शुक्रवार, जनवरी 16, 2009

घड़ी से दौड़ लगाती तस्‍वीर चर्चा

कंप्‍यूटर में कई चीजें तकलीफ देती हैं मसलन ब्राउजर में हिस्‍ट्री का औजार जो न केवल ये चुगली कर देता है कि हम नेट पर कहॉं कहॉं मुँह मार रहे थे वरन ये भी बता देता है कि कुल जमा कितने घंटे हमने इस बेहूदा मशीन को अर्पित कर डाले हैं। इसी तरह और भी कई चीजें तकलीफ देती हैं पर सबसे ज्‍यादा तकलीफ देती हैं मसलन नीचे दाहिने कोने पर ये-

ScreenHunter_01 Jan. 16 09.00

जी ।। इसे घड़ी कहा जाता है और 8:58 थे जब चर्चा शुरू की थी और दस बजेंगे जब काम पर निकलना होगा..कामसा भी कोई काम नहीं बच्‍चें की परीक्षा है और हमें चौकीदारी करना है- इन्‍विजीलेशन। इसलिए चर्चा पुन: देखी सुनी रहेगी। यदि आपको लगता है कि देखने सुनने में चर्चा का पूरा जायका नहीं आता तो प्रत्‍यक्षा के इस जायकेदार दिन से अनुमान लगाए हैं तस्‍वीरें कितनी चुगली करती हैं-

chch1

सिद्धेश्‍वर बाबू हम (भूतपूर्व) रिसर्च स्‍कालरों के बेवजह बदनाम किए फिर रहे हैं एक तो इतना सुंदर गुलाब लगा दिया अपने सखी उवाच में

chch2

तिसपर आरोप-

सँभल - सँभल के कदम अपने बढ़ाना प्यारी
अगर वो रिसर्च स्कालर है तो और भी चौकन्नी रह
उनका तो काम है बस दिल ही लगाना प्यारी !

थोडा़ टाईम कम है वरना इसका जमकर खंडन करते।

प्रेम कोई फुटनोट लगाना थेड़े ही है कि केवल रिसर्च स्‍कालर भर के मतलब की चीज हो। ये तो आम बीमारी है किसी को भी हो सकती है मसलन चित्रगीत पर देखें


Mere Pyar Ki Umar Ho Itni Sanam - video powered by Metacafe

जब बीमारी की बात चल ही रही है तो बेजी का इतने दिनों की छुट्टी के बाद पुन: स्‍वागत किया जाए वे एक जानकारी से भरी पोस्‍ट में रोटावायरस के विषय में बता रही हैं

3D_Rotavirus_2Board

नारदमुनि कंपलीट पत्रकार कमल नागपाल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ScreenHunter_02 Jan. 16 09.25

देखने सुनाने को और भी बहुत कुछ है लेकिन अगर कुछ छूट जाए तो दिनभर के सारे वीडियो आप यहॉं देख सकते हैं।

तस्‍वीरों की अगली कथा या कहें कि कथा का अगला संस्‍करण जबलपुर से हैं जहॉं लगता है कि लाल पर हक का लेकर खासा वबाल हो रहा है। लाल बवाल पिंटू-टुन्‍नू हें कि नहीं वे जानें पर चिट्ठाजगत की दुनिया में तो अब वे पिंटू टुन्‍नू हो गए हैं। बकौल फुरसतिया

टुन्नू (बबाल) की समझ पर तो भरोसा है लेकिन पिंटू(समीरलाल) के हाल न पूछो। कोई भरोसा नहीं। अब बताओ हमने अपने मोबाइल कैमरे से उनकी इत्ती फ़ोटॊ खैंच दी क्यूट सी लेकिन पिंटू ने हमारे साथ क्या किया? केवल नेचुरल सी फोटो खींच के धर दी। जरको स्मार्टनेस का ख्याल नहीं रखा। उनके कैमरे से अच्छा तो हमारे यहां के फ़टाफ़ट स्टूडियो का फोटो होता है। अच्छा न लगे तो कह तो सकते हो कि ये हमारा नहीं, समीरलाल का फोटो है, लेकिन अच्छा आया है।

P1010010

स्‍मार्टनेस पर कोनो टिप्‍पणी हम करेंगे नहीं पर दे दनादन भोजन का परताप मोंटे कार्लो के नीचे छिपा है पर इतना छिपा भी नहीं है :)

पर हम टिप्‍पणी नहीं करेंगे का मतलब ये थोडे ही है कि कोई नहीं करेगा। वबाल करेगा-

वैसे मैं इन फ़ुरसतिया जी को पहचान चुका था बात करते वक्त ही के “दीर्घ दन्ता क्वचित मूर्खा” सो मैंने जानबूझकर बातें भी की थीं और कहावत पटकी थी। हमारी नानी जी सही कहा करती थीं। कानपुरिया कान का कच्चा होता है।

कुमांऊ के त्‍यौहार काले कौवे दो शानदार पोस्‍ट एक घुघुत (शक्‍कर पारा कि पक्षी पढ़कर तय करें) ई जी ने दी है

P1080082

दूसरी दी है अशोकपांडेजी ने। माताजी के दर्शन कराने के लिए भी उनका आभार-

copy

आप जानते ही हैं कि चर्चा घड़ी से दौड़ लगा रही है लेकिन अब घड़ी जीतती सी लग रही है

ScreenHunter_03 Jan. 16 10.00

इसलिए चलते चलते थोडी नजर बेतस्‍वीर

नीलिमा सुखीजा बुल्‍लेशाह से परिचय करा रही हैं। बच्‍ची के साथ घूमना प्रमोद के यहॉं उस बच्‍ची के साथ जो बच्‍ची थी। प्रभात गोपाल बिदके हुए हैं कि बिहार की कीमत चवन्‍नी क्‍यों लग रही है, उनके हिसाब से भाव कया हो ये वो बता नही पाए। ये अंजलि की इन आपबीती पर उनकी टिप्‍पणी है। रेडलाइट पर एक शानदार ब्‍लागराना कोलाज देखें कुश का। एक मार्मिक प्रस्‍तुति शाश्‍वत शेखर की।

आप बांचें हम चले चौकीदारी के लिए।

Post Comment

Post Comment

17 टिप्‍पणियां:

  1. अभी हम आपकी चर्चा के बारे में अनूप जी से पूछ ही रहे थे.. और आप यहा हाज़िर.. चर्चा काफ़ी फोटोजेनिक रही..

    जवाब देंहटाएं

  2. चलते चलत्ते..
    एक नज़र आते हुये लोगों पर भी डाल लेते, श्रीमान मसिजीवी जी !

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर चर्चा, फ़ोटो-विडियो के साथ.
    धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  4. अरे ब्राउजर हिस्ट्री के लिए क्रोम में सुविधा है कभी ट्राई करिए: ctrl+shift+N

    जवाब देंहटाएं
  5. हम तो हिस्ट्री में ऐसा सेटिंग किए हैं की ब्राउजर बंद करते ही हिस्ट्री छु मंतर!! :) चित्रमय चर्चा अच्छी रही|

    जवाब देंहटाएं
  6. chitrmay charcha..sirf ek ghantey mein poori gayi..bahut badiya !
    achchee chrcha rahi rozana se hat kar.

    जवाब देंहटाएं
  7. इन दो घड़ियों से साफ़ हो गया की चर्चा में कितनी मेहनत लगती है

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत खूब! एक चर्चा कैलेंडर से दौड़ लगाते हुये करो तब और मजा आये।

    जवाब देंहटाएं
  9. चर्चा अच्छी है,एक फ़िर समीर जी के लड़के की शादी की याद तरोताजा हो गई.. कडाके की ठण्ड,सुलगती अंगीठियाँ,खोवे की जलेबियाँ, रसगुल्ले से समीर जी,सितारों से बाराती और चाँद सी दुल्हन,वाह भाई वाह,मज़ा आ गया.
    -डॉ विजय तिवारी "किसलय "

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत इफीशियेण्ट हैं - घण्टे भर में इतना ठेल लेते हैं। :-)

    जवाब देंहटाएं
  11. झांकने झांकने की बात है वरना कुमाँऊ०गढ़वाल के घुघुत (मकर संक्रान्ति, काले कौवा) पर कुछ जानकारी यहाँ भी दी थी, जानकारी के इच्छुक संपर्क कर सकते हैं, अगर अभी तक नही किया है तो।

    बकिया चर्चा तो टनाटान रही, बड़े सुपर फॉस्ट हो, हमें तो कोई ३ से ४ घंटे लगते हैं समेटने में।

    जाओ जी हम रूठ गये घुघुत पर हमारी इतनी जानकारी भरी पोस्ट का जिक्र तक नही किया, हम भी शनिवारी चर्चा नही करेंगे। ;)

    जवाब देंहटाएं
  12. हॄदय से आभारी हूँ हिन्दी ब्लाग की इस दैनिक पहचान और पड़ताल करने वाली टीम का. इस पर रोज ही आना होता है, इसलिए नहीं कि उद्धव शतकीय शब्दावली में कहूँ तो 'हमें लिख्यौ है कहाँ - 'हमें लिख्यौ है कहाँ कहन सबै लगीं' मात्र देखने के लिए . इसके पटल पर आकर ठीक वैसा ही लगता है जैसे पुस्तक -फिल्म समीक्षा के पटल पर जाना.हाँ, अगर कभी कहीं अपनी लगाई पोस्ट कर जिक्र दिख जाय तो यह मेरे जैसे नौसिखिये के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन होता है.भाई मसिजीवी के साथ 'चिठ्ठा चर्चा' की पूरी टीम के प्रति आभार !

    यहाँ रेखांकित 'कबाड़खाना' पर 'सखी संवाद' के साथ लगा गुलाब का चित्र परिचय यह है कि यह इस नाच्रीज की छत पर गमले में अभी खिला हुआ है.

    जवाब देंहटाएं
  13. @ तरुण न जी रूठो नहीं क्‍योंकि आपको तो शायद रूठना भले से आता होगा पर हम मनाने में खूब कच्‍चे हैं।

    हम तो दरअसल डर गए थे कि 14 तारीख की पोस्‍ट का जिक्र किया तो भी कहीं दूसरे (चर्चाकार) का माल उड़ाने का आरोप न लग जाए। :)

    जवाब देंहटाएं
  14. @ तरुण न जी रूठो नहीं क्‍योंकि आपको तो शायद रूठना भले से आता होगा पर हम मनाने में खूब कच्‍चे हैं।

    चिंता ना करें हमें सिर्फ ये शब्द पता है इसका मतलब नही ;)

    हम तो दरअसल डर गए थे कि 14 तारीख की पोस्‍ट का जिक्र किया तो भी कहीं दूसरे (चर्चाकार) का माल उड़ाने का आरोप न लग जाए। :)

    हम्म बासी भोजन का आनंद ही यही है, एक तो उसका स्वाद बढ़ जाता है दूसरा उस पर कोई अधिकार भी नही जताता फ्रेश माल के चक्कर में। हाँ आज का ताजा माल ले उड़ते तो इल्जाम जरूर आता ;)

    जवाब देंहटाएं
  15. चिट्ठाचित्र चर्चा हुई यह, सभी को चित्र लगाने की प्रेरणा् देती।

    जवाब देंहटाएं
  16. घडी जीत गई !

    बस दो ही जगह दिखी . शुरू में और अंत में ! इसकी स्पीड कमाल है !

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative