मंगलवार, दिसंबर 05, 2006

मध्यान्हचर्चा दिनांक : 05-12-2006

संजय ने कक्ष में कदम रखा तब धृतराष्ट्र कोफी की चुसकीयाँ ले रहे थे. संजय को देखा तो सम्भल कर कुर्सी पर बैठ गए तथा आज चिट्ठा-दंगल में कौन-कौन अपने की-बोर्ड टकटका रहा है, जानने की उत्सुकता व्यक्त की.
धृतराष्ट्र : आज तो काफी घमासान मचा हुआ है!
संजय : हाँ, महाराज आज तो जम कर चिट्ठे लिखे गए हैं, मैदान भरा पड़ा है. मैं नजरे दौड़ाता हूँ.
अरे यह क्या? इतनी भीड़में एक अकेला संतरा क्या कर रहा है? शायद मिश्राजी से बिछड़ गया है.
इधर तरूण भी भटक गए हैं, चारों और लगी आग को देख कर वे भी कुछ न कुछ जलाने की फिराक में घूम रहे हैं.
इन सब के बीच पंकजभाई निश्चिंत लग रहे है, उन्हे लगता है की वे मोदी की छत्रछाया में सुरक्षित, पर संजयभाई को समझ में नहीं आ रहा की किस राह जाएं.
संजय सिन्हाजी की गाड़ी को किसीने ठोक दिया तो, अब वे सबसे पुछते घूम रहे हैं कि क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है?
धृतराष्ट्र : इन भटकते लोगो के बीच यह जगह-जगह भीड़ क्यों जमा है? नोकरी के आवेदन स्वीकृत हो रहे हैं क्या?
संजय : नहीं महाराज यहाँ तो मामला ही उलटा है. इस तरफ राजेशजी के अनुसार फॉर्ड कम्पनी अपने कर्मचारीयों को नोकरी से निकालने का काउंटर लगा कर बैठी है.
और दुसरी तरफ श्रीशजी अपनी ई-पाठशाला खोल कर सबको नए-नए शब्द पढ़ा रहे हैं इसलिए भीड़ तो होनी ही थी.
सुखसागर में हिन्दू धर्म-ग्रंथो के बारे में बताया जा रहा हैं, अतः कुछ लोग अपना समान्यज्ञान बढ़ाने के लिए यहाँ पर जमा हुए हैं.
धृतराष्ट्र : कहीं कवियों की गोष्टी भी जमी है, या नहीं?
संजय : खुब जमी है महाराज. यहाँ भी लोग जमा हो कर वाह..वाह.. कर रहें हैं. उडनतश्तरी में बैठ समीरलालजी जब नीचे किसी को तलाशते हुए देखते हैं तब कोहरे के कारण उन्हे लगता है कि धुआँ-धुआँ सा इक चहरा है.
वहीं राजीव रंजनजी को अकेलेपन से अस्तित्त्व ही टूटता-सा लग रहा है.
इधर शैलेशजी श्रृंगाररस में डूबे अपने हृदय की रागेश्वरी के शांत प्रहरी बने हुए हैं तो बेजीजी निन्द्राभाव में कविता कर रहीं हैं. वहीं दीपाजी के नयन भर आये हैं.
धृतराष्ट्र : ये कवि बड़े सवेंदनशील होते हैं, संजय.
संजय : संवेदनाओं के स्वर ही तो कविता है महाराज.
धृतराष्ट्र कोफी के अंतिम घूँट ले रहे थे.
संजय : महाराज देसी टूंज़ में आदम-हव्वा को इस बात की प्रसन्नता है की वे क्रिकेट टीम में नहीं हैं.
धृतराष्ट्र : नहीं तो?
संजय : नहीं तो उन्हे शहर छोड़ना पड़ जाता.
और महाराज काम की जुगाड़े लाएं हैं जितुभाई. आप इनका आनन्द लें और मैं होता हूँ लोग-आउट.

Post Comment

Post Comment

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative