गुरुवार, दिसंबर 21, 2006

मध्यान्हचर्चा दिनांक: 21-12-2006

संजय ने कक्ष में कदम रखा तब धृतराष्ट्र पेपरवेट से खेलते हुए काफी की चुस्कियाँ ले रहे थे. संजय को मुस्कान चिपकाए तथा सभी को नमस्ते-नमस्ते करते देख धृतराष्ट्र ने घूरा तो संजय ने मुस्कान को और चौड़ा कर लिया.
संजय : महाराज चुनाव के माहौल का असर है, अनुपजी ने बताया ही हैं की इंडीब्लोगीज़ तथा तरकश पर चुनाव हो रहे हैं.
धृतराष्ट्र : पर तुम क्यों उम्मीदवारों की तरह दुआ सलाम करते फिर रहे हो? और कल कहाँ थे?
संजय तब तक लैपटोप की स्क्रीन में खो गए थे.
संजय : महाराज, चुनावी टंटो में फस गया था. और यह देखिये पहला घोषणापत्र भी आ गया है, ई-पंडितजी का.
इधर शत शत नमन करते हुए गिरिराजजी चुनावी माहौल पर चिट्ठाकारों की मौज ले रहे है. कृपया अन्यथा न ले.
धृतराष्ट्र : अब यहाँ से बाहर भी निकलो.
संजय : (झेंपते हुए) महाराज शुएब खुदा का वास्ता दे कर सागरजी को हँसाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं ओशो के हँसते हुए धर्म के लतिफे सुना कर हँसा रहे हैं मटरगशती करते प्रभातजी.
धृतराष्ट्र : सभी मटरगशती कर रहें हैं या कोई अनुशासन भी है?
संजय : स्नेह और अनुशासन दोनो है, बापू की गोद में. देखें अफ्लातूनजी के शैशव के संस्मरण.
वहीं सृजन शिल्पी के साथ पाँच वर्ष बाद के भारत को देखते हुए वैकल्पिक दिशा में सोचें.
या फिर नितिन बागलाजी के साथ बैठ कर अवलोकन करे साल 2006 का तथा प्रतिक्षा करें की नए साल में पायरेटेड किताबे नहीं खरिदेंगे.
कहीं आपका यह साल बिहारी बाबू की तरह पहेलियों में तो बीता नहीं जा रहा है?.
धृतराष्ट्र : अभी हमने अवलोकन नहीं किया, करेंगे तो बता भी देंगे.
संजय : क्षमा करें महाराज, घूम कर उसी विषय पर लौटना पड़ रहा है. चुनाव सम्बन्धी जरूरी सुचना जोगलिखी पर लिखी गई है, तथा तरकश पर पुरस्कारों की सूची रखी गई है. इसलिए बताना जरूरी हो गया था.
धृतराष्ट्र : ठीक है.
धृतराष्ट्र ने कोफी का अंतिम घँट भरा.
संजय : महाराज मैं जहाँ तक देख पा रहा था आपको हाल सुना दिया, अब आप जुगाड़ी लिंको का आनन्द लें और मैं होता हूँ लोग-आउट.

Post Comment

Post Comment

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चिट्ठा चर्चा हिन्दी चिट्ठामंडल का अपना मंच है। कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय इसका मान रखें। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

नोट- चर्चा में अक्सर स्पैम टिप्पणियों की अधिकता से मोडरेशन लगाया जा सकता है और टिपण्णी प्रकशित होने में विलम्ब भी हो सकता है।

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Google Analytics Alternative