मंगलवार, जनवरी 27, 2009

बधाई, बधाई और बधाई !

नमस्कार !मंगल-चर्चा में आपका हार्दिक स्वागत है .
कल ब्लॉग जगत में बाढ आगई ! सब कुछ बह गया ! यह बाढ थी गणतंत्र दिवस की बधाइयों की . कल के दिन जिसने गणतंत्र दिवस से कुछ हटकर पोस्ट लिख दी वह मारा गया . बेचारे की मेहनत बरबाद हो गई . आलम यह था कि हमने बेटे के जन्मदिवस की पोस्ट लिखी उस पर भी कुछ टिप्पणियाँ यूँ थीं ,
" अच्छी पोस्ट और गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई , आपको एवं आपके
परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं एवं बधाई.,गणतंत्र दिवस की हार्दिक
शुभकामनाएँ . "
यही हाल सभी जगह था ज्ञान दत्त जी जैसे कुछ संयमी ही अपने पर संयम रख पारहे थे . और पोस्ट पढ रहे थे .
लिखने वालों में जो अनुभवी लोग हैं उन्होंने या तो कुछ लिखा ही नहीं या टिप्पणियों के अनुरूप ही लिखा जिससे पोस्ट और टिप्पणियों का मिस-मैच न हो . इसीलिए कल गणतंत्र दिवस से सम्बन्धित लेखों का ताँता लगा रहा .यह तो मैच फिक्सिंग हुई ना ! इन सबकी एक लिस्ट बनाकर इतिहास में दर्ज़ कर देते हैं पढेंगे तो आप खैर क्या ! आप तो पहले ही ऐसे स्वाद से गर्दन तक भर गए होंगे . बधाई !
  1. सलाम गणतंत्र
  2. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
  3. यौमे-जम्हूरियत [गणतंत्र-दिवस]
  4. गणतंत्र दिवस पर सभी भारतीयों को बधाई।
  5. अधूरा है गणतंत्र हमारा
  6. गणतंत्र दिवस की सभी भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
  7. गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं
  8. चुनाव प्रणाली बदलेगी तब बचेगा गणतंत्र
  9. गणतंत्र दिवस पर शर्मिंदगी......... (लाल-एन-बवाल)
  10. गणतंत्र दिवस की मनोरम झाँकियों के साथ आप सभी को शुभकामनाएं
  11. दिल्‍ली की झांकी : गणतंत्र दिवस परेड से बाहर : पढ़ें जीवंत प्रसारण - अविनाश वाचस्‍पति
  12. !! गणतंत्र दिवस चिरायु हो !!
  13. गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ गीत
  14. गणतंत्र दिवस के वालपेपर्स
  15. लोकतंत्र
  16. संसद पर हमला [ गणतंत्र दिवस पर विशेष प्रस्तुति] - साहित्य शिल्पी द्वारा आयोजित प्रेरणा उत्सव में कार्टून प्रदर्शनी। [नीरज गुप्ता के कार्टून]
  17. लहराता रहे हमारा तिरंगा झंडा प्यारा
  18. आज १५ बार सर उठा कर गर्व से सुनें-गुनें - राष्ट्रीय गान
  19. २६ जनवरीः जूते चमकाने का दिन( कथामाला-१)
  20. भारत के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को अनेकानेक हार्दिक शुभकामनाएँ ।
  21. गणतंत्रदिवस 09
  22. पहली बार बिना पीएम के मनाया गया गणतंत्र दिवस
  23. गणतंत्र दिवस पर कुछ पुष्प
  24. गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाएं
  25. ऐ मेरे वतन के लोगो
  26. कैसा गण और कैसा तंत्र?
  27. भारतीय गणतंत्र का ६० वें वर्ष में प्रवेश , मुबारक हो मेरे देश !
  28. एक दिन का गणतंत्र
  29. हिंदी और हिंदुस्तान का सिर मत झुकाओ !!!!
  30. २६,जनवरी - गणतंत्र दिवस पर विशेष - 'प्रणाम'
  31. हार्दिक बधाईयां
  32. भविष्य के सम्मान
  33. गणतंत्र : घूंघट से निकले एक चेहरे के बहाने
  34. जिस दिन हमारा सर गर्व से ऊंचा होना चाहिये था की एक महिला राष्ट्रपति सलामी ले रही हैं उस दिन हम शर्म से आँखे नीची किये सोच रहे हैं की धर्म को बचाया जा
  35. आज गणतंत्र दिवस
  36. गणतंत्र की जय हो .


कहीं ऐसा तो नहीं कि हम देशभक्ति का पाखण्ड कर रहे हैं . जो भी अब स्थितियाँ तेजी से सामान्य होती जा रही हैं . गणतंत्र दिवस की बाढ उतर गई है . कल ज्ञान जी ने जो संयम की बात की तो नीरज जी ने कविता लिख डाली " पहले मन में तोल मियां फ़िर दिल की तू बोल मियां " . बधाई!

धीरू जी की मानें तो हिन्दुस्तान प्रयाग के माघ मेले में सिमट गया . अब उसी अनुपात में स्वयं के सिमटने की कल्पना करिए . कैसा लगा ? बधाई !

जब सब लोग बधाइयों के मोह में फँसे थे तो हिमांशु मास्साब सोच रहे थे कि कैसे मुक्ति हो ? बस वही हाल हुआ धुआँधार बधाइयाँ मिल गईं .

रतन सिंह शेखावत जी ने पूरे पन्द्रह दिन ब्लॉगिंग से दूर रहकर नया विश्वरिकॉर्ड कायम किया है . बधाई ! प्रशांत ने ने सुसुप्तावस्था में ब्लॉग पर टिप्पणी करने का कारनामा कर दिखाया है ! उन्हें भी बधाई ! ताऊ जी ने ताऊगीरी छोडकर कविगीरी करने का मन बना लिया है . उन्हें भी बधाई !

दोपहर होने को है . आज इतने से ही काम चलाइए . बधाई !

चलते-चलते :
पर उपदेश कुशल बहुतेरे , आस पास रहते हैं मेरे ।
जो जी चाहे लिख देते हैं, हमसे संयम को कहते हैं ।
जल्दी बुरा मान जाते हैं, हमें धैर्य पर सिखलाते हैं ।
स्लोब्लॉगिंग नारा देते , अपनी पोस्ट रोज लिख लेते ।
अच्छा अब आज्ञा चाहेंगे, अगले मंगल फिर आयेंगे ॥

Post Comment

Post Comment

16 टिप्‍पणियां:

  1. चलते चलते बहुत पसंद आया विवेक जी ! शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  2. चलते चलते बहुत बढ़िया ..बढ़िया गणतंत्रीय चर्चा है

    जवाब देंहटाएं
  3. पर उपदेश कुशल बहुतेरे , आस पास रहते हैं मेरे ।
    जो जी चाहे लिख देते हैं, हमसे संयम को कहते हैं ।
    जल्दी बुरा मान जाते हैं, हमें धैर्य पर सिखलाते हैं ।
    स्लोब्लॉगिंग नारा देते , अपनी पोस्ट रोज लिख लेते ।
    अच्छा अब आज्ञा चाहेंगे, अगले मंगल फिर आयेंगे

    " हा हा हा हा हा हा हा अच्छा उपदेश दे गये आप जाते जाते...."

    Regards

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या कहे तुम्हे भी गणतंत्र की मुबारकबाद दे दे......जैसे कल मिश्रा जी को किसी ने दे दी थी...

    जवाब देंहटाएं
  5. क्या करे अब ?तुम्हे भी गणतंत्र दिवस की मुबारक बाद दे दे जैसे मिश्रा जी कल के दिन किसी ने दे दी थी.......

    जवाब देंहटाएं

  6. जय हो... जय हो,
    बेबाक चर्चाकार की जय हो..
    पाखंड देव हमारी रक्षा करें !
    पाखंड पाखंड जित देखूँ..तित पाखंड !
    पाखंड महिमा अपरम्पार है, बंधु..महिमा अपरम्पार रे !

    जवाब देंहटाएं
  7. प्रिय विवेक, एक विषयाधारित चर्चा के लिये आभार. गणतंत्र दिवस के कुछ आलेख देख लिये थे, अब इस चर्चा के कारण कुछ और भी देख लिये.

    लिखते रहें !!

    सस्नेह -- शास्त्री

    जवाब देंहटाएं
  8. चलते चलते की पाँच पंक्तियों की आपको भी बधाई। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  9. चलते २ घणा जोरदार रहा और आजकी ये चर्चा भी जिप चर्चा रही.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  10. बढ़िया चर्चा. जारी रहो-अगले मंगलवार को दर्शन करेंगे फिर से. चलते चलते वाला शंखनाद सुन लिया.

    जवाब देंहटाएं
  11. Guntantra divas per bahute post likhi gayi thi, vande matram humne bhi gaya tha lekin...

    Chalte chalte jabardast likha hai, ise har mangal ka regular feature bana lijye

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह वाह मंगल चर्चा . बधाई बधाई बधाई
    चलते-चलते- जय हो जय हो.

    जवाब देंहटाएं
  13. जय हो विवेक भैया सही चर्चा
    बधाई बधाई बधाई बधाई

    जवाब देंहटाएं
  14. विवेक जी
    अभिवंदन,
    आपने गणतंत्र पर आधारित चर्चा को नया आयाम दिया है.
    एक ही जगह हमने गणतंत्र की सतरंगी छवि देख ली.
    बधाई .
    - विजय

    जवाब देंहटाएं

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative