संजय : महाराज आँखे थक गई है, ज्यादा दूर तक नहीं देख पाऊँगा, पर चर्चा सुनी न रहे इसलिए थोड़ा भ्रमण कर लेता हूँ.
धृतराष्ट्र : ठीक, मुझे भी बिना चर्चा सुने कोफी में आनन्द नहीं आता.
संजय : महाराज चुनावों को लेकर नए ब्लोगर उत्साहित है. घोषणापत्र जारी किये जा रहे हैं. जहाँ पंकजजी, समीरलालजी तथा श्रीशजी ने अपने घोषणापत्र जारी किये थे, सागरचन्दजी , उन्मुक्तजी तथा शुएब ने भी अपना घोषणापत्र जारी किया है. चुनावों को लेकर कोई संशय हो तो इसे दूर करने के लिए यहाँ जा सकते हैं. लगे हाथ महाशक्ति ने भी चिट्ठाजगत में अपनी वापसी की घोषणा कर दी है.
धृतराष्ट्र : लागी छूटे ना....
संजय : सही कहा आपने. भोजपुरी के गीत ले कर आएं हैं शशीसिंह तथा कहावते लाएं हैं प्रभाकरजी.
धृतराष्ट्र : कवियों का क्या हाल है?
संजय : महाराज एक कि खबर तो है की वे उड़नतश्तरी पर सवार हो सैर पर चले गए हैं बाकि रंजूजी कुछ उदास-सी है. बिते हुए पल में आखिर कब तक उनका अहसास पाती रहें.
रविजी इंटरनेट के फ़िशिंग हमलों से सचेत कर रहें है, तो हिन्दू जागरण देश पर हो रहे सांस्कृतिक हमलो को चुनौती दे रहे है.
महाराज आज इतना ही अब अनुमति दे, मैं होता हूँ लोग-आउट. अगली चर्चा विस्तार से होगी. छूट गए चिट्ठो के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ.
संजै भाई, कड़ै चले ग्ये। चिट्ठाचर्चा पढ्ढे बिना इब जी को नी लगदा। :)
जवाब देंहटाएं