.
 पंडित जी आपको यह पता नही है क्या कि मसीजीवी चोखेरबाली ब्लाग चलाने वाली सुजाता जी के पति है। सुजाता जी से पूरा ब्लाग जगत थर्र-थर्र काँपता है। अब आप ही सोचे मसिजीवी की क्या हालत होती होगी। इसलिये खुन्नस निकालने वे ब्लाग ब्लाग मे बक-बक करते है।
चोखेरबाली: हाँ
मसिजीवी: जिससे सब थर्राते है
चोखेरबाली: हा हा
मसिजीवी: मैं बेचारा
चोखेरबाली: मै बहुत देर तक हँसती रही
आपने अपनी क्या इमेज बना ली है
कुंठित मन है कितने सारे आजू बाजू
वैसे वह कमेंट बाबाजी का भी मज़ाक ही उड़ा रहा था
मसिजीवी: कुंठित मन अच्‍छा ब्‍लॉग नाम है
चोखेरबाली: बिल्कुल कठपिंगल जैसा
खैर तो  आप आज चर्चा मे क्या लिखोगे ?
मसिजीवी: जो चाहो लिख दो् फुल फ्रीडम है तुम्‍हें...चिंता नहीं
चोखेरबाली: ब बाय :) 
 
मसिजीवी: हॉं साइन आउट करके लिखो नहीं तो लोग डिस्‍टर्ब करते रहते हैं
चोखेरबाली: क्या है ???
मसिजीवी: गुड, सो नाइस आफ यू
ओह एम आई डिस्‍टर्बिंग यू
व्‍हाइल यू आर राइटिंग चर्चा
चोखेरबाली: बाय कह दिया न
मै आपको नहीं जानती
मसिजीवी:गुड हम इस तरह तो चर्चा कर रहे हैं
चोखेरबाली: ये तो बेईमानी है , मै अनूप से बोलूंगी ,हाँ
मसिजीवी:नहीं सही कह रहा हूँ
चोखेरबाली: ह्म्म
मसिजीवी: शुरू तो हो गई चर्चा

आदरणीय कालिया जी
जनवरी संपादकीय में आपने एक ही पत्थर से तीन निशाने साध लिये हैं। मीडियाकर, जीनियस और दाढ़ी वाले। आपने तीनों वर्गों में आपसी रिश्ते को भी उजागर करने की कोशिश की है और ये भी फतवा दे डाला है कि दाढ़ी चाहे जीनियस दिखने की चाह में मीडियाकर रखे या खास दिखने की चाह‍ में जीनियस, मूलत: आलसी होता है।

चोखेरबाली: यह तो कल की बात है
 
मसिजीवी: चर्चा भी तो कल की ही है
तुम चाहो तो ,खोज सकती हो कि कि प्रकृति का षडयंत्र है :))   कि स्‍त्री जीनियस नहीं हो सकती
दाड़ी = जीनियस
स्‍त्री = नो दाढ़ी
स्‍त्री कान्‍ट बी जीनियस
 
चोखेरबाली: हाँ बिलकुल
 
मसिजीवी: हेंस प्रूव्‍ड
अब समझ आया क्‍यों रवींद्र जीनियस हैं पर ममता मीडियोकर
 
चोखेरबाली: जैसे सिरे से सब कह रहे हैं कमेंट्स मे, मोहल्ला पर कि "लड़की तो बहाना है ", न वह जीनियस हो सकती , न ही षडयंत्र करने वाली , न दिमागदार
केवल बदचलन या बेवकूफ या मिडिय़ॉकर
लड़की मानो कोई चीज़ है या कोई है ही नही
 
मसिजीवी: जबकि सभी जीनियस अखबार वाले और चैनल वाले एमएमएस दिखाकर अपने जीनियस होने का प्रमाण दे ही रहे हैं
सवाल उठता है कि क्या ये खबर दिखाना उस लड़की के हित में है ....क्या इस खबर को दिखाना - छापना जरूरी है .....। खबर दिखा भी रहे हैं तो क्या चेहरा छिपाकर भी उस लड़की की तस्वीर दिखाना जरूरी है ....।
है न.. वो मसाला है, पटाखा है और एमएमएस है
वो कंटेंट है, एंकर है जिसे कापीराइटिंग की तमीज नहीं
चोखेरबाली: इस्तेमाल अविनाश करे या मैनेजमेंट , लड़की की बिसात ही कुछ नही यह साबित हो रहा है
मानो कोई प्रोडक्ट हो
मसिजीवी: हॉ तभी तो अविनाश के लिए सहानुभूति बटोरी जा रही है, बटोरी जा पा रही है
चोखेरबाली: अनाम भाई जाने कहाँ कहाँ से आकर
टिप्पणी देने में भी आप पलटी मार मारकर टिप्पणी देते हैं। ये नहीं समझ में आता है कि आप पक्ष में हैं या विपक्ष में। सबसे बड़ी बात तो ये है कि आप जो भी हैं, आपमें पोस्टों को पढ़ने की अद्भुत क्षमता है।
मसिजीवी: विनीत सहानुभूति की दुकान सजा रहे हैं
हद बात करते हैं जी। अविनाश हो चाहे कोई और। किसी के विरोध में बात करना जितना लोकतांत्रिक है उसके प्रति सहानुभूति रखना और जुटाना भी उतना ही है। इसे ऐब के तौर पर क्यों लिया जा रहा है। जिसको मन में आए सहानुभूति जताए औऱ जिसको मन में आए विरोध करे, जब किसी के दर्द से अपनी दुकान सजाने का मन बना ही लिया गया है तो इसमें इतना आगे-पीछे सोचने की जरुरत क्या है। ये अलग बात है कि ये देश हमेशा एकतरफा बातें सुनने का अभ्यस्त रहा है।
चोखेरबाली: ह्म्म
देखा
ह्म्म और सहानुभूति भी समर्थ से ही जताई जाती है
बेचारों से नही
इसका भी हमारा देश अभ्यस्त है
मसिजीवी: बेचारे, उन्‍हें सहानुभूति की क्‍या जरूरत,
बेचारे तो चरित्रहीन होते हैं
चोखेरबाली: जिसके पास शोहरत ,नाम , सम्पादकत्व, दोस्त, लॉबी, पैसा, ब्लॉग है
वह अभिव्यक्त नही कर पा रहा
उसके पास तो मौका ही नही है
इसलिए उसे सहानुभूति की सख्त ज़रूरत है
जैसे गरीब चोर होते है
वैसे बेचारे चरित्रहीन होते है
मसिजीवी: रांची में ब्‍लॉगर सम्‍मेलन हो रहा है, जिसमें ब्‍लॉगिंग का कारण बताएंगे सब
ऐसे ब्लॉगर जो ब्लॉगिंग में नियमित हैं, कम से कम वे सभी अधिकतम ५ मिनट में ब्लॉगिंग से जुड़ने का कारण और अब तक का अनुभव उपस्थित दर्शकों/श्रोताओं से बाँटें।
चोखेरबाली: माने ?
मसिजीवी: सवाल ये है कि असल कारण बताएंगे कि नहीं..मतलब जूतमपैजार।
चोखेरबाली: हा हा
मसिजीवी: पर फिर भी ये सवाल तो बनता ही है कि तुम्‍हारी पालिटिक्‍स क्‍या है कामरेड
चोखेरबाली: ह्म्म दूसरों के लिखे मे टांग अड़ाने का मौका नही छोडते लोग
मसिजीवी: शुएब ने पाकिस्तान के दृश्‍य दिखाए हैं
 
 
टांग अड़ाने की बात तो सही है
हॉं वो तो कल मिश्रजी ने कहा ही कि कहॉं कहॉं टांग अड़ाते हैं लोग मत पूछो
लेकिन देखा जाय तो इलाहाबाद के चतुर्वेदी जी को बेनेफिट ऑफ़ डाउट दे देना चाहिए. आए दिन कितना कुछ तो फटता रहता है. कोई कहाँ-कहाँ टांग घुसाता फिरेगा? चतुर्वेदी जी बेचारे अपनी दो टांगों को कहाँ-कहाँ घुसाते फिरेंगे?
चोखेरबाली: जो भी हो लेकिन क्रांति की बात मत करो
क्रांति आने वाली चीज़ नही
सोचने वाली चीज़ है
मसिजीवी: उन्‍हें पता रखना चाहिए कि स्‍वात कहॉं पड़ता है
क्‍योंकि बहुत दूर नहीं ये पिछवाड़े ही है
चोखेरबाली: न काहू से बैर की नीति ऐसे मे कारगर नही हो सकती
जो फिटेस्ट होगा वह सर्वाइव करेगा
तगड़ी जंग है
चोखेरबाली: उनके साथ होना चाहिए जो अपनी रीड़ सीधी रखते है
जिनके पास रीड़ नही?
मसिजीवी: चलो हो गई चर्चा... नहीं होती तो छ़ट्टी हो जाती... और छुट्टी लेना पाप है
चोखेरबाली: कोर्ट की रीढ है कि नही ?
शायद नही है
मसिजीवी: कोर्ट ... का पता नहीं पर भूतों के पास है वे बुढहा होते हैं पानी में खींच लेते हैं कीचड़ में धांस देते हैं।
चोखेरबाली: प्रशासन की भी नही वर्ना सेबी राजू को पकड़ सकती थी
अब जाऊँ ?
मसिजीवी: ओके बाय
चोखेरबाली: ब बाय
 

Post Comment

Post Comment

16 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छा फैमिली ड्रामा है :)

    चर्चा में चीनी ज्यादा हो गई शायद इसीलिए टिप्पणियों में भी चीनी आगई है
    हम तो चले चीन , चीनी सीखने :)

    जवाब देंहटाएं
  2. ये चीनी भाषा के स्‍पैम कमेंट तो शायद अनूपजी ही डिलीट कर सकते हैं...
    जब तक उनकी नजर जाए तब तक प्रतीक्षा करते हैं

    जवाब देंहटाएं
  3. चर्चा में आप रचनात्मकता हमेशा लाते रहे है.. इस बार तो दिल ही जीत लिया.. आपकी प्रयोगधर्मिता की दाद देता हूँ.. और सोच रहा हू की मेरी पिछली चर्चा पर की गयी आपकी टिप्पणी यही छाप दु..

    चोखेरबाली: नहीईईईईईईईईईईईईई
    चर्चा करने से इतना डर... ये अच्छी बात नही है..

    वैसे ये कौन टिप्पणीकार है जो अनाम अवस्था में आपके घरेलू मामलो में दखल अंदाज़ी कर रहे है..बात ब्लॉगर की होनी चाहिए कौन किसकी साली और कौन किसकी बीवी इस पर नही.. और वो भी ग़लत शलत..

    लोग कहते है परिवार के साथ आजकल पिक्चर देखने नही जा सकते.. हम तो कहते है. परिवार को साथ लेकर आप ब्लॉगिंग नही कर सकते.. लोगो को पता नही क्यो दूसरो की पेर्सनल बातो में इंटेरेस्ट रहता है..

    खैर चर्चा पर चर्चा की बात करते है.. आज की चर्चा का शीर्षक होना चाहिए था... "बातो बातो में"

    पहले दो स्पॅम कमेंट देखकर लग रहा है.. हिन्दी चीनी भाई भाई..

    जवाब देंहटाएं
  4. ये स्‍पैम नहीं

    यूनी चीनी है

    यूनी चीनी भाई बहन

    या यूनी चीनी भाई भाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. स्‍त्री जीनियस नहीं हो सकती
    दाड़ी = जीनियस
    स्‍त्री = नो दाढ़ी
    स्‍त्री कान्‍ट बी जीनियस

    -ये इक्यूएशन सॉल्व करने की हिम्मत तो मसिजीवी ही दिखा सकते है-बाकी तो अब तक राम नाम सत्य हो लिए होते. :)

    बहुत सही फार्मेट लगा चर्चा का. रोज क्यूँ नहीं करते..या कम से कम हफ्ते में दो दिन. :)

    चाईना तक में पापुलर हो गई ये चर्चा तो.

    जवाब देंहटाएं
  6. लो जी चाइना वाले अब ब्लोगिंग में भी .......बाजार तो पहले ही भरा पड़ा है......

    जवाब देंहटाएं
  7. चोखेरबाली सुजाता पर अपने बड़े होने का रौब गांठते हैं - मसिजीविजी
    अब शास्त्रीजी जाने। हम तो चले दण्डवत लगाने :)

    जवाब देंहटाएं
  8. चीन की स्पैम टिपण्णी प्रसिद्धि पा रही है :-)

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बढ़िया फॉर्मेट है चर्चा का. और चर्चा तो और भी बढ़िया.

    आपने संघी लोगों के बारे में जो लिखा है, उसकी वजह से चीनी भाषा में कमेन्ट तो नहीं आ गए?.....:-)

    जवाब देंहटाएं
  10. लो भाई लोगो देखो गुगल ने अभी अभी बताया की चीनी क्या लिख कर गया है:-

    Erotic, erotic, erotic, erotic, clocking bell, adult sites, adult sites, adult sites, adult sites, adult videos, adult videos, adult videos, adult videos, av Actress, av Actress, av Actress, av Actress , pornography, pornographic, obscene, pornographic, h-man, h-man, h-man, h-man, sex, sex, sex, sex, adult videos, adult videos, adult videos, adult videos, erotic Erotic, erotica, erotica , erotica, a tablet, a tablet, a tablet, a film, adult sites, adult sites, adult sites, adult sites, adult video into, human videos, adult videos, adult videos, av Actress, av Actress, av Actress, av Actress, pornography, pornographic, obscene, pornographic, h-man, h-man, h-man, h-man, sex, sex, sex, sex, erotica, erotica, erotic, erotica, gold recovery, gold recovery, gold recovery, gold recovery, to borrow money, borrow money, borrow money, borrow money, implant, implant, implant, dentists, dentists, dentists, a tablet, a tablet, a tablet, a tablet, erotic, erotic, erotic, erotic, adult sites, adult sites, adult sites, adult sites, adult videos, adult videos, adult videos, adult videos, av Actress, av Actress, av Actress, av Actress, pornography, pornographic, obscene, pornographic, h man, h-man, h-man, h-man, sex, sex, sex, sex, erotica, erotic, erotica, erotica, gold, gold, gold, gold, gold prices, gold prices, gold prices, gold the price of gold trading, gold trading, gold trading, gold trading, pawn shops, pawn shops, pawn shops, pawnshops, diamond prices, diamond prices, diamond prices, diamond prices, diamond recovery, diamond recovery, diamond recovery, diamond recovery, diamond trading, diamonds trading, diamond trading, diamond trading, gold book, gold book, gold book, gold books, video babes, babes video, video babes, babes video, 080 video chat rooms, video chat 080 rooms, video chat rooms 080, 080 video chat rooms, beautiful friends, beautiful friends, beautiful friends, beautiful friends, erotica video, erotica video, erotica video, erotica video, chat rooms哈啦,哈啦chat rooms,哈啦chat rooms, chat rooms哈啦, ut chat room, ut chat room, ut chat room, ut chat room, chat rooms, chat rooms, chat rooms, punch clock, you-can-eat hot pot, entrepreneurship to join, make money, you-can-eat hot pot

    जवाब देंहटाएं

  11. वाह, बेहतरीन प्रस्तुति,
    एवं अति कामुक चर्चा के लिये आभार !
    यह मैंनें नहीं, बल्कि यह शानदार जानदार
    कामुक का टैग, चीन से मिला है, जी ।
    बड़े पारखी हैं.. चाहे नमूना देख लो ।

    कामुक, कामुक, कामुक, कामुक, घंटी clocking, वयस्क साइटों, वयस्क साइटों, वयस्क साइटों, वयस्क साइटों, वयस्क वीडियो, वयस्क वीडियो, वयस्क वीडियो, वयस्क वीडियो, Av अभिनेत्री, Av अभिनेत्री, Av अभिनेत्री, Av अभिनेत्री , अश्लील साहित्य, अश्लील, अश्लील, अश्लील, ज व्यक्ति, एच आदमी, ज व्यक्ति, ज व्यक्ति, लिंग, लिंग, लिंग, लिंग, वयस्क वीडियो, वयस्क वीडियो, वयस्क वीडियो, वयस्क वीडियो, कामोद्दीपक कामुक, प्रेमकाव्य, प्रेमकाव्य , प्रेमकाव्य, में एक गोली, एक गोली, एक गोली, एक फिल्म, वयस्क साइटों, वयस्क साइटों, वयस्क साइटों, वयस्क साइटों, वयस्क वीडियो, मानव वीडियो, वयस्क वीडियो, वयस्क वीडियो, Av अभिनेत्री, Av अभिनेत्री, Av अभिनेत्री, Av अभिनेत्री, अश्लील साहित्य, अश्लील, अश्लील, अश्लील, ज व्यक्ति, एच आदमी, ज व्यक्ति, ज व्यक्ति, लिंग, लिंग, लिंग, लिंग, प्रेमकाव्य, कामुक, प्रेमकाव्य, प्रेमकाव्य, सोने की वसूली, सोने की वसूली, सोना वसूली, सोने की वसूली,,,,,,,, दंत चिकित्सकों, दंत चिकित्सकों समाविष्ट समाविष्ट समाविष्ट पैसे उधार ले पैसे उधार ले पैसे उधार ले पैसे उधार ले करने के लिए, दंत चिकित्सकों, एक गोली, एक गोली, एक गोली, एक गोली, कामुक, श्रृंगारिक, , कामोद्दीपक कामोद्दीपक वयस्क साइटों, वयस्क साइटों, वयस्क साइटों, वयस्क साइटों, वयस्क वीडियो, वयस्क वीडियो, वयस्क वीडियो, वयस्क वीडियो, Av अभिनेत्री, Av अभिनेत्री, Av अभिनेत्री, Av अभिनेत्री, अश्लील साहित्य, अश्लील, अश्लील, अश्लील, ज आदमी, H-आदमी, H-आदमी, H-आदमी, लिंग, लिंग, लिंग, लिंग, प्रेमकाव्य, कामुक, प्रेमकाव्य, प्रेमकाव्य, स्वर्ण, स्वर्ण, स्वर्ण, स्वर्ण, सोने की कीमतें, सोने के मूल्यों, सोने की कीमतें, सोना सोने के व्यापार का मूल्य, सोने के व्यापार, सोने के व्यापार, सोने के व्यापार, मोहरा दुकानें, मोहरा दुकानें, मोहरा दुकानें, pawnshops, हीरे की कीमतों, हीरे की कीमतों, हीरे की कीमतों, हीरे की कीमतों, हीरे की वसूली, हीरे की वसूली, हीरे की वसूली, हीरे की वसूली, हीरे का व्यापार, हीरे व्यापार, हीरे का व्यापार, हीरे का व्यापार, स्वर्ण किताब, सोने की किताब, सोने की किताब, सोने की किताबें, वीडियो babes, babes, वीडियो babes, babes वीडियो, 080 वीडियो कमरे चैट वीडियो, वीडियो 080 चैट कमरे, वीडियो 080 वीडियो कमरे खूबसूरत दोस्त, दोस्त सुंदर, सुंदर दोस्तों, खूबसूरत दोस्त हैं, प्रेमकाव्य वीडियो, प्रेमकाव्य वीडियो, प्रेमकाव्य वीडियो, प्रेमकाव्य वीडियो, चैट रूम चैट रूम 080, चैट ,कमरे चैट चैट कमरे चैट रूम चैट, ut चैट रूम, ut, ut, कमरे चैट तुम--हॉट पॉट, उद्यमशीलता खा सकते हैं, पंच घड़ी, कमरे चैट कमरे चैट चैट रूम चैट रूम , पैसा बनाने में शामिल होने के लिए, तुम--हॉट पॉट खा सकते हैं
    ही ही ही :)

    जवाब देंहटाएं
  12. @ शिवकुमार मिश्र
    आपने संघी लोगों के बारे में जो लिखा है, उसकी वजह से चीनी भाषा में कमेन्ट तो नहीं आ गए?.....:-)

    अब ऊपर के अनुवाद के बाद सवाल यह उठता है कि चीनी लोग क्‍यों संघ तत्‍व के साथ इन कीवर्ड्स को जोड़ रहे हैं :))

    जवाब देंहटाएं
  13. on the post prior to this post also there is a blogger from china who has commented and has given his website address . it can be verified if its the same server

    जवाब देंहटाएं
  14. चीनी कमेंट से पता लगा
    जिसे बातूनी ने बतलाया
    चीनी के नाम पर चीन
    वासी
    पढ़ा रहे हैं सवा नहीं डेढ़
    अरे नहीं दो नहीं पांच
    सत्‍यानासी, सत्‍यानासी
    चीन की कासी यह तो नहीं
    पर दूसरों की जामा तलासी
    का यह कु उपाय बकवासी।

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative