रविवार, जनवरी 18, 2009

आज की मस्ती चर्चा

इतवार का दिन है तो चर्चा भी मस्ती भरी होनी चाहिए।

यानी फ़िलम विलम, गाने वाने, चुटकुले शुटकुले, घूमना फिरना।

तो आइए हम आपको पेश करते हैं इस हफ़्ते के सनसनीखेज लेख।

मरना ही है तो खा कर ही मरूँगा - पुनर्जन्म में विश्वास नहीं है।

स्लमडॉग मिलयनेयर - कुछ खास नहीं है।

किसी शायर की ग़ज़ल - सुनिए अगर आप हेमा मालिनी के पंखे हैं तो।

शाहरुख को अपने से लंबी लड़कियाँ पसंद हैं - तो हम क्या करें?

गाँव के नुक्कड़ के रेडियो का वीडियो - इस बार आवाज़ समेत।

स्टार स्क्रीन अवार्ड - हृतिक रोशन और प्रियंका चौपड़ा को।

अभय देओल के परिवार के बारे में ज़रूरी जानकारी - बोर्ड के इम्तिहान में आएगी, याद कर लो।

चाँदनी चौक टु चाइना - समझ नहीं आया फ़िल्म अच्छी है कि बुरी।

इटारसी से सिकंदराबाद - यायावरी। ये जवानी फिर कहाँ?

एक और स्लमडॉग समीक्षक - भैया फ़िल्म निकली नहीं समीक्षा पहले तैयार है।

कॉमिक्स के जुनूनी - पर ट्रेन तो नहीं छूटी न, अच्छी बात है। जय हो सुपर कमांडो ध्रुव की।

बस बहुत हुआ, आपको पता है न ज़्यादा मेहनत करने से क्या होता है?

Post Comment

Post Comment

8 टिप्‍पणियां:


  1. आया हूँ, तो टिप्पणी देकर ही जाऊँगा ।
    क्योंकि बहुत सारे पठनीय लिंक देख कर जियरा धड़क धड़क जा रहा है ।:)

    जवाब देंहटाएं
  2. जय हो.. जय हो.. सुपर कमांडो ध्रुव कि जय हो..

    जवाब देंहटाएं
  3. सही निपटाया।
    समय कम हो
    तो भी काम
    तो करना है।

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छी लाइनें और अच्छे लिंक .
    छोटी है ,मगर सभी छुट्टी मना रहे हैं

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी ट्रेन तो छूटी ही जा रही थी शायद। दितवार को भी इतनी जल्दी?

    जवाब देंहटाएं
  6. kal or aaj ke charchaa ek saath mujh nishachar ne abhi dekhee shukriya behatreen post ke lie

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative