सोमवार, जनवरी 26, 2009

आज तो दनादन बधाइयों का दिन है जी

राष्ट्रीय ध्वज
आज तो दनादन बधाइयों का दिन है जी।

सबसे पहले तो देखिये कि सबसे पहले तो पता चला , अरे पता क्या चला सारे देश को उनसठ साल पहले से पता है कि हमारे देश का संविधान आजै के लिये लागू हुआ। सो सबको गणतंत्र दिवस की बधाई। देश भर में झण्डा फ़हराया गया। अच्छा आपको तो पता ही होगा कि देश में पिछले दिनों तमाम लोगों की खिंचाई हुई राष्ट्रध्वज को लेकर। किसी ने इसे गलत फ़हरा दिया किसी ने गलत तरीके से लपेट लिया।

आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय ध्वज आई.एस. स्पेशीफ़िकेशन के अनुसार बनाया जाता है। ब्यूरो आफ़ इंडियन स्टैन्डर्ड का सबसे सबसे पहला आई.एस.स्पेशीफ़िकेशन जो बना था वह राष्ट्रीय ध्वज का ही था।
सनत

दूसरे हमारे चर्चाकार आज के ही दिन अपनी खुशियों का इंतजाम किये। विवेक के यहां सनत का जन्मदिन है। अब एक सनत जयसूर्या के बारे में आप जानते ही हैं। भाईसाहब ऐसन धुंआधार खेलते हैं कि अच्छे-अच्छन का धुंआ निकल जाता है। वैसाइच पराक्रम सनत बबुआ अपने जीवन में दिखायेंगे ऐसा विश्वास है। बालक को आशीर्वाद। आशा है बालक लिखा-पढ़ी में भी अपने पिता के कान काटता हुआ उनकी नाक ऊंची करे।

अब बधाई जुगल-जोड़ी शिवकुमार मिश्र और पामेला मिश्र को। आज के ही दिन उनकी शादी का सालगिर गया था सो आज के ही दिन सालगिरह मनाते हैं। कोई कह सकता है दोनों की साजिश रही होगी ताकि हर्र लगे न फ़िटकरी वाले अंदाज में पूरे देश के अपनी शादी की वर्षगांठ मना सकें। उनकी शादी के चौदह साल पूरे हो गये और आज तक तस्वीरों में अलग-अलग हैं। वैसे इस बारे में ज्ञानजी ने जो पोस्ट करी ,फ़ोटॊ सटाई उसके लिये तो वे बधाई के पात्र हैं लेकिन वे एक और बात के लिये बधाई के पात्र हैं। उनकी इस पोस्ट से पर उपदेश कुशल बहुतेरे वाला मुहावरा एक बार फ़िर अपना जलवा दिखा गया।

पामेला मिश्रा
शिवकुमार मिश्र

अब आप पूछेंगे कि वो कैसे ? तो हम कहेंगे कि वो ऐसे कि आज ही सुबह ज्ञानजी ने लेख पोस्ट किया-अपनी तीव्र भावनायें कैसे व्यक्त करें? में ज्ञानजी कहते भये:
तीव्र भावनायें व्यक्त करने में आनन-फानन में पोस्ट लिखना, उसे एडिट न करना और पब्लिश बटन दबाने की जल्दी दिखाना – यह निहित होता है।


इसी पोस्ट में उपदेशामृत का पान कराते हुये उन्होंने लिक्खा:
अपनी तीव्र भावनायें व्यक्त करने के लिये लिखी पोस्टों पर पब्लिश बटन दबाने के पहले पर्याप्त पुनर्विचार जरूरी है। कई बार ऐसा होगा कि आप पोस्ट डिलीट कर देंगे। कई बार उसका ऐसा रूपान्तरण होगा कि वह मूल ड्राफ्ट से कहीं अलग होगी। पर इससे सम्प्रेषण का आपका मूल अधिकार हनन नहीं होगा। अन्तर बस यही होगा कि आप और जिम्मेदार ब्लॉगर बन कर उभरेंगे।


लेकिन ज्ञानजी ने मिसिर दम्पति को अलग-अलग फोटो में सटा के पब्लिश का बटन दिया। किता तो अच्छा होता कि ज्ञानजी मिसिर युगल की हम बने तुम बने एक-दूजे के लिये टाइप फोटॊ लेकर सटाते तो कित्ता तो क्यूट लगते दोनों। अभी आप देखिये कि शिवबाबू कैसे तो सहमें से दूर खड़े दिख रहे हैं। ध्यान से देखिये तो ऐसा भी लगता है जैसे शिवकुमार मिश्र अपने फ़ोटॊ फ़्रेम से निकलकर अपने परिचय के नीचे सीना फ़ुलाकर खड़े हो गये हैं। एक सहमा-सहमा सा पति एक बहादुर ब्लागर होता है का मुजाहिरा टाइप करते हुये। भाई हमें तो पसंद न आयी ज्ञानजी के अदा। चौदह साल के शादी शुदा दम्पति के फ़ोटॊ शादी के दिन अलग-अलग दिखाना अच्छी बात नहीं है।


तीसरी बधाई कविताजी को। कल उनकी पुस्तक समाज-भाषाविज्ञान रंग-शब्दावली : निराला-काव्य का लोकार्पण होगा। हिंदी शोध में अपनी तरह का यह अनूठा काम है। इस अध्ययन पर कविताजी को स्वर्णपदक मिला था। यह पुस्तक हिन्दुस्तानी एकेडेमी, इलाहाबाद द्वारा प्रकाशित की जा रही है। लोकार्पण कार्यक्रम हिन्दुस्तानी एकेडेमी, इलाहाबाद सभागार में दिनांक २७.०१.२००९ दिन मंगलवार को अपराह्न ४:०० बजे होगा।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री उच्च शिक्षा डा० राकेश धर त्रिपाठी जी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रेमशंकर गुप्त जी करेंगे।

इलाहाबाद के समस्त ब्लागर बंधुओं से गुजारिश है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम का आंखों देखा हाल बयान करें।

इसके अलावा आज इमरोज का भी जन्मदिन हैं। आप मनविन्दर जी की पोस्ट पर उनके जन्मदिन की बधाईयां दे सकते हैं।

रणथम्भोर का किला


अब इत्ती सारी बधाईयां देने के बाद ताऊ को बधाई न दें तो अच्छा नहीं लगता। है न! ताऊ इसलिये काबिले तारीफ़ हैं कि आज उन्होंने अपनी पत्रिका का साप्ताहिक अंक निकाला। इस छ्ठवें अंक में ताऊ ने पिछली सभी टिप्पणियों को भी दिखाया है। एकदम राजाबेटा ब्लागर की तरह नियमित लेखन करके ताऊ लोगों के पसंदीदा ब्लागर बन गये हैं। लोग उनके खूंटे पर आते हैं, मजा पाते हैं फ़िर आते हैं। उनकी पहेलियां लोगों का ज्ञानवर्धन करने का प्रयास करती हैं और उनको पेश करने का अंदाज ताऊ का ऐसा है कि लोग बार-बार आते हैं उनके ब्लाग पर।

आज ताऊ ने ब्लाग पर टिप्पणियां तिरंगे रंग में रंगी हैं। उनका ब्लाग घणा खूबसूरत लग रहा है। उनके बारे में समीरलाल ने हमारा कमेंट चुरा के लिख मारा है।

ताऊ

ये जो कार्य आप कर रहे हैं और जिस तरह का समर्थन इस कार्य का बढ़ता जा रहा है, यह चिट्ठाकारी के इतिहास का एक स्वर्णिम पहल के रुप में हमेशा दर्ज रहेगा.

ऐतिहासिक धरोहरों से अन्तरजाल के माध्यम से खेल खेल में रुबरु कराने, उनके विषय में उम्दा जानकारी उपलब्ध कराने का इस बेहतर शायद ही कोई तरीका हो.

आप साधुवाद के पात्र हैं और मेरी बधाई एवं शुभकामनायें सदैव आपके साथ है.

आपसे बातचीत होना और आपके मन में अपने प्रति स्नेह देखना, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. बनाए रखिये.

अब आपको, ताई को और सैम एवं बीनू फिरंगी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.



और अंत में

आज सुबह गणतंत्र दिवस मनाने निकले तो ऐसा निकले कि अभी तक मनाते ही रहे। अब लौटे तो देखा कि इत्ती मंगलघटनायें हो गयीं।

अब इत्ती देर हो गयी और बात क्या बढायें। आप भी आराम करो। हमें भी सब जगह बधाई देनी है जी। ब्लागर व्यवहार निभाना है। :)

पुनश्च: जब पोस्ट कर चुके तो पता चला कि २६ जनवरी के ही दिन ताऊ के बच्चे का भी जन्मदिन पड़ता है। सो ताऊ को भी बधाई उसके बच्चे को आशीर्वाद। ताऊ के लिये जुर्माना ब्लागर पब्लिक तय करे कि वे यहां आये और फ़िर भी बताया नहीं। वो तो कहो कि हम दुबारा ताऊ के ब्लाग पर गये वहां अल्पना वर्माजी के कमेंट से पता कि ताऊ ने विवेक के ब्लाग पर कमेंट करके बताया है कि उनके बच्चे का जनमदिन है। बहरहाल अब फ़िर से बधाई!

Post Comment

Post Comment

17 टिप्‍पणियां:


  1. युगल जोड़ी को बधाईयाँ, जी !
    पर, चित्र से तो यही परिलक्षित हो रहा है..
    कि शिवभाई जैसा अनुगामी कोई नहीं.. है कि नहीं ?
    पामेला भ उजी सतर्क कमांडर की तरह कमान संभाले हैं !
    कहीं बड़े भईय्या ने यह फोटू छाँट-फटक कर तो नहीं दी है ?
    लो भाई, आज एक स्माईली की तो होबै करती है :)

    जवाब देंहटाएं
  2. आज तो पोल खोल चर्चा होगई जी !

    जब शास्त्रों में लिखा है कि पर उपदेश कुशल बहुतेरे तो यह सत्य ही लिखा होगा !

    तो क्या हुआ ? गलती इंसान से ही होती है !

    यानी जो गलती न करे वह इंसान नहीं !

    ऐसा मैनें कब कहा ?

    मतलब तो आपका यही था .

    नहीं मेरा यह मतलब हरगिज़ नहीं था !

    तो कोई तो मतलब होगा ?

    नहीं मेरा कोई मतलब नहीं था !

    अच्छा बेमतलब ही :)

    जवाब देंहटाएं
  3. डॉक्टर साहेब अभी फँस न जाएं ! इनका सीधा सीधा मतलब यही लगता है जैसे नारी का अनुगामी होना कोई बहुत बुरी बात हो :)

    अभी ब्लॉग पुलिस आती ही होगी !

    वैसे यह पहेली बने कि इन्होंने अलग अलग फोटू क्यों खिंचाया , उससे पहले ही हम पहेली का जबाब देकर इनाम ले लेते हैं , दरअसल गुरुमाता गुरुजी की अनुगामी हैं इसलिए फोटू भी खिंचाया तो उसी जगह जहाँ गुरुजी ने खिंचाया , दीवार पर लटके नमूने से इसकी पुष्टि होती है .

    वैसे गुरु कुछ अपने बायीं ओर झुके लगते हैं , जाने क्यों :)

    जवाब देंहटाएं
  4. "एक सहमा-सहमा सा पति एक बहादुर ब्लागर होता है..."

    और घर में बहादुर पति भी एक सहमा-सहमा ब्लॉगर बन जाता है.......:-)

    किताब के विमोचन के अवसर पर कविता जी को एक बार फिर से बधाई. इमरोज को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. सनत को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. सनत जो भी करे, उसमें सफल हो, यही कामना है.

    जवाब देंहटाएं
  5. तीसरी बधाई कविताजी को। कल उनकी पुस्तक समाज-भाषाविज्ञान रंग-शब्दावली : निराला-काव्य का लोकार्पण होगा।
    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
    गणतँत्र दिवस की शुभेच्छाएँ और सभी को हमारी बहुत बहुत बधाईयाँ हिन्दी ब्लोग जगत इसी भाँति बधाएयोँ से गुँजायमान रहे
    कविता जी को हार्दिक बधाई - ताऊजी को भी -

    जवाब देंहटाएं
  6. सनत के जन्म दिन की हार्दिक बधाईयां जी.

    मिसेज & मि. मिश्राजी को शादी की वर्षगांठ की घणी शुभकामनाएं.

    माननिया कविता जी को भी घणी बधाई और शुभकामनाएं.

    और पूरे ब्लागजगत को गणतन्त्र दिवस की घणी रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  7. लेलो जी, हम बधाइयों का ट्रेनलोड ले कर आये हैं!

    जवाब देंहटाएं
  8. यहॉं आकर यह अफसोस नहीं रहता कि‍ कि‍सी का ब्‍लॉग नहीं पढ़ा:) आभार।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत अच्छे, गणतंत्र दिवस पर बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  10. बेहतरीन चर्चा...कम मौके लगते हैं जब आपकी टिप्पणी चुरा पाऊँ..यह अद्भुत क्षण बार बार आये, यही मेरी आशा है. :) आप भी तो यही चाहते होगे मेरे लिए स्नेहवश. :)

    जवाब देंहटाएं
  11. मेरी ओर से भी बहुत-बहुत बधाइयां।
    ब्‍लागर के कार्यक्रम में ब्‍लागरों ने अधिकाधिक संख्‍या में पहुंचना ही है-यह जरूर याद रखें और चिन्‍ता से पहुंचिएगा।

    जवाब देंहटाएं
  12. वैसे यह पहेली बने कि इन्होंने अलग अलग फोटू क्यों खिंचाया -विवेक सिंह।
    आखिर परिवारनियोजन भी कोई चीज़ है कि नै!:)
    कविताजी को उनके पुस्तक-लोकार्पण पर बधाई।
    सनत बाबू को जन्मदिवस की ढेर सारी बधाइयां।
    गणतंत्र दिवस की सभी बंधुओं को शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  13. आप को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं !!
    सभी को बहुत बहुत बधाई, बेटा सनत को बहुत बहुत बधाई जन्म दिन की पढ लिख कर अपने खानदन का नाम रोशन करे.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  14. बधाई हो बधाई! हिन्दुस्तानी एकेडेमी में हम हाजिर रहेंगे जी...।

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत बहुत बधाईयाँ मास्टर सनत कुमार को और ताऊ जी के बेटे को भी.[ताई ने क्या मिठाई बनाई.???]
    मिश्र दंपत्ति को भी ढेर सारी बधाईयाँ..१४ साल पूरे करने हेतु..


    [अनूप जी..माना की तस्वीर में श्री और श्रीमती मिश्र जी अलग अलग दिख रहे हैं आप ने कोशिश की एक साथ तस्वीर दिखाने की लेकिन -दायें में मिश्र जी नहीं होने चाहिये थे??या यह जान बूझ कर किया गया है??
    ..वैसे ऐसे भी बहुत अच्छे लग रहे हैं.शुभकामनायें एक बार फिर से..]

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative