रविवार, फ़रवरी 22, 2009

आज की बच्चा, बुजुर्ग और जवान चर्चा

चवन्नी चैप बता रहे हैं कि अनुराधा नामक साइकिल सवार ने पहली फ़िल्म ८ साल की उम्र में देखी थी। माया मेमसाब ने मुलायम भाईसा की शिकायत लगाई है। इस बीच दूसरी पृथ्वी की खोज जारी है।

हँसगुल्ले

मैं भी कल छोले भटूरे खा के आया था लेकिन कलकत्ता से नहीं।

एक छुटंकी अपनी गाड़ी की सर्विस कराने की सोच रही हैं।

सोने के भाव - १९२५ से २००९ तक - है दिलचस्प। लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा की परिभाषा क्या हो?

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग बच्चों को सिखाने के लिए कुछ नुस्खे

दो सौ कदम की दूरी कम हुई कि बढ़ी? आगे पढ़ें। नहीं तो वो के बारे में जानें।

विष्णु बैरागी जी ने अपने चैंकने का कारण बताया है -


बचपन को जल्दी से जल्दी

बड़ा करने की होड़ में हैं।

उसे एक चूहा दौड़ में

शामिल कर देने की तेज होती दौड़ में हैं।


राजस्थानी में एक कहावत की व्याख्या

वो न पसंद आए तो बुंदेली पढ़ लेओ।

आजकल बच्चों ने छद्म लेखन बहुत शुरू कर दिया है। उदाहरण के लिए यह आदित्य महोदय।

और ये भाई बहन

और ये बोतल की लती

झारखंड में पहला ब्लागर मीट हुआ, पर शाकाहारी क्या करेंगे?

और कुछ बुजुर्गों की भी बात हो जाए, जिन्हें २० किलोमीटर चल कर भी थकान नहीं होती थी, और बेटी को दहेज में चरखा देते थे।

चरैवेति, चरैवेति।

Post Comment

Post Comment

15 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी लगी चिटठा चर्चा .....लेकिन थोडी छोटी रही लेकिन फिर भी काम के लिंक मिल गये

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या बात है आज बहुत छॊटी चर्चा ......? लेकिन अच्छी है।

    जवाब देंहटाएं
  3. चर्चा लघु है, लेकिन मुझे खुशी है कि आप नियमित रूप से हमें कुछ न कुछ मानसिक भोजन पहुंचा देते है. ईश्वर आपकी कलम को शतायु करें.

    कल की चर्चा भी अभी देख पाया हूँ. प्रत्युत्तर का प्रत-प्रत्युत्तर उस के अंत में देख लें.

    सस्नेह -- शास्त्री

    जवाब देंहटाएं
  4. आज की कारस्तानी--और फिर नौ दो ग्यारह..फिर भी मजेदार. :)

    जवाब देंहटाएं
  5. छोटी ही सही लेकिन शानदार रही चर्चा !

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रणाम
    चिट्ठा-चर्चा थोडी छोटी है पर अच्छी है .
    गागर में सागर प्रस्तुत किया है आपने .
    धन्याद

    जवाब देंहटाएं
  7. झारखंड में पहला ब्लागर मीट हुआ, पर शाकाहारी क्या करेंगे?

    बहुत खूब !!

    जवाब देंहटाएं
  8. विविधता बढ़ती जा रही है पोस्टोँ में और चर्चा में भीं।

    जवाब देंहटाएं
  9. एक निवेदन है कि कृपया आप लिंक्स को न्यू विण्डो में ओपन करने का कोड लगाये. हमें जरा सहूलियत हो जायेगी. अब क्या होता है कि जैसे ही किसी लिंक पर क्लिक करते है वो इसी पेज पर ओपन होता है. इससे हम आपके पेज से दूर हो जाते है.

    जवाब देंहटाएं
  10. सुन्दर चिट्ठाचर्चा. संक्षिप्तता यदि सारगर्भित हो तो ठीक. यहां संक्षिप्त ही पर बहुत पाया.
    नयी विण्डो में खुलने का विकल्प तो होना ही चाहिये.

    जवाब देंहटाएं
  11. छो्टी सी.. प्यारी चर्चा..

    आदि को चर्चा में स्थान देने के लिये आभार..

    जवाब देंहटाएं
  12. प्याली प्याली छुन्दर छुन्दर चल्चा पलवाने का छुकलिया :)

    जवाब देंहटाएं
  13. जमाए रहिए जी। लिंक वाली बात मान ली जाय।

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative