बुधवार, फ़रवरी 25, 2009

फोकस नहीं मंगता फ़ोकट मांगता है


रांची में ब्लागर मीट
रांची में ब्लागर मीट क्या हुआ, हल्ला मच गया। जो गये थे वे खुश कि चले गये, जो जा नहीं पाये वे नाखुश कि जा नहीं पाये। कई साथियों ने किस्सा-ए-रांची लिखा! जो हमें दिखे वो आप भी देख लीजिये:

  • संगीता पुरी जी ने विस्तार से रपट दी! बताया कि पारुलजी की आवाज मीठी है,घन्‍नू झारखंडी जी की मेहनत और कश्‍यप मेमोरियल हास्पिटल की डाक्‍टर भारती कश्‍यप जी के द्वारा सबके लिये इंतजाम किया गया, मीत की तबियत खराब थी फ़िर भी वे मीट के लिये आये, धनबाद से आयी लवली कार्यक्रम होते ही निकल ली!

  • प्रभात गोपाल ने बमार्फ़त शैलेश भारतीवासी कि ब्लागिंग को बताया कि हिन्दी ब्लाग जगत के विकास को प्री मुहल्ला एरा और पोस्ट मुहल्ला एरा के रूप में हम देख सकते हैं। हम कहते हैं देख लेव लेकिन जब युग की बात चलेगी तो जो जहां होगा वहीं युगावतार हो जायेगा। कुछ युग यहां देख लीजिये। वैसे प्रभात जी ने यह भी बताया कि अब वे और मनीष मित्र हैं और शिवकुमार मिश्र का व्यक्तित्व अनोखा है!

  • रंजनाजी को रांचिये में जाके पता चला कि वे ब्लागर हैं! उन्होंने लिखा:
    हमारा परम कर्तब्य बनता है कि वैयक्तिकता से बहुत ऊपर उठकर हम उन्ही बातों को प्रकाशित करें जिसमे सर्वजन हिताय या कम से कम अन्य को रुचने योग्य कुछ तो गंभीर भी हो. हाथ में लोहा आए तो उससे मारक हथियार भी बना सकते हैं और तारक जहाज भी.अब हमारे ही हाथ है कि हम क्या बनाना चाहेंगे.

  • लवली को तो रांची जाकर जैसे आत्मबोध हो गया और वे कहने लगीं-हम बेचारे भुनगे टाईप ब्लोगर हैं! लवली ने तो यह भी कह दिया-
    अगर आप हिन्दी ब्लोगर हैं तो अपना टाइम खोटी कर रहें हैं ..क्योंकि आपके पास करने के लिए काम नही है .खाए पिए अघाये लोगों की जमात से ज्यादा आप कुछ नही हैं
    .

  • पारुलजी ने कुछ फोटो लगाये। फोटो देखकर दो बातें पता चलीं:
    १. अगर आप ब्लागरों को पहचानते हैं तो फोटॊ देखकर भी पहचान लेंगे।
    २.कैमरा ब्लागर की तरह मुंहदेखी नहीं कहता। लेकिन शिवकुमार मिश्र के कम उम्र दिखने की बात से लगता है कि कैमरा चेहरा देखकर व्यवहार करता है!

  • भूतनाथ जी ने भी विस्तार से रपट लिखी और कहा-
    ब्लोगिंग बेशक कोई आन्दोलन नहीं किंतु वैचारिक दृष्टि का एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म अवश्य बन सकता है....और अब ब्लोगिंग निजी डायरी से ऊपर उठकर एक वैचारिक रूप ले भी रहा है....और देखा-देखी और भी लोग इसके प्रति संजीदा हो रहे है

  • अभिषेक ने जो लिखा वो यहां बांच लें!

  • शिवकुमार मिश्र जब बालकिशन को साथ न ले जा पाये तो इस शेर को ले गये:
    गुलाब, ख्वाब, दवा, जहर, जाम क्या-क्या है
    मैं आ गया हूँ, बता इंतजाम क्या-क्या है

    वहां उनको इंतजाम भी दिख गया। ब्लागिंग स्थल पर अंग्रेजी में लिखा था:"कश्यप आई हॉस्पिटल इन असोसिएशन विद झारखंडी घनश्याम डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम प्रजेंट्स अ कप ऑफ़ काफ़ी विद हेल्दी माइंड्स." अब चूंकि शिवजी ज्ञानजी के साथ ब्लागिंग करते हैं इसलिये इस बात को बूझ नहीं पाये ठीक से कि ऐसा क्यों लिखा है या फ़िर बूझे भी तो गुरुघंटालों की तरह बताये नहीं। अगर हमारा तर्क माना जाये तो हेल्दी माइंड वाली बात इसलिये लिखी थी कि रांची दरअसल ब्लागरों का शहर, धोनी का शहर , झारखंड की राजधानी से पहले अपनी मानसिक आरोग्यशाला के लिये जाना जाता था। वहां परंपरा रही होगी जो ठीक होकर निकला उसका सम्मेलन कर डाला। क्या पता दोनों इंतजाम एक साथ किये गये हों। मानसिक रूप से स्वस्थ लोगों और ब्लागरों/पत्रकारों को एक साथ बैठाकर काफ़ी -साफ़ी हो गयी।
    वैसे रंजना जी ने शिवकुमार मिश्र की लेखन हरकतों पर उनको हड़काते हुये लिखा:
    इसलिए कहते हैं,व्यंगकार बड़ा खतरनाक होता है,उसे साथ लेकर कहीं जाना नही चाहिए..अपनी एक्सरे निगाहों से क्या क्या देख डालेगा और फ़िर कागज पर क्या क्या उड़ेलेगा,पता नही.....खैर ,तू अगली खेप डाल कल ही....फ़िर सोचती हूँ आगे से तेरे साथ कहीं जाया जाय या नही....

    लेकिन रंजनाजी अब पछताये होत क्या जब गये मीट में साथ!

  • प्रशान्त प्रियदर्शी ने बताया कि आजकल की लड़कियां समय का बहुत ख्याल रखती हैं। स्टापवाच रखकर नायकावलोकन करती हैं:
    उन पांच सेकेण्ड में मैंने उसकी कई बातों पर गौर किया.. गर्मजोशी से हाथ मिलाना, हाथों पर सफेद रंग का बैंड, कार्गो जींस, नाईकी के जूते, टी-शर्ट, हाथों में कोई घड़ी नहीं, और भी ना जाने क्या-क्या.

  • समीरलाल टंकी पर चढ़ चुके हैं उतर भी आये। लेकिन आजकल हर कोई टंकी पर चढ़ जाता है सो समथिंग डिफ़रेंट की आदत के चलते इस बार छत पर चढ़ गये और खुद पर लट्टू हो गये, कनकौवे उडा़ने लगे। उन्होंने बड़ी ऊंची बात भी खैंच दी। बोले:
    कईयों को रहता है कि जिससे कुछ लेना देना नहीं, उसे भी नापे हुए हैं बेमतलब मगर मेरी ऐसी आदत नहीं.
    हमने उनसे पूछा कि मानलो अगर कि अगर ऐसे किसी को नापना ही है जिससे कुछ लेना-देना नहीं है तो उसके लिये आप क्या करते हैं? कोई उपाय है क्या?

    समीरलालजी बोले- हां है काहे नहीं! अगर ऐसे किसी को नापना है जिससे लेना-देना नहीं है तो उसके लिये हम उससे पहले लेन-देन शुरू करते हैं फ़िर धीरे से नाप देते हैं! उसे पता ही नहीं चलता।

  • डा.अनुराग आर्य की त्रिवेणी है:
    तुम चाहो तो कोरे काग़ज़ पर आडी तिरछी रेखाये खींच दो
    कुछ रिश्तो को कभी लफ़्ज़ो की दरकार नही रहती.....

    फ़ौजी की अनपढ़ माँ ख़त को सीने से लगाकर सोयी है


  • अशोक पाण्डेय कम लिखते हैं लेकिन जब लिखते हैं तो सिद्धेश्वरजी जैसे आलसी कबाड़ी भी कहते हैं:
    आई आलसी कबाड़ी लाइक्ड दिस पोस्ट..
    आई आई वेरी हैप्पी..

  • रचना बजाज बहुत दिन बाद लिखने का मन बना पाई! पिंकी की तर्ज पर गुड्डी की कहानी बताई उन्होंने:
    दूसरी शल्यक्रिया भी सफ़ल रही और शारिरीक रूप मे उसकी समस्या अब बिल्कुल खत्म हो चुकी थी लेकिन उसके उच्चारण मे सुधार होना अभी बाकी था.. चिकित्सक ने बताया था कि इतनी उम्र तक गुड्डी जिस तरह से बोलती रही उस तरह से उसके मस्तिष्क मे वो अक्षर वैसे ही अन्कित हो चुके हैं और हर अक्षर के लिये जीभ और तालू का सही तालमेल होने मे समय लगेगा…..
    वे कहती हैं:
    परिस्थितीयां सब कुछ सिखा देती है इन्सान को.. उसके लिये उम्र मे बडा होना जरूरी नही..


  • एक लाइना


    1. अरे, वाह !! हम तो ब्लागर हैं !!! :ई रांची में पता चला!

    2. ब्लोगिंग -स्लोगिंग , बेकार की बातें . : यही तो सब कहते हैं

    3. रांची में संभावनाओं को तलाशने जुटे ब्लागर :संभावनायें फ़रार

    4. एक दिन ब्लोगरों का.......!! :रात भूतनाथ के लिये आरक्षित

    5. रांची में ब्लॉगर मीट...कुछ हमसे भी सुन लीजे. : मानोगे नहीं! अच्छा सुनाओ!

    6. हिंदी में बुद्धिजीवी होना भी कम दुखदायी नहीं.....:इसीलिये यहां अकल पैदलों की चांदी है

    7. त्रिवेणी महोत्सव सम्पन्न... अब ब्लॉगरी : को ठिकाने लगाना है

    8. एक लड़की के डायरी के पन्ने(पहली मुलाकात - भाग दो) :भाग मत दो बबुआ गुणा करो

    9. काश!! हर दिन ऐसा ही हो !!! : थोड़ा और लम्बी सांस लीजिये तब कहिये

    10. हर देशभक्त को दुखी होना चाहिये!!:शास्त्रीजी आप शुरू करो हम तो अभी पोस्ट लिख रहे हैं!

    11. ये कैसे दिन हैं ???? : बूझो तो जानें

    12. गर्व है कि हम स्लमडाग से बेहतर फ़िल्में बनाते हैं :जो किसी आस्कर की मोहताज नहीं! है न!

    13. क्या आपके फोलोवर भी गुम हो गए? : चुनाव के मौसम में और क्या होगा?

    14. खोए फोलोवर फिर से पाने की जुगत : आजकल फ़ालोवर भी जुगाड़ से बनते हैं

    15. हमका अईसा वईसा न समझो…:तुम हौ कौन काम की चीज

    16. ब्लॉगर, आपका वकील कहां है! :टि्पियाने में लगाया है अभी

    17. आज मेरी मिठी का पहला जन्मदिन है : मुबारक हो

    18. पाकिस्तान से 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा लेना निकलता है…कोई है?:जरा तगादे पर चला जाये

    19. बच्चन साब...अब तो ऑस्कर भी मिल गया...! :चलिये इसका अचार डाल लें

    20. हँसना नहीं है तो मुस्कुराईये तो सही : कौनौ पईसा तो पड़ना नहीं

    21. फोकस नहीं मंगता :फ़ोकट मांगता है



    चर्चा की चर्चा


    कविताजी ने जब चर्चा की तो अभिलेखागार में समीरलालजी की लिखी २७ सितम्बर २००६ की चर्चा के अंश पेश किये। किसी पाठक ने उस पहेली को बुझाने का प्रयास नहीं किया। :)

    गुलजार जी आस्कर इनाम लेने नहीं गये कारण देखिये:गुलजार के अनुसार वे २ कारणों से ऒस्कर में भाग लेने नहीं गए। पहला कारण दाहिने कँधे का लचक जाना ( यद्यपि वे स्वयं कहते हैं कि इसके बावजूद कँधा बाँधकर जाया जा सकता था) और दूसरा कारण ? " वहाँ काला कोट पहनना पड़ता

    कविताजी से अनुरोध है कि वे अपना पूरा गीत (जिसका अंश उन्होंने पेश किया था)अपनी अपनी आवाज में पेश करें :

    बड़े जतन से बाँध गगरिया जल में छोड़ी
    जलपूरित हो उठी, डोर का छोर लपेटा
    अपने होंठों से शीतल जल पी पाने को
    तब कौशल से सम्हल सम्हल कर पास समेटा
    भरे हुए कलशों का पनघट में गिर जाना
    क्या जानो तुम, तुम्हें कहाँ अन्तर पड़ता है !!


    विवेक सिंह तो छाये हुये हैं चर्चा में। उनकी मेहनत देखकर बहुत अच्छा लगता है। आशुकविता बेजोड़ लिखते हैं। अब उनको कभी-कभी अपने ब्लाग पर भी चलते-चलते लिखना फ़िर से शुरू कर देना चाहिये।

    तरुण ने अभी तक एक बार भी देशी पण्डित स्टाइल में अनियमित चर्चा नहीं की। कब करेंगे? बतायें नहीं करें!

    और अंत में


    कल विवेक ने लिखा कि वुधवार की चर्चा का दिन कुश का है जिसे करेंगे अनूप शुक्ल। उनके कहे की तामील हो गयी।अब कुश भी कुछ कर बैठें तो हम कुछ नहीं कर सकते।

    आपका दिन झकास बीते।

    Post Comment

    Post Comment

    24 टिप्‍पणियां:

    1. झकास चर्चा पढाने के बाद तो झकास ही जायेगा।

      जवाब देंहटाएं
    2. घर बैठे रांची का दर्शन , सहज क्रिया से सुख स्पर्शन
      धन्य धन्य यह पोस्ट तुम्हारी , सभी ब्लोगर की बलिहारी
      मेरे ब्लॉग पर पधार कर "सुख" की पड़ताल को देखें पढ़ें आपका स्वागत है
      http://manoria.blogspot.com

      जवाब देंहटाएं
    3. बडी अच्‍छी चिट्ठा चर्चा की...रांची के ब्‍लागर मीट में जो न जा सकें...उनके लिए खुशखबरी है....अगले वर्ष पूरे देश से ब्‍लागरों का बुलाया जाएगा ...ऐसा मै नहीं ,कश्‍यप मेमोरियल हास्पिटल की डाक्‍टर भारती कश्‍यप जी ने हमारे सामने घोषणा की...इस वर्ष समय कम होने के कारण न हो पाया।

      जवाब देंहटाएं
    4. रांची ब्लागर मीट का सफ़ल आयोजन प्रेरणा दे रहा है कि हम भी यहां ऐसा कुछ कर डाले.

      दो मेम्बर तो हम मिल लिये हैं और कोई हो तो उसके लिये विज्ञापन दे रहे हैं कि स्वयम्भू अध्यक्ष महोदय से सम्पर्क करे और साल भर की फ़ीस जमा करवा कर मेम्बर शिप ग्रहण करें.:)बाकी हम देख लेंगे.

      रामराम.

      जवाब देंहटाएं
    5. प्रणाम
      बहुत बढ़िया चर्चा , सब पे फोकस मारा .
      धन्यवाद

      जवाब देंहटाएं
    6. मैं भी चिट्ठा चर्चा के माध्यम से रांची हो आया. धन्यवाद.

      जवाब देंहटाएं
    7. फलस्वरूप शुक्लाजी को चर्चा करना ही पडा़:)
      > यह सही है कि-एक दिन ब्लागर का......तो सौ दिन टिपियानों का। खुली छूट है जी:) ब्लागर तो द्स-दस साल छोटे होते जा रहे हैं। यकीन न हो तो शिव कुमार भाई से पूछ लो:)
      >‘वहां काला कोट पहनना पड़ता था- गुलज़ार
      यह क्या बात हुई। मि लार्ड,द्विवेदी नोट कर लें॥
      >आशुकवि का ब्लाग देख-देख आसू बहा रहे है। आशा है ये आँसू के बादल जल्दी छट जाएंगे॥ तो चल....शुरू हो जा...on popular demand:)

      जवाब देंहटाएं
    8. अच्छी चर्चा. ब्लोगर मीट की रपट की रपट पढ़ ली.
      धन्यवाद

      जवाब देंहटाएं
    9. ब्लॉगर मीट के बारे में जानकारी अच्छी रही.
      हमारे चिट्ठे को शामिल करने के लिए आपको साधुवाद.
      हेल्दी माइंड्स की पहेली सुलझाने के लिए धन्यवाद.

      हमारे चिट्ठे पर पुनः पधारने का कष्ट करें. आशा है आपका स्नेह बना रहेगा.

      जवाब देंहटाएं
    10. चर्चा समग्र!सम्पूर्ण! स्फूर्त!

      cmpershad said ....>‘वहां काला कोट पहनना पड़ता था- गुलज़ार
      यह क्या बात हुई। मि लार्ड,द्विवेदी नोट कर लें॥

      यह प्रमाणित करता है कि या तो बिना पढ़े ही टिप्पणी के टोकरे का बोझ उतार दिया जाता है
      या
      चर्चा में पढ़ने लायक चीज तभी होती है, जब अनूप जी उसे कोट करें, अब अनूप जी न कोट करते तो मुझ जैसे निराश करने वाले चर्चाकार को भला कौन पढ़ता है जी!!सही है न मिस्टर परशाद?

      जवाब देंहटाएं
    11. अगर हमारा तर्क माना जाये तो हेल्दी माइंड वाली बात इसलिये लिखी थी कि रांची दरअसल ब्लागरों का शहर, धोनी का शहर , झारखंड की राजधानी से पहले (Ranchi)अपनी मानसिक आरोग्यशाला के लिये जाना जाता था। वहां परंपरा रही होगी जो ठीक होकर निकला उसका सम्मेलन कर डाला। क्या पता दोनों इंतजाम एक साथ किये गये हों। मानसिक रूप से स्वस्थ लोगों और ब्लागरों/पत्रकारों को एक साथ बैठाकर काफ़ी -साफ़ी हो गयी।

      Aapne pakdi asli baat....
      Ekdam sahi..sou feesadi.

      majedaar lajjatdaar charcha ke liye aabhaar....

      जवाब देंहटाएं
    12. "हर देशभक्त को दुखी होना चाहिये!!:शास्त्रीजी आप शुरू करो हम तो अभी पोस्ट लिख रहे हैं! "

      हम तो रोज सर पीट रहे हैं, बस अब आप भी आ जाईये!!

      चर्चा अच्छी लगी. ब्लागर मीट का चित्र और संबंधित कडियों के लिये आभार. इन कडियों के सहारे सब जगह चिट्ठाभ्रमण कर लिया और अब वापस "चर्चा" पर आये हैं -- यह देखने कि आप साथ देगे या नहीं. मेरा मतलब देशी की हालात पर सर पीटने के मामले में.

      सस्नेह -- शास्त्री

      जवाब देंहटाएं
    13. आज की झकास लाइन ...टि्पियाने में लगाया है अभी ....

      खुदा करे एक वो दिन भी आये जब किसी एक जगह देश भर के ब्लोगर्स का मेला हो.....खैर गुलज़ार साहब को किसी ओस्कर की किसी मूरत की जरुरत नहीं हम जैसे कई दीवाने उन्हें बरसो से दिल में लिए घूम रहे है...

      जवाब देंहटाएं
    14. @ कविता जी, हम इस बात से सहमत नहीं हैं कि आप निराश करने वाली चर्चाकार हैं . एक चर्चाकार होने के नाते मुझे आपके साथ इस मंच से चर्चा करते हुए गर्व है !

      चन्द्रमौलेश्वर जी की टिप्पणियों का प्रशंसक होने के नाते उनकी ओर से सफाई देना चाहता हूँ . वे टिप्पणी के टोकरे का बोझ उतारने वाले टिप्पणीकार हरगिज नहीं हैं . बल्कि टिप्पणी की क्वालिटी में उनके सामने दो डॉक्टरों के अलावा कोई तीसरा ठहरता ही नहीं ! वे शायद सिस्टम की बगावत की वजह से टिप्पणी में पूरा मन चाहते हुए भी न लगा सके आप स्वयं देख लें !

      cmpershad said... @ February 23, 2009 8:58 PM
      यह हमारी तीसरी ट्राई है। देखते हैं कि टिपिया पाते हैं या नहीं:)
      अच्छी चर्चा और अच्छॆ स्वास्थ के लिए बधाई। आज थोडे लिखे को बहुत समझना क्योंकि सिस्टम बगावत पर तुला है।

      cmpershad said... @ February 23, 2009 9:00 PM
      यूरेका...........यूरेका.........

      .................................................

      वैसे फुरसतिया का किसी चीज को बोल्ड में लिखना भी टिप्पणीकार के लिए एक निर्देश ही होता है कि : ए ! इसी को टिपियाने का नईं तो... :)

      जवाब देंहटाएं
    15. भुनगत्व का अहसास कराती चिठ्ठाचर्चा!

      जवाब देंहटाएं
    16. अच्छी चरचा देव...हमेशा की तरह आपका वही निराला अंदाज़.......

      जवाब देंहटाएं
    17. वाह हम तो इस चर्चा में मौनवत शामिल हुए । अब जा रहे हैं। कल फिर आएंगे। नमस्कार।

      जवाब देंहटाएं
    18. Abhi to jabalpur se bahar aise atka hun ki hindi me type karna bhi naseb nahi...kankowwe to lout kar 1 taarikh ko udayenge. :)

      जवाब देंहटाएं
    19. जिस स्टाईल का कोई खरीददार ना हो उसकी इस मंदी के दौर में दुकान खोल के बैठना अक्लमंदी नही है ;), तबियत दुरूस्त होने दीजिये कुछ अलग सा बेचने आयेंगे

      जवाब देंहटाएं
    20. अंतरजाल के नज़ले के कारण देर से टिपिया रहे हैं- वैसे विवेक भाई ने सहीं सफाई दे ही दी है। घायल की गति घायल ही जाने:)
      >डॊ. कविता वाचक्नवी जी, आज का दौर ऐसा ही है, जब तक वज़न न रखें , कार्रवाई आगे नहीं बढ़ती। यकीन न हो तो शुक्लाजी से पूछ ली जिए- आखिर वो भी तो सरकारी अफ्सर हैं जी।:) वैसे हम ने तो आपकी चर्चा पर लम्बा-चौडा लेख लिख डाला था पर अंतरजाल की मकडी को यह मंज़ूर नहीं था- बस यूरेका..यूरेका से काम चला लिया:)

      जवाब देंहटाएं

    चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

    नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

    टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

    Google Analytics Alternative