हम अक्सर जीवन में इतना तेज़ दौड़ते हैं कि हमारी आत्मा पीछे छूट ही नहीं जाती.. खो जाती है। अभय तिवारी
अभय का यह संदेश पढ़कर मुझे अपनी कविता की लाइने याद आ गयीं:
ये दुनिया बड़ी तेज चलती है ,
बस जीने के खातिर मरती है।
पता नहीं कहां पहुंचेगी ,
वहां पहुंचकर क्या कर लेगी ।
बहरहाल कुछ हड़बड़चर्चा करने की बजाय आज केवल एकलाइना पेश किये जा रहे हैं:
एक लाइना:
- झीनी सी कोहरे की चादर : बहुत गरमास है इसमें कित्ते की मिली!
- पापा की परेशानी! :शास्त्रीजी पोस्ट
- नूपुर और अपना परिवार: बोस्टन में रहता है!
- कंप्यूटर पर खेलना बंद करो:और बाहर जाकर फुटबाल खेलो
- ताऊ के सैम और बीनू फ़िरंगी की पोस्ट :में भी जुतमपैजारियता का सीजन चल रहा है.
- दसवें बेसमेंट में 89789738973 वीं फाइल:वह इंडिया की शिकायतों की है। देखेंगे, देखेंगे वह भी देखेंगे।
- औरत होने का सुख : कविता में फ़ूट पड़ा
- Fija का Chand को अल्टीमेटम:४८ घंटे में वापस आओ
- कंस की मानसिक हालत ठीक नहीं :होती तो वह इस सीरियल में काम नहीं करता
- भारत का यौवन रहस्य: का सत्य बहुत खतरनाक है
- दरवेश चलेंगे अपनी राह : मानेंगे थोड़ी
- वह कहता है :मुझे आज़ाद कर दो, आज़ाद …
- बोरियत छू मंतर हो गई!: लविजा को देखते ही
- चार बूंद प्यार.... : बहुत है जीने के लिये
आग लगाना हॉबी मेरी वो लगता रहूँगा . :तुम फ़ायर ब्रिगेड का इंतजाम कर लो- छ्न्न: हम सन्न
- ख़ुशियों का रिटर्न :भर के तो देखें
- 'फूल हंसता रहा' :मानो किसी टूथपेस्ट का विज्ञापन कर रहा हो
- सिगरेट उनकी जिगरी दोस्त, पर कब तक? :आखिरी सांस तक
- शब्द छोड़ गया शिल्पी : उसी से ये कविता लिख डाली
- अरे! मैं लेखक कब से बन गया? : कौन कहिस कि प्रशान्त लेखक बन गया, लाओ तो जरा सामने
मेरी पसंद
हँसी थम जाती है पर कभी नहीं होती खत्म
हँसी झुठाने में लगा देती है अपना पूरा दम
हँसी हँसती है उस पर जो है अनकहा हर दम
ये झरती है और किकयाती है और रिसती है दिमाग़ में
ये झरती है और किकयाती है लाशों के दिमाग़ों में
और ऐसे सारे झूठ हँसते हुए किए जाते हैं फ़राहम
जिन्हें सोख लेती है सिर कटी लाशों की हँसी बेदम
जिन्हें सोख लेते हैं हँसती लाशों के मुँह हर कदम
हैराल्ड पिंटर अनुवाद अनिल एकलव्य। फ़ोटो परेन के यहां से
और अंत में
आज हमारी चर्चाकार कविताजी का जन्मदिन है। पिछले माह उनकी पुस्तक का इलाहाबाद में लोकार्पण हुआ। आजकल वे कठिन समय से गुजर रहीं हैं। पिछले सप्ताह उनकी जीजी का निधन हुआ। आशा है वे शीघ्र ही फ़िर लेखन और नियमित चर्चा में वापस आयेंगी।
कविताजी को उनके जन्मदिन शुभकामनायें।
कोई है चोर, कोई है डाकू
कोई चलाये छुरी, कोई चलाये चाकू
जनता का क्या, खरबूज बन के जाती है और कट के आती है।
इत्ता बहुत है न आज के लिये। आप सभी को शुभकामनायें।
सबसे ऊपर की तस्वीर प्रबुद्ध की पोस्ट से।
"आदरणीय कविताजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंएक लाइना बेहद रोचक रहा...हँसी थम जाती है पर कभी नहीं होती खत्म....ये बात कोई विवेक जी को भी समझा दे की क्यों सबकी हँसी को थमने पर मजबूर कर रहे हैं ....हा हा हा "
Regards
कविताजी को उनके जन्मदिन शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएं-बढ़िया चर्चा.
कविता जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ! कविता जी का व्यक्तित्व, ब्लाग जगत की विषम एवं भीषण ऊबड़ खाबड़ रास्तों में, बेहद शीतल प्रदान करने वाला है !आशा है भविष्य में भी उनकी विद्वता का लाभ हिन्दी ब्लाग जगत को मिलता रहेगा !
जवाब देंहटाएंकविता जी को हमारी भी शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंकविता जी को हमारी शुभकामनायें
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंकविता जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें !
सुंदर अभिव्यक्ति, मन को झंकृत करते शब्द ....!कविता जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंकविता जी को हमारी भी शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंअच्छा लिखा है.....कविता जी को मेरी ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंडॉ. कविता वाचक्नवीजी को जन्मदिन की अनेकानेक बधाइयां। यह दिवस उनके जीवन में सौ वर्ष तक आता रहे और सुख, समृद्धि तथा स्वास्थ के साथ शतायु हो।
जवाब देंहटाएंचोखेर बाली को प्रथम जन्म दिवस पर बधाई। आशा है कि वह स्त्री-विमर्श को सही और सर्थक दिशा प्रदान करने में सफल होंगी।
मान. कविता जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंचर्चा घणि बढिया और खासकर एक लाईना.
रामराम.
अनूप हैं जहां,
जवाब देंहटाएंचर्चा है वहां!
कोई करे य न करे,
इंस्टेंट चर्चा के साथ अनुप है वहां!!
सस्नेह -- शास्त्री
चर्चा काफ़ी अच्छी रही .....
जवाब देंहटाएंकविता जी को जन्म दिन की शुभकामनाएं
वित जी को जन्मदिन और ढेरो शुभकामना और बढ़िया सार्थक चिठ्ठा चर्चा है . बधाई महाराज जी
जवाब देंहटाएंकविताजी को उनके जन्मदिन शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंबहुत खूब !!!
जवाब देंहटाएंकविता जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.....
इत्ता बहुत था! मतलब बहुत बढ़िया चर्चा.
जवाब देंहटाएंकविता जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
प्रबुद्ध की पोस्ट से लिया गया फोटोग्राफ बहुत बढ़िया है.
कविता जी को बहुत बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंकविताजी को उनके जन्मदिन शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंअनूप जी के आत्मीय स्नेह की तो आभारी हूँ ही, कि वे सदैव अपने बड़प्पन से निरुत्तर कर देते हैं, आप मित्रों की भी ऋणी हूँ, जिनकी शुभकामनाएँ इस संकट वेला में भी मनोबल बढाने वाली व आत्मीयता से परिपूर्ण हैं. विशेष अभी व्यक्तिगत रूप से सभी को कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूँ. क्षमा चाहती हूँ.पुन: सभी का आभार.
जवाब देंहटाएंलाजवाब चर्चा अनूप जी और कविता जी को जन्म-दिवस की हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंकविता जी को मेरी तरफ से भी जन्मदिन की शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएं